दोस्तो भारत में समय अनुसार सब कुछ बदल रहा है यानी की आज से कुछ समय पहले की बात करें तो एक जगह से दूसरे जगह की सफर करने के लिए आपको bus का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही है क्योंकि अब सब कुछ बदल गया है आज इस बदलती दुनिया मे किसी भी व्यक्ति को सफर करने के लिए बस या रिक्शा की इंतजार करने की आवश्यकता नही।
क्योंकि वो समय बिट गई जब लोग यात्रा करने के लिए हजारों के तादाद में गाड़ी का इंतजार किया करते थे अब यात्रा करने के लिए बहोत कुछ सुबिधा हो गई है जिससे लोग घर बैठे – बैठे गाड़ी (car) बुकिंग करके अपने घर पर बुला रहे है अगर आप भी किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिससे गाड़ी बुक कर सके तो आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज हम बात करने वाले है।
Best Gadi बुक करने वाला Apps के बारे में जिससे आप बहोत आसानी से किसी भी गाड़ी को online बुक कर सकते है कई सारे शहर है जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि इस तरह का अन्य सहर है जहां आप अपनी मोबाइल फ़ोन की मदद से गाड़ी बुक कर सकते है अब तो भारत में टैक्सी लाखो की तादाद में उपलब्ध है जो किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने में परेशानी नही हो और आपको बड़ी छोटी जिस तरह की कार की आवश्यक हो उसे बुक कर सकते है।
Car Booking Karne Wala Apps(कार बुकिंग करने वाला एप्प्स)
दोस्तो कई सारी सहर में गाड़ी बुकिंग की जाती जबकि किसी भी गाड़ी को बुकिंग करने के लिए आपको किसी न किसी app की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि गाड़ी हम एंड्राइड app से ही बुक कर सकते है इसीलिए आइए जानते है कुछ Best ऐप के बारे में जिसकी मदद से आप बहोत आसानी से गाड़ी बुक कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े –
7 Best YouTube पर Live Stream करने वाला Apps Download करें
7 Best Video को Slow Motion करने वाला Apps Download करें
Free में Best Online Movie देखने वाला Apps Download करें
Best 10+ Live News देखने और पढ़ने वाला Apps Download करें
1. Uber – Request a Ride
Uber एक ऐसा app है जिसे आज दुनिया भर में करोड़ो लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है इससे किसी भी गाड़ी को बुक करने पर कम से कम समय मे आपकी सहायता के लिए भेजता है और यह बिल्कुल फ्री ऐप है अगर आप अकेले है कही सफर करना चाहते है।
तो इससे आप bike मंगा कर कम पैसा में सफर कर सकते है साथ ही आपको छोटा बड़ा जिस तरह का गाड़ी चाहिए सभी आपको यहां मौजूद मिलेगी अगर आप इस app को इस्तेमाल करना चाहते है तो हमे Step By Step Follow करें ताकि आप जान सके इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करें।
Uber App से गाड़ी कैसे बुक करें?
Step1. अगर आप गाड़ी बुक करना चाहते है तो सबसे पहले नीचे दिए गए link को click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड करें।
Step2. जब आप इस app को डाउनलोड करके open करेंगे तो नीचे Get Started का option मिलेगा उसपर click करें।
Step3. click करते ही जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको login करने के लिए कई सारे option मिलेगी अगर आप Facebook, Google, Apple या फिर मोबाइल Number जिससे login करना चाहते है उससे कर सकते है तो आइए मोबाइल नंबर से login करते है तो आप नंबर डाल कर Continue पर Click करें।
Step4. जब आप Click करेंगे तो उसके बाद कुछ second में OTP आएगी अगर OTP आकर खुद से login हो जाए तो ठीक है नही तो आपके पास Message के द्वारा ओटीपी आएगी तो उसे डाल कर login कर दीजिए।
Step5. अब आपको अपना नाम डालने का option आएगा तो नाम डाल कर Next कर देना है फिर आप इसकी Homepage पर आजाएँगे जहां कुछ इस तरह से देखने को मिलेगी अब आप यहां से गाड़ी (Car) बुक कर सकते है।
App Name | Uber – Request a Ride |
Size | 78 Mb |
Download | 500 Million+ |
Rating | 4.4* |
2. Ola, Safe and affordable rides – Gadi बुक करने वाला Apps
Ola बहोत शानदार ऐप है जिसे आज दुनिया भर में 100 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है ओला आपको कम बजट में आपकी सहर में सफर करने में ज्यादा से ज्यादा मदद करने वाला है।
यह आपको कही भी सफर करने के लिए 24/7 सुबिधा देगी जब आपको जहां जाना होगा इससे गाड़ी बुक करें और अपने सफर पर जाए ओला के साथ दूरी या नजदीकी सवारी करने में सबसे सुरक्षित और आसान तरीका प्रदान करता है।
जो अब आपकी मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध है और अब आपके हाथों में ही जब मन चाहे तब गाड़ी को बुक करें यह app बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे सहित 100+ शहरों में उपलब्ध है ओला भारत में सबसे लोकप्रिय सवारी सेवा माना जाता है।
App Name | Ola, Safe and affordable rides |
Size | 31 Mb |
Download | 100 Million+ |
Rating | 4.0* |
3. Meru Cabs
यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे आप गाड़ी बुक कर सकते है कभी ऐसा होता है कि आप कही दूर दराज सफर करना होता है एक सहर से दूसरे सहर तक जाने की आवश्यकता होती है इस app को ज़रूर उपयोग करें क्योंकि इससे आप कही भी दिल्ली से मुंबई या फिर पुणे बुक करके जा सकते है।
और यह बिल्कुल safe और secure ऐप है जो आपको दूर दराज सफर करने में सावधानी सहित सफर तक ले जाता है Google Play स्टोर की बात करें तो आपको काफी ऐप उपलब्ध मिलेगी लेकिन आपको मालूम नही होगा कि कौनसा ऐप कैसा है।
अगर आप किसी ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है तो किसी सवारी को जिस तरह का सेवा चाहिए उस तरह का नही मिल पाएगी ऐसे में हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है इसीलिए आप इस ऐप को इस्तेमाल करें इसमे आपको हर एक सुबिधा मिलेगी जो एक यूजर के लिए आवश्यक हो।
App Name | Meru Cabs |
Size | 11 Mb |
Download | 5 Million+ |
Rating | 4.4* |
4. Rapido : Bike & Taxi Booking App
उन सभी के जैसा यह भी app है जिससे आप गाड़ी बुक कर सकते है और इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का ऐप है किसी भी समय यात्रा करने के लिए बाइक – टैक्सी या ऑटो की आवश्यकता होगी।
तो आप Rapido से आसानी से और सस्ती कीमतों पर यात्रा करें अगर आप पहली बार इस ऐप के जरिए कही सफर करते है तो आपको 50% Off मिलेगी यदि आप एयरपोर्ट या स्टेशन जाना चाहते है तो इससे गाड़ी बुक करें जो आपको पैसा बचाने में सहायता करता है।
यदि अपने सहर की आस – पास की बाजार जाने के लिए किसी सस्ती गाड़ी के लिए सोच रहे है तो यहां आपके लिए ऑटो भी हैं पिछले कुछ वर्षों में, रैपिडो अपनी कम कीमत में अच्छी सवारी को सेवा प्रदान करा रही है साथ ही इसमे 16 MB की size भी मिल जाएगी।
App Name | Rapido : Bike & Taxi Booking App |
Size | 16 Mb |
Download | 10 Million+ |
Rating | 4.6* |
5. Skyscanner : Flights Hotels Cars
उन सभी के जैसे यह भी app है जिससे गाड़ी बुक कर सकते है और इसमे आपको बहोत अच्छी – अच्छी फीचर्स मिलेगी गाड़ी बुक करने के लिए आप गाड़ी तो बुक कर ही सकते बल्कि यहां Flights और Hotels भी बुक करने के लिए मिलेगा।
कही आप सफर के दौरान जाते है तो धीरे – धीरे जब रात होने लगती है ऐसे में हमे कही रुकने के लिए lodge का ख्याल आता है क्योंकि दिन भर सफर करने के दौरान हम थक जाते है इसीलिए Skyscanner से आप किसी भी नजदीकी में जो hotel हो उसे बुक कर सकते है।
यह ऐप जो सस्ती उड़ानें, होटल और कार किराए पर लेना आसान बनाता है कही भी Flight से यात्रा करें और जिस सहर या देश का उड़ान भरना चाहते है तो कम कीमत में बुक करें और अपना वहां जाकर एक अच्छा सा होटल बुक करें।
App Name | Skyscanner : Flights Hotels Cars |
Size | 30 Mb |
Download | 50 Million+ |
Rating | 4.6* |
6. Book Bus, Train Tickets & Cabs
यह बहोत कमाल की ऐप है जिससे गाड़ी बुक कर सकते है इसमे कमाल की बात यह है कि यदि आप ट्रैन का सफर करना पसंद करते है तो टिकट्स बुक करके सफर पर जा सकते है टिकट बुक करने के लिए अनेक प्रकार की फीचर्स मिल रहे है।
अब Bus, Train, Cabs की टिकट के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की कोई आवश्यकता नही क्योंकि इसमे आप जिस चीज़ का टिकट काटना या फिर कैब बुक करने के लिए भी option मिल रहे है अपना बस टिकट ऑनलाइन बुक कर लीजिए।
इसके अलावा, ऐप पर उपलब्ध छूट और कैशबैक के साथ Bus, Train, Flight, Cabs 90 से अधिक बस का लाभ उठाएं अभी के समय मे अचानक ट्रैन का टिकट मिलना बहोत मुश्किल हो गया तो ऐसे में लोग Bus या Cabs का सहारा ले रहे है एक से दूसरे जगह सफर करने के लिए।
App Name | Book Bus, Train Tickets & Cabs |
Size | 31 Mb |
Download | 50 Million+ |
Rating | 4.5* |
7. inDrive
inDrive से अपनी कीमत पर सवारी करें या ड्राइव करें और सभी से यह बहोत अलग ऐप है क्योंकि अगर आप कही जाने के लिए बुक करते है तो आप उस जगह का location select करके अपना अनुसार पैसा दे सकते है वहां जाने के लिए ज्यादा पैसे है।
तो आप उससे कम पैसा करवा सकते है वो online accept कर लेगा फिर उसके साथ जा सकते है 47 देशों के 700 से अधिक शहरों में ऐप उपलब्ध है और यह काफी पुराना ऐप है जिसे May 18, 2015 में जारी किया गया था।
और इसकी update Nov 16, 2022 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प ऐप हो गया है और इसकी 4.5* की रेटिंग दी गई जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है यह एक ही मॉडल के आधार पर कई और सेवाएं प्रदान करता है।
App Name | inDrive |
Size | 33 Mb |
Download | 100 Million+ |
Rating | 4.7* |
FAQ,
1. गाड़ी बुक करने के लिए सबसे बढ़िया App कौन – सा है?
हालांकि मैंने आपको जितनी भी app के बारे में जानकारी दी सबके सब बढ़िया है लेकिन इस लेख में सबसे बेस्ट Uber, ola App है।
2. गाड़ी बुक App कैसे Download करें?
Link को Click करके Google Play स्टोर से Download कर सकते है।
3. गाड़ी कैसे बुक करें?
तो दोस्तो मैंने ऊपर में आपको सरल तरीका से step by step बताया जिससे गाड़ी बुक कर सकते है।
अंतिम शब्द –
मैं आशा करता हु की मेरे द्वारा लिखा गया लेख 7 Best Gadi Book Karne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से बहोत आसानी से गाड़ी बुक कर सकते है अगर यह लेख आपको पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी share कर दीजिए ताकि वो भी इन app से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।