October 12, 2024

TOP 7 Best [Voice Changer] आवाज बदलने वाला Apps Download करें

क्या आप भी किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से आप अपना आवाज को बदल कर किसी के साथ Prank या बात कर सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम बात करने वाले है Best आवाज बदलने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके फ्री में अपना आवाज को बदल सकते है अगर आप इन सभी app के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।

दोस्तो आज कल हर कोई चाहता है कि हम आवाज बदल कर किसी के साथ Prank करके उसे मूर्ख बनाए और ज्यादा तर लोग अप्रैल फूल दिवस (April Fools’ Day) जोकि 1 अप्रैल को आता है और उन दिन लोग ज्यादा इन सभी app का उपयोग करते है किसी न किसी को मूर्ख बनाने के लिए और उसके लिए हर कोई को app की आवश्यकता पड़ती है तो आप इन सभी app को इस्तेमाल करें जो आपको आवाज बदलने में मदद करता है।

आम तौर से Google पर आप देखते होंगे की लोग कई तरह के नाम से सर्च करते है जैसे की कोई आवाज बदलने वाला या फिर आवाज (Change) करने वाला apps लेकिन दोस्तो ये सब एक ही है बल्कि दुनिया की लोगो का सर्च करने का तरीका अलग – अलग है सब अपने अनुसार सर्च करते है और मैं बता दु की इन सभी app को इस्तेमाल करके पुरुष की आवाज को महिलाओं या फिर बच्चें की आवाज में बदल सकते है।

Awaz Badalne Wala Apps(आवाज बदलने वाला एप्प्स) 

इस बदलती दुनिया में आप देखते होंगे कि किसी के साथ Prank करना एक Normal बात हो गई है अगर आप भी किसी के साथ Prank करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आप इन app के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और आपको जितनी app के बारे में बताने वाला हु इन सभी को इस्तेमाल करने में काफी मज़ा आने वाला है तो आइए इस लेख को सुरु करते है और जानते है।

इसे भी पढ़े –

[TOP] 8+ Best Free Video Editing करने वाला Apps Download करें

TOP Best Status बनाने वाला Apps Download करें

7 Best MB देखने वाला Apps Download करें

7 Best Gana बनाने वाला Apps

1. Voice Changer With Effect

अगर आप भी आवाज बदलना चाहते है तो voice changer को ज़रूर इस्तेमाल करें जो आपको आवाज बदलने में ज्यादा से ज्यादा मदद करता है और आवाज बदलना कोई मुश्किल काम नही है बल्कि आपको बस इस app को डाउनलोड करना है उसके बाद आवाज बदल सकते है।

और इसमे आपको 40 से ज्यादा voice, apply effects उपलब्ध मिल जाएगी और तो इस app की प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है आज इस app को 100 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है।

साथ ही कई सारे अच्छे फीचर्स sound effects भी मिल जाएगी इस app को इस्तेमाल करना बहोत आसान है यदि आप चाहे तो Comedy Video भी बनाने के लिए उपयोग कर सकते है। 

App NameVoice Changer With Effect
Size8.2 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

2. MagicCall – [Voice Changer] आवाज बदलने वाला Apps

MagicCall - [Voice Changer] आवाज बदलने वाला Apps

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है MagicCall यानी कि इसमे आप अपनी आवाज को बदल कर एक अद्भुत आवाज में बदल सकते है यह एक ऐसा app है जिसमे आप अपना आवाज को कोई सा भी cartoon के आवाज में बदल सकते है।

इस app को ज्यादा तर Youtuber लोग इस्तेमाल करते है क्योंकि जब वो Live Stream करते है या फिर कोई वीडियो बनाते है तो उसमें वो अपने दोस्तों के साथ आवाज बदल कर बात करते या फिर उनके साथ Prank करते है।

यदि आप अपना आवाज बदल कर किसी के साथ सरारत या फिर अपना कोई video में आवाज बदल कर लगाना चाहते है तो इसको ज़रूर इस्तेमाल करें यह काफी पुराना app है जो आज की समय में करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है।

App NameMagicCall – Voice Changer
Size28 Mb
Download10 Million+
Rating3.5*

3. Voicer Celebrity Voice Changer

Voicer Celebrity Voice Changer

यह भी बहोत शानदार app है जिसकी मदद से आप अपनी आवाज को बदल सकते है इसको इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज को किसी भी Celebrity के आवाज में बदल सकते है और यह एक नया app है।

जिसे QStudio के द्वारा Nov 29, 2019 में जारी किया गया है और इसकी update की बात करें तो Jun 10, 2021 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प हो गया है और आपको इसमे बहोत फीचर्स मिलेगी जिसे इस्तेमाल करके अपनी आवाज को किसी Celebrity या फिर किसी लड़की या बच्चों की आवाज में बदले।

अगर आप कुछ नया आजमाना चाहते हैं तो Voice Celebrity चेंजर का इस्तेमाल करें यदि आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को Click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

App NameVoicer Celebrity Voice Changer
Size21 Mb
Download1 Million+
Rating4.1*

4. Voice Changer

Voice Changer

यह भी बहोत खास app है जिसकी सहायता से आवाज को बदल सकते है Google play स्टोर की बात करें तो वहां आपको कई सारे अनेक app उपलब्ध मिल जाएगी लेकिन आपको मालूम नही होगा कि कौनसा app कैसा है क्योंकि कुछ fake ऐप भी उपलब्ध रहते है।

ऐसे में अगर आप उन fake ऐप को इस्तेमाल करते है तो आप जिस तरह का आवाज बदलना चाहते है उस तरह का नही बदल पाएंगे काफी कठिनाई भी हो सकती है और हम सभी app को डाउनलोड करके इस्तेमाल तो नही कर सकते न।

इसीलिए आप Voice Changer को इस्तेमाल करें जो आवाज बदलने के लिए बहोत अच्छा है और यह आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है इसकी 4.1* की रेटिंग दी गई साथ ही Size 9.5 MB की मिल जाएगी जोकि एक अच्छी app की पहचान है।

App NameVoice Changer
Size9.5 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

5. FunCalls

यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे आप अपनी आवाज को बदल सकते है इसमे आपको demo वीडियो भी बना कर बताया गया है की यह किस तरह का app है आपको आवाज बदलने में बहोत अच्छा फीचर्स और इतनी सुबिधा मिल जाएगी जो एक यूजर की ज़रूरत हो।

आप इसमे कई तरह का sound जैसे कि Helium balloon, Funny sound, Man sound, Scary sound इत्यादि ये सब मिल जाएगी आपको जिस quality में चाहिए High हो या Low जैसी चाहिए उसमे उपयोग कर सकते है।

दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में लैंडलाइन और मोबाइल पर उपलब्ध मिल रही है यह app अफ्रीका, यूरोप, एशिया, मध्य पूर्व और कई अन्य स्मार्टफोन, टैबलेट पर उपलब्ध है चाहे वे किसी भी देश में हों वहां इस app के द्वारा आवाज बदल कर बात कर सकते है।

App NameFunCalls
Size6.8 Mb
Download1 Million+
Rating3.3*

6. Just4Laugh

Just4Laugh

Just4Laugh app एक दम Advance फीचर्स के साथ आवाज को बदलने में बहोत आकर्षक है अगर आप इस app को इस्तेमाल करते है तो कुछ ही समय में अपनी आवाज को बदल कर बात कर सकते है और इस app को open करेंगे।

तो आपसे कुछ परमिशन की मांग आएगी यानी की आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करने का option आएगा उसे डाल कर एक OTP आएगा ओटीपी डालते ही आपको कुछ option आएगा जैसे कि Female, Male, Don इस तरह का।

आप जिस आवाज में बात करना चाहते है उसे select करके बात कर सकते है जहां तक मैं बता दु की इसमे आपको इतनी फीचर्स मिल जाएगी जिसे आप बिना प्रीमियम का इस्तेमाल कर सकते अगर आपको उस ज्यादा फीचर्स चाहिए तो प्रीमियम का उपयोग करें।

App NameJust4Laugh
Size22 Mb
Download1 Million+
Rating3.7*

7. Voice Changer Audio Effects

Voice Changer Audio Effects

Voice Changer एक कमाल का app है जिससे आप अपनी आवाज को बदल सकते है अगर आप Google Play स्टोर पर आवाज बदलने वाला ऐप्स के बारे सर्च करेंगे तो आपको सबसे ऊपर में यही app देखने को मिलेगी जिससे आप समझ सकते है की यह कैसा app है।

इसमे आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके फिर उसको एडिट करके कोई लड़का या लड़की के आवाज में बदल सकते है और यह आपके लिए 100% फ्री है साथ ही इस app में आपको 52 आवाज में बदलने के लिए मिल रहे है यहां तक की अगर आप कोई online गेम खेलते है तो उसमें इस app से आवाज बदल कर अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते है।

App NameVoice Changer Audio Effects
Size18 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

अंतिम शब्द –

आज की इस लेख में मैंने आपको 7 Best Awaz Badalne Wala Apps के बारे में जानकारी दी मैं आशा करता हु यह लेख आपको पसंद आई होगी और इन app को इस्तेमाल करके बिल्कुल आसानी से आवाज बदल सकते है।

यदि आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल है तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है और यह लेख अपने दोस्तों को भी Share करें ताकि वो भी जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *