May 19, 2024

10 Best Photo Ka Colour Change करने वाला Apps

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है इस blog पेज पर यदि आप किसी फ़ोटो का colour चेंज करना चाहते है तो आज हम बात करने वाले है Best Photo Ka Colour Change करने वाला Apps के बारे में तो चलिए दोस्तो बिना समय बर्बाद करते हुए बात करते है उन app के बारे में जिनकी मदद से आप बिलकुल आसानी से फ़ोटो का कॉलोर चेंज कर सकते है।

इस बदलती दुनिया मे लोग अपने फ़ोटो को रंगीन बनाने के लिए बहोत सारे app का इस्तेमाल करते है लेकिन उन app में से आपको बेस्ट app की जानकारी होना बहोत आवश्यक है जिसकी मदद से कुछ सेकंड में अपने फ़ोटो को रंगीन और आकर्षक बना सकते है और तो दोस्तो दुनिया में फ़ोटो बनाने वाला app या फ़ोटो का background चेंज करने वाला app की कमी नही है।

यदि आज से करीबन 150 साल पहले की बात करें तो उस समय तस्वीर ही नही था जबकि दुनिया का सबसे पहले photography की बात करें तो 1907 में Lumière brothers के द्वारा लाया गया था और अभी के दौर में आपको बहोत सारे apps मिलेगी जिससे अपनी फ़ोटो का कलर चेंज कर पाएंगे इसमे जितना भी ऐप के बारे में बताने वाला सभी फ़ोटो का कलर करने में सहायता करता है।

Photo Ka Colour Change Karne Wala Apps( फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने वाला एप्प्स )

बिना समय को गवाते हुए आइए मैं आपको बता दु उन app के बारे में जिनकी मदद से बेहद आसानी से अपने photo का colour चेंज कर सकते है और नीचे जितने भी app की जानकारी दिए जाएगी खास फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने वाला app है और साथ ही साथ कुछ apps एडिटिंग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

1.Adobe Lightroom Photo Editor

Adobe Lightroom Photo Editor

Adobe Lightroom फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने वाल app में से बहोत अच्छा app है इस एप्प से किसी भी फ़ोटो को एडिटिंग के लिए या फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इस app को बहोत सारे लोगो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले app है यदि आप किसी चीज़ का इमेज लेते है तो इस app की मदद से फ़ोटो को touch करते ही कुछ समय मे फ़ोटो का कॉलोर चेंज कर सकते है।

इस app की बात करें तो इसमे आपको बहोत सारे फीचर्स मिलेगी फ़ोटो एडिट करने के लिए अगर आप अपना फ़ोटो का background या तो कॉलोर जिस तरह का करना चाहते है बिल्कुल आसानी से कॉलोर चेंज कर कर सकते है और तो इस app को google play स्टोर पर 100 मिलियन+ से ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले app है।

और तो इस app की रेटिंग की बात करें तो 4.4* का रेटिंग दिया गया है इस से आपको पता चल रहा होगा कि यह app आपके लिए कॉलोर चेंज करने में कितना मदद करने वाला app है।

Adobe Lightroom app  को इस्तेमाल करने का तरीका 

Step1. इस app को इस्तेमाल करने के लिए पहले नीचे दिए गए link को click करके download कर लीजिए।

Step2. जबा इस app को open करेंगे तो नीचे Skip का option लिखा मिलेगा उसपर Click करें।

Photo Ka Colour Change

Step3. उसके बाद Adobe Account का option मिलेगा अगर app Facebook से login करना चाहते है या google से login करना चाहते है जिससे चाहे login कर सकते है।

Step4. login करने के बाद आपको Date Of Birth डालने का option मिलेगा डेट ऑफ birth डालने के बाद नीचे Allow का option मिलेगा Allow पर click करते ही कॉलोर चेंज कर सकते है।

Photo Colour change
App NameAdobe Lightroom Photo Editor
Size97 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

2. Change Colour

इस app की नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह app फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने वाला app है और यह app फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने में बहोत अच्छा app है और तो अपने फोटो में किसी भी वस्तु का रंग बदलना चाहते है तो इस app की मदद से आप कुछ सेकंड में रंगीन बना सकते है।

यदि आपको अगर फ़ोटो का कॉलोर चेंज करने में मुश्किल होती है तो मुश्किल को आसान बनाने के लिए change Colour बहोत अच्छा विकल्प है अगर आप चाहते है कि अपने cars, hair, eyes आदि या किसी भी चीज़ का colour बदलना चाहते है तो इस app की मदद से बिल्कुल मुफ्त में कॉलोर चेंज कर सकते है।

और तो यह app इतना खास है जिसको Demo video भी बना कर बताया गया है इस app की बात करें तो जैसे कि यदि आप अगर blue jeans को black jeans में बदल सकते है इसमे आपको ऐसा-ऐसा option मिलेगी जिसकी मदद से आपको colour चेंज करने में आसानी होगी।

App nameChange Colour
Size2.5 Mb
Download1 Million+
Rating4.2*

3. Photo Curves – Best Photo Ka Colour Change करने वाला Apps

Photo Curves - Best Photo Ka Colour Change करने वाला Apps

यदि आप अपने फ़ोटो को और भी दिलचस्प बनाना चाहते है और तो एडिट के साथ-साथ रंगीन बनाना चाहते है तो यह आपके लिए बहोत useful app है इस app में कॉलोर चेंज करना बहोत ही आसान है जैसे कि अगर आपको किसी फ़ोटो को कॉलोर चेंज करना है तो वहां पर आपको simple सा बस आपको फ़ोटो को touch करना है और कॉलोर choice करके फ़ोटो को कॉलोर चेंज कर सकते है।

कुछ app में ऐसा होता है की किसी फ़ोटो को कॉलोर चेंज करने में थोड़ा परेशानी होती है लेकिन इसमें बहोत साधारण सा है जो आपको फ़ोटो कॉलोर चेंज करने में मदद करता है और तो यह offline इस्तेमाल करने वाला app है जोकि आप समझ सकते है कि कितना अच्छा और trusted app है इस app में आपको हर तरह का फीचर्स मिलेगी जो एक अच्छी app में होता है।

App NamePhoto Curves – Color Grading
Size14 Mb
Download100 K+
Rating4.1*

4. LightX Photo Editor & Photo Effects

LightX Photo Editor & Photo Effects

Lightx app भी एक बेहतरीन app में से एक है जो आपका फ़ोटो को कॉलोर चेंज करने में सहायता करता है और तो इसमे फ़ोटो को कॉलोर चेंज करने के लिए बहोत अच्छा और आसान सा option मिलेगी यदि अगर आप अपना hair colour या तो फ़ोटो का background चेंज करना चाहते है तो इस app की मदद से चेंज कर सकते है।

इसमे आपको skin का रंग बदलने का भी option मिलेगी इसमे आप jeans को black से white में भी बदल सकते है और एक बात मैं बता दु की इस app को एडिट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है यदि फ़ोटो एडिट करना चाहते है तो फ़ोटो एडिट के साथ-साथ फ़ोटो को कॉलोर चेंज करने में भी मदद करता है।

App NameLightX Photo Editor & Photo Effects
Size31 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

5. Color Pop Effects photo editor

Color Pop एल बहोत फेमस app है जिसे आज 7 मिलियन + से ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है इसमे हर एक तरह का colour चेंज करने को मिल जाएगी जो आपका ज़रूरत हो दोस्तो google प्ले स्टोर पर आपको बहोत सारे app उपलब्ध मिल जाएगी लेकिन उन app में से बहोत सारे fake app भी होते है।

 जिसे इस्तेमाल करने में आपको बहोत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए उन सभी app में से सबसे बेस्ट app color pop की मदद से अपनी फ़ोटो का कॉलोर चेंज करके और भी दिलचस्प बना सकते है और तो इस app की रेटिंग का बात करें तो इसको google play स्टोर 4.0* का दिया गया जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि कितना खास app है।

App NameColor Pop Effects photo editor
Size23 Mb
Download5 Million+
Rating4.0*

6. Color Light SplashPhoto Editor

Color Light SplashPhoto Editor

यदि आप अपना फ़ोटो को color चेंज करने के साथ-साथ फ़ोटो को एडिट करना चाहते है तो यह app आपके लिए बहोत अच्छा विकल्प है इसकी मदद से आप अपना फ़ोटो की कॉलोर चेंज कर सकते है यह app आपकी फ़ोटो को और भी खूबसूरत बना सकते है और तो किसी फ़ोटो को black से white में बदल सकते है और आप इस app द्वारा विभिन्न प्रकार की फ़ोटो को कॉलोर कर सकते है।

इस मुफ्त फ़ोटो app के मदद से कोई colour इफेक्ट्स और किसी भी सुस्त फ़ोटो को आकर्षक बना सकते है और तो अपना फ़ोटो को एडिट करने के बाद कॉलोर चेंज करके आकर्षक बना सकते है इस app को इस्तेमाल करना बहोत ही आसान है जिसकी मदद से फ़ोटो की कॉलोर चेंज कर सकते है।

App NameColor Light SplashPhoto Editor
Size13 Mb
Download10 K+
Rating4.0*

7. PhotoArt

PhotoArt

जैसे कि आप सभी जानते है की आज की इस समय मे काफी सारे लोग जोकि फ़ोटो का कलर बदलना काफी पसंद करते है और फ़ोटो का कलर चेंज करने के लिए Best App का भी होना बहोत आवश्यक है।

क्योंकि उसके बाद ही आप अपनी फ़ोटो की एक अनोखा रूप दे कर किसी भी Social Media पर Upload कर सकते है और तो अभी के समय हर कोई जोकि अपना फ़ोटो को एडिट करके Emoji, लगा कर पहले से शानदार फ़ोटो बना देते है।

अगर आप PhotoArt में फ़ोटो का कलर चेंज करते है तो आप पुराना फ़ोटो को नया में बदल सकते या फिर नया फ़ोटो को पहले जैसा करके Save कर सकते या फिर अपनी किसी दोस्त के पास Share भी कर सकते है।

App NamePhotoArt
Size2.8 Mb
Download10 Million+
Rating3.7*

8. Colorize – Color Changer

Colorize - Color Changer

क्या आप किसी ऐसी App की तलाश में है जिसकी मदद से अपनी फ़ोटो की कलर को चेंज कर सके तो आप Colorize को उपयोग करें क्योंकि यह आपकी किसी भी फ़ोटो की कलर चेंज करने में काफी ज्यादा सहायता करता है Colorize के साथ अपना फ़ोटो की Size भी कम बेसी कर सकते।

अगर आपकी फ़ोटो की Background में किसी प्रकार का कोई दाग या बैकग्राउंड बदल कर कोई अलग बैकग्राउंड लगाना चाहते तो आप इस ऐप की मदद से उस बैकग्राउंड को हटा कर अपना पसंद का लगा सकते है यह ऐप बिल्कुल फ्री में बहोत कुछ सुबिधा देता है।

App NameColorize – Color Changer
Size44 Mb
Download1 Million+
Rating3.8*

9. Photo Editor – Polish

Photo Editor - Polish

क्या आप भी अपनी फ़ोटो की रंग में एक अद्भुत सा रंग देना चाहते है तो आप Photo Editor – Polish को उपयोग करें जो आपको फ़ोटो को एडिट करके अपनी फ़ोटो को और भी दिलचस्प बना सकते है साथ ही आपको बहोत सारे अच्छे फीचर्स भी दिए जारहे है।

जैसे कि Stylish Effects, Face Tunes, Photo Collage, Blur Photo, Filters आदि यह App आपको हर एक सुबिधा देगी जो किसी यूजर के लिए आवश्यक हो अगर आप इस ऐप को Download करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके Play Store से Download कर सकते है।

App NamePhoto Editor – Polish
Size15 Mb
Download100 Million+
Rating4.6*

10. PhotoShot 

Photo Shot एक कमाल का App है जिसे खास करके फ़ोटो का कलर चेंज करने के लिए ही बनाया गया है साथ ही अपनी फ़ोटो को कार्टून फ़ोटो में भी बदल सकते है इसमे आपको बैकग्राउंड चेंज और फ़ोटो का कलर चेंज भी करने के लिए दिया जारहा है।

और तो आपको कई तरह के Dress भी मिलेंगे जिस कलर का ड्रेस चाहे बना सकते है यह और सभी से बहोत अलग है क्योंकि इसमे आपको Amazing Filters के साथ – साथ फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए Text भी दिया जारहा है।

App NamePhotoShot
Size49 Mb
Download1 Million+
Rating4.3*

अंतिम शब्द –

दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा लिखा गया लेख Photo Ka Colour Change करने वाला App के बारे में दी गई जानकारी की मदद से आप अपने फ़ोटो कस colour change कर सकते है और तो इसमे आपको ऐसे-ऐसे app के बारे में जानकारी दिया गया है जिसकी मदद से बिल्कुल आसानी से colour चेंज कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *