September 9, 2024

Aadhar Card बनाने वाला Apps

यदि अगर आप आधार card बनाना चाहते है या फिर किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिनकी मदद से खुद का या फिर दोस्तो या किसी भी इंसान का आधार card बना सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम बात करने वाले है बेस्ट Aadhar Card बनाने वाले apps के बारे में पूरी Details में बताने वाले है जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

जैसी की आपको मालूम होगा कि आज इस बदली दुनिया मे किसी भी इंसान के लिए आधार कार्ड कितना ज़रूरी है क्योंकि आज इस समय मे आपको हर एक चीज़ के लिए आधार कार्ड के ज़रूरत पर रहा है इस आधार कार्ड हर एक इंसान के लिए बहोत जरूरी है चाहे वो बच्चे हो या बूढ़े या जवान हो क्योंकि आज के समय में किसी भी इंसान के पास आधार कार्ड होना बहोत ज़रूरी है।

क्योंकि आधार कार्ड को लगभग आज दुनिया के हर एक काम मे ज़रूरत पड़ने लगा है जहां तक मैं बता दु अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो बिना आधार कार्ड का आपका खाता नही खुलेगा आज कल तो School, College में ज्यादा तर आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है अगर आप पैसा निकालने जाते है तो आपको वहां पर भी आधार कार्ड का ज़रूरत पड़ता है।

Aadhar Card Banane Wala Apps(आधार कार्ड बनाने वाला एप्प्स)

आइए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए बात करते है आधार कार्ड बनाने वाला app के बारे में और आधार कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे इस लेख में आपको कुछ ऐसे app के बारे में बताने वाले हु जिनकी मदद से आप बिना परेशानी के बिल्कुल आसानी से आधार कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

10 Best Train देखने वाला Apps

9 Best Gadi Number Check करने वाला Apps

1. mAadhaar 

mAadhaar

यदि आप आधार कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप mAadhar App की मदद से आधार कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार का जानकारी प्राप्त कर सकते है और तो और यह एक official app है जिसे UIDAI द्वारा lounch किया गया है दोस्तो अगर अपने मोबाइल फ़ोन में इस app को रखते है तो और आपकी आधार कार्ड में किसी प्रकार का खराबी आजाती है तो इस app की मदद से कुछ समय में ही अपने आधार कार्ड को पा सकते है।

अगर आपके मोबाइल फ़ोन में यह app होता है तो बस आप आधार नंबर से अपने आधार कार्ड के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आप कही सफर के दौरान जाते है और आपके पास आपका आधार कार्ड उपलब्ध नही रहता है तो आपको मुश्किल हो सकती है लेकिन दोस्तो अगर आपके पास यह app उपलब्ध है तो आपको किसी कॉपी वाली आधार कार्ड की ज़रूरत नही पड़ेगी।

क्योंकि आप इस app की मदद से सिर्फ अपना आधार नंबर डाल कर रियल आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है और तो यह बहोत आसान है जिसे इस्तेमाल करके आप बहोत आसानी से किसी भी प्रकार का जानकारी प्राप्त कर सकते है यदि आपको पता करना है कि आपकी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से ज़ुरा हुआ है या नही या फिर आपकी Email id से लिंक है या नही तो आप इस app की मदद से पता कर सकते है।

इस app में आपको निम्न प्रकार की फीचर्स मिल जाती है और आज इस app को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है इस app को Jul 17, 2017 में जारी किया गया है इसकी update Jan 28, 2022 में किया गया है यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

mAadhaar को इस्तेमाल करने का तरीका_

Step1. इस app को इस्तेमाल करने के लिए पहले नीचे दिए गए link को click करके play store से download कर लीजिए।

Step2. जब आप इस app को open करेंगे तो आपको भाषा select करने का option मिलेगी कई तरह का भाषा मिलेगी जो आप चाहे उसको select कर दे।

Step3. उसके बाद इस app को इस्तेमाल करने के लिए कुछ presnal details डालने का option मिलेगी जैसी की- आपका मोबाइल नंबर डालने का option मिलेगी।

Step4. जब आप मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपकी मोबाइल फ़ोन पर 6 अंक की OTP आएगी जिसको डालते ही एप्लिकेशन open हो जाएगी।

Step5. जब open होने के बाद जब आप होम पेज पर जाएंगे जिस सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते है उसे बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है।

App NamemAadhar
Size21 Mb
Download50 Million+
Rating3.5*

2. Umang – Aadhar Card बनाने वाला Apps

Umang - Aadhar Card बनाने वाला Apps

दोस्तो यह एक बहोत अच्छा और बहोत महत्वपूर्ण app है और तो और यह app हर एक इंसान के पास होने बहोत आवश्यकता है जहां तक मैं बता दु इस app को भारत सरकार द्वारा May 28, 2017 में जारी किया गया है और इसकी update Jan 23, 2022 में किया गया है जिसके बाद यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है इस app में आपको अनेक फीचर्स मिल जाएगी।

यह एक ऐसा app है जिसमे आप आधार कार्ड की जानकारी के साथ-साथ पेन कार्ड, पासपोर्ट, और अपना PF, का पैसा भी निकाल सकते और पुलिस में कंप्लेन भी कर सकते है और इसमे 1000 से भी ज्यादा सर्विस मिल जाएगी जिसको आप ज़रूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते है और तो और इसको इस्तेमाल करना बहोत आसान है।

दोस्तो आप इस app के द्वारा अगर अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ज़ुरा होना बहोत ज़रूरी है क्योंकि उस नंबर पर OTP आता है उस OTP की मदद से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

App NameUmang
Size18 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

3. Aadhaar QR Scanner 

Aadhaar QR Scanner

Aadhaar QR Scanner यह एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप किसी भी document को scan करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है दोस्तो किसी बैंक हो या office हो ये सब में अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना बहोत ज़रूरी होता है क्योंकि आज कल लोग कुछ फेक आधार कार्ड बना कर किसी तरह का document ले आते है तो किसी भी इंसान के लिए उसको पहचानना बहोत मुश्किल होता है।

इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए आधार QR स्कैनर बहोत अच्छा विकल्प है जिसकी मदद से कोई आपके पास Fake आधार कार्ड लेकर आता है तो आप उस आधार कार्ड को Scan करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ये app उन सभी लोगो के लिए ज़रूरी जो किसी चीज़ का व्यापार करते है इस app की मदद से किसी का भी आधार कार्ड हो या किसी भी तरह का document को कुछ सेकंड में उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

App NameAadhaar QR Scanner
Size12 Mb
Download1 Million+
Rating3.3*

महोत्वपूर्ण सूचना_

दोस्तो जहां तक मैं बता दु यदि आप किसी Aadhaar Card बनाने वाला app को तलाश कर रहे है तो दोस्तो आधार कार्ड बनाने के लिए कोई ऐसा app उपलब्ध नही है जिनकी मदद से आप आधार कार्ड बना सकते है अगर आप आधार कार्ड बनाना चाहते है तो उसके लिए सरकारी official वेबसाइट मौजूद है जिसकी मदद से आधार कार्ड बना सकते है उस पर जाने के लिए इस लिंक को Click करें https://uidai.gov.in/

अंतिम शब्द –

मैन आपको Aadhaar Card banane wala app के बारे में जानकारी दी और मैं आशा करता हु की मेरे द्वारा बताया गया इस लेख में इन app के बारे में जिनकी मदद से आप बिल्कुल आसानी से आधार कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है यदि आपको यह लेख अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों को share करदे ताकि वो भी जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *