December 5, 2024

8 Best Football वाला Game Download करें

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है इस लेख में आज हम बात करने वाले है Best Football वाला Game के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे – बैठे बिल्कुल आसानी से फुटबॉल गेम खेल सकते है दोस्तो अगर आप फुटबॉल खेलते हुए देखते होंगे तो आपको भी सौख करता होगा कि काश हम भी फुटबॉल खेलते दोस्तो इस बदलती दुनिया मे आप घर बैठ कर अपनी मोबाइल फ़ोन के द्वारा बहोत आसानी से गेम खेल सकते है।

जैसी की आज से कुछ समय पहले की बात करें तो किसी ने ऐसा नही सोचा था कि आने वाले समय मे ऑनलाइन फुटबॉल देख पाएंगे या फिर खेल पाएंगे लेकिन इस बढ़ती Technology में हर एक चीज़ अब ऑनलाइन हो गया है जिसके लिए आपको कही जाने का ज़रूरत नही पड़ेगी अगर आप गेम खेलना चाहते है या फिर गेम देखना चाहते है तो अपनी मोबाइल फ़ोन के द्वारा बहोत आसानी से गेम खेल सकते है और फुटबॉल एक ऐसा गेम है जिसे आज पूरी दुनिया के लोग बहोत पसंद करते है।

फुटबॉल की बात करें तो फुटबॉल ब्राजील का राष्ट्रीय खेल है और तो फुटबॉल को एक तरह से सोकर भी कहा जाता है अगर आप offline गेम खेलना चाहते है तो वो भी खेल सकते है और online खेलना चाहते है तो वो भी खेल सकते है जैसे की आपको मालूम होगा कि फुटबॉल खेलने का कई सारे लोग सौख रखते है उस सौख को पूरा करने के लिए इसमे आपको जितनी भी फुटबॉल वाला गेम के बारे में जानकारी दी जाएगी सबके सब बहोत अच्छा गेम है।

Football Wala Game(फुटबॉल वाला गेम)

आइए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए सुरु करते है Best Football वाला Game के बारे में मैं उम्मीद करता हु इस लेख में जितनी भी गेम के बारे में जानकारी दी जाएगी सबके सब  बहोत अच्छा साबित होने वाला है और इस गमे को इस्तेमाल करना बहोत आसान है अगर आप Game के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

10 Best Cricket वाला Game Download करें

7 Best PDF बनाने वाला Apps

9 Best Gadi Number Check करने वाला Apps

1. Soccer Super Star

क्या आप फुटबॉल वाला गेम की तलाश कर रहे है तो Soccer Super गेम की मदद से बहोत आसानी से गेम खेल सकते है और तो यह बिल्कुल मुफ्त गेम है जिसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है और तो इसमे आपको पूरा रियल टाइप गेम खेलने के लिए मिलेगी जिस तरह का रियल में गेम होता है।

उस तरह का फीचर्स मिलेगी एकदम नया फ़ुटबॉल गेम को सुपर स्टार की तरह खेलें और बेहद वास्तविक, अल्ट्रा-फास्ट और इमर्सिव फ़ुटबॉल अनुभव का आनंद ले सकते है और यह गेम आपके लिए 100%Trusted साबित होने वाला है। 

इस गेम को खेलने के लिए गेंद को किक करने और गोल करने के लिए बस अपनी उंगली को स्क्रीन पर फ्लिक करें और इस गेम में गोल करना थोड़ा मुश्किल है अगर आप गोल करना चाहते है तो आपको एक ठोस रणनीति के तहेत गेम खेलना होगा उसके बाद ही आप गेम जीत सकते है।

App NameSoccer Super Star
Size87 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

2. World Soccer League

यह भी बहोत शानदार गेम है जिसकी मदद से फुटबॉल खेलने में सहायता करता है दोस्तो यह गेम में आपको सब चीज़ रियल की तरह दिखेगा अगर इसकी ग्राफिक्स की बात करें तो बहोत शानदार ग्राफ़िक्स मिलेगी जैसी की आपको रियल फुटबॉल में मिलेगी।

इस तरह का इस गेम में भी मिलेगी और तो आपको फुटबॉल खेलने के लिए 11 – 11 खिलाड़ी मिलेगी जिसकी मदद से अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये गेम खेल सकते है और तो इसमे आपको लगभग 60 राष्ट्रीय टीमें खेलने के लिए मिलेगी।

और तो और 60 क्लब साथ ही साथ कुल 2000 खिलाड़ी भी हैं इस से आप समझ सकते है कि यह किस तरह का गेम है यहां तक कि इसमे आपको 15 भाषा भी मिलेगी जो आपको अच्छा लगे उसे इस्तेमाल कर सकते है।

App NameWorld Soccer League
Size37 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

3. Football Strike : online Soccer

यह भी बहोत अच्छा गेम है जिस से फुटबॉल खेल सकते है इस गेम की बात करें तो अगर आप play स्टोर पर सर्च करते है फुटबॉल वाला गेम के बारे में तो आपको सबसे ऊपर यह गेम देखने को मिलेगी इसी से आपको पता चल रहा होगा कि यह कितना खास गेम है।

जो आज करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है और तो इस गेम को आप ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है अगर आप अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहते है तो ऑनलाइन बहोत आसानी से खेल सकते है 

इस गेम में आप अपने दोस्तों के खिलाफ खेल सकते है या फिर दुनिया भर के खिलाड़ी के चुनौती करें और उसके साथ खेल सकते है अपना पसंद अनुसार टीम चुने और अपनी अनुसार स्टेडियम में खेले इस गेम में सब चीज़ आपको उपलब्ध मिलेगी इसमे आपको कई सारी मोड और फीचर्स भी है जिसे इस्तेमाल करके खेल सकते है।

App NameFootball Strike : online Soccer
Size73 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

4. FIFA Soccer

उन सभी की जैसा यह भी फुटबॉल वाला गेम जिसे आज दुनिया भर में 100 मिलियन से अधीक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है और यह गेम की रेटिंग की बात करें तो Play स्टोर 4.3* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी गेम की पहचान है और इसमे अपनी टीम बनाये और आज से अपना गेम सुरु करें।

साथ ही अपना एक टीन तैयार करके टूर्नामेंट में जुड़े और अपनी खिलाड़ियों के साथ गोल करें किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए यह गेम बहोत अच्छा विकल्प है इसमे आपको 15000 से अधीक खिलाड़ियों के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं।

जिनमें काइलियन म्बाप्पे, फिल फोडेन और सोन ह्युंग-मिन जैसी विश्व स्तरीय प्रतिभाएँ शामिल हैं, साथ ही रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी सहित 600 से अधीक टीम है FIFA गेम से मोबाइल में अपनी ड्रीम टीम बनाएं – खिलाड़ियों को इकट्ठा करें और अपने पसंदीदा सॉकर गेम को सुरु करें।

App NameFIFA Soccer
Size82 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

5. Dream League Soccer 2022

यह गेम ड्रीम लीग सॉकर 2022 में आपको एक नए रूप और एकदम नई सुविधाओं के साथ एक्शन के केंद्र में रखता है और  4,000 से अधिक FIFPro लाइसेंस प्राप्त खिलाड़ियों से अपनी ड्रीम टीम बनाएं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सॉकर क्लबों के खिलाफ मैदान में उतरें। 

और इस गेम की बात करें तो यह एक नया गेम है जो काफी लोगो द्वारा पसंद किया जारहा है इसमे भी आपको प्रीमियम खरीदने का option मिलता है अगर आप चाहे तो प्रीमियम खरीद सकते है।

जहां तक मैं बता दी कि आपको बहोत कम गेम मिलेगी play स्टोर पर जिसमे आपको प्रीमियम का option मिलता है और तो इसमे आपको लाइव कमेंट्री मिलती है साथ ही साथ इसमे कई सारी टूर्नामेंट और 10 Cup जीतने को मिलती है।

App NameDream League Soccer 2022
Size501 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

6. Top Eleven Be a Soccer Manager 

यह गेम को Nordeus के द्वारा oct 19, 2011 में जारी किया गया है जिस से आप समझ सकते है कि यह कितना पुराना गेम है और इसकी update की बात करें तो jun 3, 2022 में किया गया है जिसके बाद यह और भी दिलचस्प गेम हो गया है इसमे आप 3D लाइव गेम खेल सकते है साथ ही मैच के दिन के लिए अपनी टीम तैयार कर सकते है।

और आपके पास अभी बहोत बड़ा मौका है कप जीतने का इस गेम को खेल कर जीत सकते है सब कुछ आपके हाथ मे ही है आप चाहे तो गेम जीत सकते और कप भी यह गेम आज 3D टॉप इलेवन में आ गया है इस रीयल-टाइम फ़ुटबॉल प्रबंधन गेम में दुनिया भर के अन्य फ़ुटबॉल टीम के खिलाफ जाएं।  

महान जोस मोरिन्हो की तरह, आप फ़ुटबॉल प्रबंधन रणनीतियाँ बनाने में सक्षम होंगे जो आपकी टीम को ट्राफियों तक ले जाएगी और इसमे आपको अकेडमी भी मिलेगी इस तरह का इसमे फीचर्स मिल जाएगी जैसी की रियल टाइप गेम में होता है यह गेम आपके लिए बहोत ही खास साबित होने वाला है।

App NameTop Eleven Be a Soccer Manager
Size137 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

7. Soccer Cup 2022 – Football वाला Game

Soccer Cup 2022 - Football वाला Game

अगर आप फुटबॉल खेलना चाहते है तो इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है और इस गेम की साइज की बात करें तो इसकी साइज 68 MB का है जोकि और सभी गेम से थोड़ी कम है और यह एक offline गेम है जिसे आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

इस गेम से मनोरंजन और जीतने की चाहत के मामले में फुटबॉल के किसी खेल की तुलना इससे नहीं की जा सकती क्योंकि यह बहोत ही दिलचस्प गेम है इस गेम को आज 5 करोड़ों लोगों द्वारा खेला जारहा है यह गेम से आप किसी भी देश की टीम को challenge करके खेल सकते है।

और इसमे आप यूरोपीय कप जीतें जोकि हर 4 साल में आयोजित किया जाता है फुटबॉल कप जीतने के लिए हर साल सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय टीमें मिलती हैं इस गेम के द्वारा 32 राष्ट्रीय टीमों के विश्व कप 2022 को जीतें और इतिहास रचें और अपना एक रिकॉर्ड बनाये जीतकर कप अपने पास ले जाये।

App NameSoccer Cup 2022
Size68 Mb
Download50 Million+
Rating4.2*

8. OSM Soccer Game

इस गेम में ऑनलाइन सॉकर मैनेजर (OSM) में अपनी पसंदीदा फ़ुटबॉल टीम का प्रबंधन करें इस फ्री-टू-प्ले गेम में दुनिया के सभी वास्तविक और प्रामाणिक फुटबॉल लीग, क्लब और खिलाड़ी शामिल हैं जिससे आप फुटबॉल खेल सकते है और कप की ओर आगे बढ़ सकते है।

यह एक ऐसा गेम है जिसे demo वीडियो भी बना कर बताया गया है और यह गेम ऐसा है अगर आप चाहते है तो गेम खेल कर अपने दोस्तों को बता सकते है या फिर इस गेम के द्वारा आप लाइव स्ट्रीम करके youtube पर जानकारी दे सकते है या फिर वीडियो बना कर upload करके आप आगे बढ़ सकते है।

और यह गेम को खेल कर आप बहोत कुछ कर सकते है इस गेम को आप पैसा कमाने की जरिया भी बना सकते है क्योंकि जो किसी को गेम खेलने नही आता है उसे आप खेलना सीखा सकते है इस गेम को खेल कर आप कुछ कर सकते है और कप भी जीत सकते है।

App NameOSM Soccer Game
Size44 Mb
Download50 Million+
Rating4.0*

अंतिम शब्द –

दोस्तो मेरे द्वारा लिखा गया इस article में Best Football वाला game के बारे में मैं उम्मीद करता हु की इस article में जितनी भी गेम के बारे में जानकारी दी गई है सबके सब आपके लिए बहोत अच्छा साबित होने वाला है इस article में जितनी भी गेम के बारे में बताया गया है सबके सब Trusted गेम है।

अगर आपको इस article से जुड़ी किसी प्रकार की सवाल है तो नीचे comment करके जरूर बताएं यदि यह article आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों को share करदे ताकि वो भी जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *