September 9, 2024

Call आने पर नाम बताने वाला Apps Download करें।

क्या आप किसी ऐसी App की तलाश में है जिसकी मदद से कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में पता कर सके तो आप बिल्कुल सही जगह आए क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है Best Call आने पर नाम बताने वाला Apps के बारे में जिससे आप कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम और Details पता कर सकते है।

दोस्तो अभी के दौर में बहोत सारे लोग ऐसे होते है कि किसी न किसी नंबर से कॉल करके परेशान करते है लेकिन हमें मालूम नही चल पाता है कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है इसलिए आपको इस लेख में Best App के बारे में बताने वाला हु इस लेख को लिखने का मकसद ये था कि आपको कुछ Best App के बारे में जानकारी दे सकू।

ताकि आप कॉल करने वाले व्यक्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके कभी हम Bike चलाते रहते है और बार बार कॉल आता है तो इस परिस्थिति में हम सोचने लगते है कि किसका कॉल आरहा है कौन कॉल कर रहा है ऐसे में आप इन App को उपयोग करके आपका जब भी कॉल आएगा तो कॉल करने वाले व्यक्ति का Automatic नाम बता देगा।

Call Aane Par Name Batane Wala Apps(कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्प्स)

आइए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए अब हम जानेंगे Call आने पर नाम बताने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करने में आपको काफी मजा आने वाला है और यह बहोत useful साबित होने वाला है अगर आप इन App से संबंधित अहम से अहम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

1.Photo काटने वाला Apps
2.Photo को Cartoon बनाने वाला Apps
3.Video Call करने वाला Apps
4.Photo Download करने वाला Apps 

1. Caller Name Speaker

Caller Name Speaker

दोस्तो अभी के समय मे अक्सर लोग किसी ऐसी App की खोज में रहते है जिसकी मदद से कॉल करने वाले व्यक्ति के नाम पता बता सके तो आपके लिए Caller Name Speaker बहोत अच्छा विकल्प है अगर आपकी मोबाइल फ़ोन पर कॉल आता है।

और उसकी आवाज़ कम है तो आप इस App की मदद से आवाज़ को बढ़ा सकते चाहे वो कॉल की आवाज़ हो या मैसेज की इसके इलावा 2.7 MB की Size दिया जारहा है जोकि और सभी से बहोत कम है।

अगर आपकी मोबाइल फ़ोन Silent रहता है लेकिन आपको पता नही चल पाता है कि कौन कॉल कर रहा है ऐसे में आप इसकी मदद से जब भी आपका कॉल आएगा या फिर मैसेज आएगा तो आपकी Flash Light Automatic जलने लगेगा।

App NameCaller Name Speaker
Size2.7 Mb
Download1 Million+
Rating4.1*

2. Call Name Announcer – Call आने पर नाम बताने वाला Apps

Call Name Announcer - Call आने पर नाम बताने वाला Apps

क्या आपको भी मालूम है कि आज कल कितना ज्यादा लोग किसी ऐसी App की खोज में रहते है जिसकी मदद से Call आने पर कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में पता कर सके तो आप इस App को उपयोग करें क्योंकि यह किसी भी नंबर के नाम बताने में बहोत सहायता करता है।

कुछ लोग ऐसे भी होते है कि जिस तरह का इच्छा करता है उस तरह का App Google Play स्टोर से डाउनलोड कर लेते है लेकिन उन App से कॉल आने पर नंबर तो बता देता है लेकिन नाम नही बता पाता ऐसे में एक यूजर को जो सुबिधा चाहिए वो नही मिल पाता है।

इसीलिए आप Call Name Announcer को उपयोग करें जोकि एक लोकप्रिय App है इसमे आपको कॉल आने पर नाम तो बताएगा ही बल्कि Message और WhatsApp Message पर भी नाम बताने वाला फीचर्स मिल रहा है।

App NameCall Name Announcer
Size10 Mb
Download5 Million+
Rating4.3*

3. Caller Name Announcer & Alerts

Caller Name Announcer & Alerts

यह बहोत शानदार App है जिससे कॉल आने पर नाम पता कर सकते है Caller Name आपको यह बताता है कि कौन आपसे संपर्क कर रहा है और संपर्क करने वाला व्यक्ति का नाम बताता है ऐसे में हमे पहचानने में आसानी होती है की कौन कॉल कर रहा है जोकि कहीं भी और कभी भी हर फोन नंबर की जानकारी देती है किस नंबर से कौन कॉल कर रहा है।

इसमे आपको Flash Light का option मिलता है दोस्तो अक्सर हम मोबाइल फ़ोन चलाते – चलाते फ़ोन रख देते है और हमारा मोबाइल फ़ोन Silent रह जाता है और हमे पता नही चलता है की कौन कॉल कर रहा है लेकिन Flash Light के द्वारा जब भी आपका कॉल या मैसेज आते ही Automatic Flash Light जलने लगेगा।

App NameCaller Name Announcer & Alerts
Size8.7 Mb
Download1 Million+
Rating4.2*

4. Caller Name Announcer Pro

इसका भी नाम आपको ऊपर में बताए गए App में से मैच कर रहा होगा लेकिन यह सबसे अलग और अद्भुत App है इसके अंडर आपको काफी कमाल के फीचर्स मिल रहे है और तो और Caller Name Announcer Pro में Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है ताकि आप जान सके कि किस तरह से कॉल आने पर नाम बताया जाता है।

दोस्तो अगर आपके WhatsApp पर या मैसेज बॉक्स में आपका मैसेज पढ़ के सुनाए तो कैसा रहेगा तो यह App आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है इसलिए कि अगर आपके पास कोई WhatsApp पर मैसेज करता है और आप ब्लूटूथ या हेडफोन लगा कर गाड़ी चलाते है तो इसकी मदद से आपको Automatic मैसेज पढ़ कर बता देगा कि क्या मैसेज आया है और किसने किया है।

App NameCaller Name Announcer Pro
Size13 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

5. Caller Name Announcer

Caller Name Announcer

उन सभी के जैसा यह भी App है जिसकी मदद से कॉल आने पर नाम पता कर सकते है इसे खास करके कॉल करने वाले लोगो का नाम पता करने के लिए ही बनाया गया है और इसे Google Play स्टोर पर 4.4* की रेटिंग दी गई है इससे आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का App है।

इसमे आपका मैसेज आता है तो लड़की की आवाज़ रहता है जोकि मैसेज पढ़ती है तो आप इस आवाज़ को बदल कर लड़का का आवाज़ में बदल सकते है इसमे आपको आवाज़ बदलने के लिए बहोत सारे option और फीचर्स दिया जारहा है।

App NameCaller Name Announcer
Size16 Mb
Download1 Million+
Rating4.4*

अंतिम शब्द –

आज मैंने आपको इस लेख के द्वारा Best Call आने पर नाम बताने वाला Apps के बारे में बताया मैं आशा करता हु की आप इस लेख को पढ़ने के बाद बेहद आसानी से कॉल करने वाले का नाम आराम से पता कर सकते है यह लेख आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी share कर दीजिए ताकि उनके लिए भी यह लेख अच्छा साबित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *