September 9, 2024

7 Best MB देखने वाला Apps Download करें

क्या आप भी MB देखना चाहते है तो आज मैं बात करने वाला हु MB देखने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से आप कोई सा भी Company का sim हो सभी का बहोत आसानी से देख सकते है कि कितना आपने MB इस्तेमाल किया और कितना बचा हुआ है अगर आप MB से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़े।

अगर हम नेट इस्तेमाल करते है तो नेट की जानकारी रखना भी बहोत महत्वपूर्ण है और इंटरनेट की कुछ सिमा होती है कि आपको एक दिन में जितना नेट दिया जाता है उतना ही नेट इस्तेमाल कर सकते है कभी ऐसा होता है हम online video देखते रहते है और हमारा नेट खत्म हो जाता है तो हमारी इंटरनेट चलनाई बंद या फिर नेट धीमी हो जाती है। 

और हमारी MB खत्म हो जाती है ऐसे में हमारे लिए परेशानी की सबब बन जाता है इसमे आपको कुछ ऐसी app के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे अपना MB का पल – पल की खबर रख सकते है कि कितना आपने इंटरनेट इस्तेमाल किया और कितना अभी इंटरनेट बचा हुआ है।

MB Dekhne Wala Apps( एमबी देखने वाला एप्प्स)

अगर आप जानना चाहते है कि MB देखने वाला app के बारे तो इस पोस्ट में आपको बहोत आसान से तरीके बताने वाला जिसकी मदद से आप अपना MB चेक कर सकते है अगर आप सरल तरीके से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस Article में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

[NEW 2022] Best Movie Download करने वाला Website

7 Best PDF बनाने वाला Apps

7 Best Call Details निकालने वाला Apps

1.My Jio

My Jio

My Jio बहोत ही शानदार app है जिसकी मदद से आप MB की जानकारी पता कर सकते है साथी ही आपको इसमे Recharge करने के लिए मिलेगी अगर आप गाना सुनना चाहते है तो वो भी आपको उपलब्ध मिल जाएगी यह app अपने user को सभी प्रकार की सेवा प्रदान करता है।

इसमे आपको ज़रूरत अनुसार अनेक फीचर्स मिलेगी जैसे jio Tune Album, Live Chat, Movie और jiocare की मदद से अगर आपकी sim में कोई समस्या है तो बात करके जानकारी ले सकते है।

यह एक ऐसा app है जिसके बारे में सबने सुना होगा क्योंकि यह बहोत पुराना है और इसमे आपको jio Mart का option मिलेगी जिससे ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए भी मिलेगी आपको इसमे jio के द्वारा दिया गया अनेक फीचर्स मिलेगी।

My Jio से कैसे MB चेक करें-

Step1. अगर आप इस app को इस्तेमाल करना चाहते तो नीचे दिए गए Link को Click करें और Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड करके install करें।

Step2. जब आप इस app को open करेंगे तो आपको Mobile Number डालने की option मिलेगी तो Mobile Number डाल कर Login करें।

MB देखने वाला Apps

Step3. Login करते ही आपकी Mobile Number पर OTP आएगा और वो OTP खुद से login हो जाएगा अगर खुदसे नही हुआ तो आप OTP डाल कर Login करें।

MB check App

Step4. उसके बाद आप इस app की Homepage पर चले जायेंगे और आपका MB और आपकी रिचार्ज कब खत्म होगी सब चीज़ देखने को मिल जाएगी।

और हां दोस्तो अगर आप Jio user है तो मैं बता दु की अगर आप चाहे तो इस app के द्वारा MB देख सकते है और तो और 1299 आप इस नंबर पर call करें और आपनी MB की जानकारी Message बॉक्स के द्वारा प्राप्त करें।

App NameMy Jio
Size20 Mb
Download500 Million+
Rating4.2*

2. My Data Manager – MB देखने वाला Apps

My Data Manager - MB देखने वाला Apps

My Data Manager इस app की मदद से आप अपनी MB बिना किसी परेशानी के बहोत आसानी से देख सकते है यह एक काफी पुराना app है जिसे May 30, 2011 में जारी किया गया है।

माई डेटा मैनेजर एक संपूर्ण मोबाइल डेटा ट्रैकर है, जो रीयल-टाइम में आपको बताता है कि कितना आपने नेट इस्तेमाल की है ताकि आप जान सकें की कितना डेटा उपयोग कर चुके हैं इस app की size 4.7 MB की दी गई है।

यह एक सरल और शक्तिशाली डेटा उपयोग ट्रैकिंग ऐप है जिसकी मदद से आप अपने नेट की अच्छी से अच्छी जानकारी अपने पास रख सकते है यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

App NameMy Data Manager
Size4.7 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

3. VI

VI

क्या आप VI यूजर है तो यह app आपके लिए बहोत ही खास साबित होने वाला है क्योंकि इस app को Idea और Vodafone के लिए बनाया गया है और जहां तक मैं बता दु की इस app को सिर्फ vi यूजर ही इस्तेमाल कर सकते है।

इसमें आपको बहोत खास – खास फीचर्स मिलेगी वो भी बिल्कुल मुफ्त में जिससे आप अंदाज लगा सकते है कि यह किस तरह का app है और तो आपको इसमे हर एक सुविधा मिल जाएगी जो एक idea और Vodafone यूजर की ज़रूरत हो।

इसमे आप रिचार्ज के बारे में जानकारी ले सकते है Music, Game, Video आदि और भी बहोत कुछ आपको उपलब्ध मिलेगी 13+ से ज्यादा भाषा मिल जाएगी जिसे आप अपने अनुसार लगा सकते है।

App NameVI
Size40 Mb
Download100 Million+
Rating4.0*

4. GlassWire Data

GlassWire Data

यह काफी कमाल का app है इसकी मदद से आप हर एक चीज़ के बारे में पता कर सकते है कि कब कहा कितना MB इस्तेमाल हुआ और किस app में इस्तेमाल हुआ सभी प्रकार की जानकारी आपको इस app के द्वारा मिल जाएगी।

अगर इस app की डाउनलोड की बात करें तो इसकी लाखो लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है और Google play स्टोर इसकी 4.6* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी app की पहचान है।

इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है अगर आप इस app को डाउनलोड करके Homepage पर जाएंगे तो आपको सभी app के बारे में बताई जाएगी की आपकी कौनसी app कितना MB ले रही है।

App NameGlassWire Data
Size4.8 Mb
Download1 Million+
Rating4.6*

5. Airtel Thanks App

Airtel Thanks App

इस app के बारे में भी आपको मालूम ही होगा क्योंकि  यह Airtel Sim यूजर के लिए बहोत लाभदायक app है अगर आप Airtel यूजर है तो इस app को ज़रूर डाउनलोड करें क्योंकि इसमे बहोत कुछ उपलब्ध मिलेगी जो एक Airtel यूजर की ज़रूरी हो।

और आपको अनेक फीचर्स मिलेगी यहां तक कि इसमे demo वीडियो भी बना कर बताया गया है की यह किस तरह का app है इससे आप अपनी MB की जानकारी प्राप्त कर सकते है और तो Recharge, Money Transfer, Bill Payment, Fastag आदि और भी कई सारी चीज़ मिलेगी उपयोग करने के लिए।

अगर आप Mobile Recharge करते है तो आपको कई सारे offers, Cashback ये सब आपको मिल रहे है इस app के अंडर online Shopping करने का भी option मिलेगी अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके डाउनलोड करें।

App NameAirtel Thanks App
Size31 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

6. Internet Speed Meter Lite

Internet Speed Meter Lite

उन सभी के जैसा यह भी app है जिसकी मदद से आप अपनी नेट के बारे में पता कर सकते है कि अभी आपका कितना नेट खर्च हुआ और कितना बाकी है यहां तक कि आपकी नेट कितनी स्पीड चल रही है सब कुछ देखने को मिल जाएगी।

आपके इंटरनेट की गति और डेटा उपयोग पर नज़र रखने के लिए एक सरल और भरोसेमंद app है जहां तक मैं बता की इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा सेटअप करने की ज़रूरत नही बस आप इस app को डाउनलोड करके login करें। 

बस कुछ समय में अपनी नेट की जानकारी ले सकते है और इसमे ऐसी भी फीचर्स है जिसकी मदद से आप पता कर सकते है कि आपने इस महीने की रिचार्ज में कितनी नेट इस्तेमाल की है इस app के द्वारा list प्राप्त कर सकते जिस मे आपको सब कुछ लिखा हुआ मिलेगी।

App NameInternet Speed Meter Lite
Size1.5 Mb
Download50 Million+
Rating4.2*

7. NetSpeed Indicator

NetSpeed Indicator

इस app के बारे में आपने सुना ही होगा अगर नही सुना है तो मैं बात दु की इस app के द्वारा भी आप अपनी नेट की खबर ले सकते है इस से आप पता कर सकते है की कितना आपने नेट इस्तेमाल की है।

इस app की size 852 KB की है यह app आपके लिए अच्छा विकल्प है जिससे आप KB में इस app को डाउनलोड करके इसको इस्तेमाल करके अपनी MB देख सकते है जब यह app Market में आया था।

तो किसी को मालूम नही था कि यह किस तरह का app है लेकिन आज इस app को 5 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है।

App NameNetSpeed Indicator
Size852 Kb
Download5 Million+
Rating4.1*

अंतिम शब्द –

दोस्तो मैं आज आपको 7 Best MB देखने वाला App के बारे में बताया मैं आशा करता हु की मेरे द्वारा लिखा गया इस Article में जितनी भी app के बारे में बताया इन सभी को इस्तेमाल करके आप MB देख सकते है।

यदि यह Article आपको पसंद आई होगी तो नीचे Comment बॉक्स में हमे बता सकते है या फिर किसी प्रकार की कोई सवाल है तो वो भी पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *