May 19, 2024

Best 5+ Challan Check करने वाला Apps

क्या आप किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से Challan चेक कर सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम बात करने वाले Best Challan Check करने वाला Apps के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे – बैठे अपनी गाड़ी का चालान चेक कर सकते है और दोस्तो आज कल चालान का नाम सुनते ही आपको ट्रैफिक पुलिस के बारे में खयाल आता होगा इस कारण आपको चालान के बारे में पता करना बहोत मुश्किल होता होगा इस app की मदद से आप अपना चालान चेक कर सकते है और तो उन से जुड़ी सभी प्रकार का जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जैसी की दोस्तो कभी ऐसा होता है कि हम कभी कही जातें तो ट्रैफिक पुलिस नही होता है तो ट्रैफिक रूल को तोड़ देते है इस कारण हमारी लापरवाही की वजह से हमारी गाड़ी का नंबर CCTV कैमरा में आजाता है और कंप्यूटर के जरिये चालान काट कर घर पर भेज दिया जाता है इस कारण हम अपना चालान का खयाल नही करते तो उसका कोई भारी नुकसान सहना पड़ता है इन सभी app की मदद से आप बहोत आसानी से अपना चालान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस लेख में आपको जितनी भी app के बारे में जानकारी दी जाएगी सबके सब 100% Trusted है और तो बिल्कुल मुफ्त app है जिसे इस्तेमाल करके आप चालान के बारे में जानकारी ले सकते है  आज कल हर एक चीज़ का चालान कटता है चाहे वो गाड़ी हो या हैल्वेट और इस बदलती दुनिया मे आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये चालान चेक कर सकते है और साथ ही साथ चालान का पैसा भी paid कर सकते है।

Challan Check Karne Wala Apps(चालान चेक करने वाला एप्प्स)

दोस्तो आज हम बात करने वाले है Challan check करने वाला Apps के बारे में आपको इस लेख में जितनी भी app के बारे में जानकारी दी जाएगी जोकि सबके सब आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है और इन सभी app की मदद से आप बिलकुल आसानी से चालान पता कर जकते है तो बिना समय को बर्बाद करते हुए सुरु करते है अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

7 Best PDF बनाने वाला Apps

7 Best Gana बनाने वाला Apps

8 Best Cartoon video बनाने वाला apps

1. mParivahan

क्या आप अपने बाइक या कार के चालान के बारे में पता करना चाहते है तो आप mParivahan app की मदद से बिल्कुल आसानी से पता कर सकते है दोस्तो अगर इस app की बात करें तो इसकी मदद से आप कही से भी अपने गाड़ी का चालान चेक कर सकते है और तो इस app में आपको कई सारी फीचर्स मिलेगी जिसकी मदद से आप चालान पता कर सकते है इसमे आप चालान और गाड़ी नंबर के जरिये गाड़ी मालिक के बारे में भी सभी प्रकार जानकारी ले सकते है।

अगर आप चालान के साथ – साथ गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस app की मदद से बिल्कुल आसानी से पता कर सकते है यह एक ऑफिसियल app है जिसे gov द्वारा जारी किया गया है इस app की मदद से आप गाड़ी और चालान से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ले सकते है और तो यह 100% Trusted App है।

App NamemParivahan 
Size3.2 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

2. RTO Vehicle Information

यह भी एक बहोत शानदार किसी भी गाड़ी और चालान चेक करने वाला app है इस app की मदद से गाड़ी की किसी भी प्रकार जानकारी प्राप्त कर सकते है और तो इस app की मदद से आप यह भी पता कर सकते है कि आपके गाड़ी पर किसी तरह का चालान कटा है या नही अगर आप चालान चेक करना चाहते है तो गाड़ी का नंबर डालते ही गाड़ी का चालान और गाड़ी के बारे में सभी प्रकार के जानकारी ले सकते है और गाड़ी नंबर डालते ही आप गाड़ी मालिक के बारे में भी पता कर सकते है।

और तो इस app से आपको गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आपकी गाड़ी कहा है ये कब खरीदा गया है और रजिस्टर हुआ इसका मालिक कौन है इस तरह की सभी चीज़ की जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आप इस app को इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक को click करके play स्टोर के से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

App NameRTO Vehicle Information
Size22 Mb
Download10 Million+
Rating4.4*

3. RTO Vehicle Information

RTO Vehicle Information

यह भी एक बहोत अच्छा चालान चेक करने वाला app है और इस app की मदद से भी आप चालान के साथ ही साथ गाड़ी मालिक और गाड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ले सकते है इस app में आपको बहोत सारी अच्छी – अच्छी फीचर्स मिलेगी जिसकी मदद से आप डीजल या फिर पेट्रोल का भाव पता कर सकते है और तो इस app की बात करें तो इसमे आपको बहोत कम साइज मिलेगी और तो इस app को May 16, 2020 में को जारी किया गया है।

और इसकी update Mar 26, 2022 में किया गया है जिसके बाद यह और भी दिलचस्प app हो गया है और तो इस app में आपको Scanner का option मिलेगा जिससे आप किसी भी नंबर scan करके जानकारी ले सकते है जिसकी मदद से आप गाड़ी का नंबर बिना type किये scan करके जानकारी ले सकते है गाड़ी का नंबर scan करते ही आप कुछ सेकंड में गाड़ी और चालान के बारे में पता कर सकते है।

App NameRTO Vehicle Information App
Size5 Mb
Download1 Million+
Rating4.4*

4. Challan Vahan, RTO Details – Challan Check करने वाला Apps

Challan Vahan, RTO Details - Challan Check करने वाला Apps

इस app के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह एक चालान चेक करने वाला app है इस app की मदद से आप कार, बाइक हर एक गाड़ी का चालान चेक कर सकते है चाहे वो गाड़ी किसी भी सहेर का हो उस गाड़ी के बारे में जानकारी भी ले सकते है चालान भी चेक कर सकते है क्योंकि दोस्तो बिना किसी app से आपको चालान चेक करने में बहोत मुश्किल होगी एक तरह से समझे तो बिना किसी app की मदद से चालान चेक ही नही कर सकते है।

यदि आप चालान चेक करना चाहते है और आपको किसी ऐसी app के बारे में जानकारी नही है जिसकी मदद से चालान चेक कर सके तो इस कारण आपको RTO office का चक्कर लगाना पड़ जाएगी इसलिए यह app को डाउनलोड करके बिना किसी परेशानी के घर बैठ कर ऑनलाइन चालान के बारे में पता कर सकते है और इसमे आपको बहोत सारी फीचर्स मिल जाएगी जिसकी मदद से नंबर के द्वारा गाड़ी के भी बारे में पता कर सकते है।

App NameChallan Vahan, RTO Info
Size21 Mb
Download1 Million+
Rating4.2*

5. RTO Vehicle Information 

RTO Vehicle Information

जैसी की आपको मालूम होगा कि आज कल अपनी गाड़ी का चालान के बारे में जानकारी रखना बहोत ज़रूरी है क्योंकि हमें पता नही होता है और हम कभी कही जाते है और ऐसा होता कि हमारा खयाल नही रहता है और इस कारण हम ट्रेफिक रूल तोड़ कर चले जाते और हमे पता भी नही चलता है और हमारा गाड़ी नंबर के जरिये हमारा चालान कट जाता है तो आप इस app की मदद से अपना चालान और गड़ी सबका जानकारी इस app की मदद से ले सकते है।

और इस app की बात करें तो इसको play स्टोर पर 4.2* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी app की पहचान है और तो दोस्तो आपको play स्टोर पर कई सारी app उपलब्ध मिलेगी लेकिन आपको पता नही होगा कि कौन app कैसा है इसलिए उन सभी app में से RTO Vehicle की मदद से बिल्कुल आसानी से चालान चेक कर सकते है और साथ ही गाड़ी के बारे में भी जानकारी ले सकते है।

App NameRTO Vehicle Information
Size7.9 Mb
Download5 Million+
Rating4.2*

6. Loco Nav

Loco Nav

उन सभी में से यह भी एक चालान चेक करने वाला app है आप इस app का उपयोग करके चालान और गाड़ी के बारे में पता कर सकते है और इसमे आपको GPS का भी option मिलती है जिसकी मदद से पता कर सकते है की अभी आपकी गाड़ी कहा है और किस जगह पर है और तो इस app की मदद से आप पता कर सकते है की आपका चालान कटा है या नही तो आप इस app की मदद से E-challan pay भी कर सकते है।

और इस app में आपको बहोत सारी चीज़ फ्री में मिलती है जैसी की GPS, Fastag, E-challan आदि इस तरह की और भी कई सारी चीज़ उपलब्ध है जिसे इस्तेमाल करके आप लाभ उठा सकते है और इस app को 10 लाख से ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है अगर आप ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलवाते है तो इस GPS के द्वारा आप पता कर सकते है कि आपकी गाड़ी कहा से कहा तक जा चुकी है क्योंकि इस app से अपनी गाड़ी का live location चेक कर सकते है।

App NameLoco Nav
Size13 Mb
Download1 Million+
Rating4.4*

अंतिम शब्द –

दोस्तो आज मैंने आपको उस लेख में Best Challan चेक करने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताया गया इस लेख में इन सभी app को इस्तेमाल करके बिल्कुल आसानी से चालान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपनी गाड़ी के बारे में भी जानकारी पता कर सकते है अगर आप किसी प्रकार का कोई प्रशन पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *