October 12, 2024

Best Call Recording करने वाला Apps Download करें

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है इस article में आज मैं आपको इस article में Best Call Recording करने वाला Apps के बारे में बताने वाला हु अगर आप call record करने वाली app तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस article में आपको call record से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी तो इस article में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति बार – बार कॉल करके परेशान करता है और आप Complaint करने जाते है तो आपसे सबूत मांगेगी तो आप इस app की मदद से call रिकॉर्ड करके सबूत के तौर पर बना सकते है आम तौर से ऐसा होता है की यदि हम किसी से बात करते है तो कुछ समय बाद ऐसा होता है कि हम क्या बात किये वो हमें याद नही रहता कभी भूल जाते है। 

तो इस कारण हमे परेशानी भी हो सकती है इस परेशानी को दूर करने के लिए इस article में जितनी भी app के बारे में बताइ जाएगी डाउनलोड करके कॉल रिकॉर्ड कर सकते है इस app की मदद से अपने मोबाइल फ़ोन में Automatic call रिकॉर्ड कर सकते है जितनी भी app के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी आपके लिए सबके सब बहोत अच्छा साबित होने वाला है।

Call Recording Karne Wala Apps( कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला एप्प्स)

जैसे कि आपको मालूम होगा दोस्तो हर एक मोबाइल फ़ोन में call record करने की option उपलब्ध मिलेगी लेकिन जब भी अगर आप किसी से बात करेंगे तो आपको call record का option होगी लेकिन उसे चालू करना पड़ेगा इस article में जितनी भी app की बारे में बताई जाएगी इन सभी app की मदद से आपकी call Automatic रिकॉर्ड हो जाएगी।

इसे भी पढ़े –

Best 10+ Live News देखने और पढ़ने वाला Apps Download करें

10 Best Cricket वाला Game Download करें

6 Best Game बनाने वाला Apps

1. Automatic Call Recorder

Automatic Call Recorder

क्या आप call record करना चाहते है तो Automatic call app को डाउनलोड करके बहोत आसानी से call record कर सकते है और यह काफी पुराना app है इसमे आप अगर किसी से बात करते है तो आपकी कॉल Automatic record हो जाएगी।

साथ ही इस app को आज दुनिया भर में 100 मिलियन से अधीक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है और तो इस app को appliqato के द्वारा apr 13, 2011 में जारी किया गया है इसकी update may 3, 2022 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प app हो गया है।

कई सारे नया – नया फीचर्स मिलेगी आपको इसमें आपकी सभी प्रकार की call record करने में सहायता करता है यह app आपके लिए बहोत अच्छा साबित होने वाला है।

App NameAutomatic Call Recorder
Size8.7 Mb
Download100 Million+
Rating3.7*

2. Call Recorder – Call Recording करने वाला Apps

Call Recorder - Call Recording करने वाला Apps

इस की नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है अगर आपकी किसी भी प्रकार का कॉल हो बिल्कुल आसानी से record कर सकते है साथ ही इस app की प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है।

ऑटो कॉल रिकॉर्डर एंड्रॉइड फ़ोन के लिए बहोत अच्छा कॉल रिकॉर्डर है अगर आप इस app को डाउनलोड करते है तो इसको open करके आपको बस कुछ setting करना होगा उसके बाद यह Automatic call record करने लगता है।

यह app आपके लिए काफी useful साबित होने वाला है यदि आप download करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को click करके Google play स्टोर के द्वारा बहोत आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

App NameCall Recorder
Size15 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

3. Call Recorder Cube ACR

यह भी बहोत शानदार app है जिसकी मदद से call record कर सकते है यदि आपने कॉल रिकॉर्ड करने के लिए अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करके कॉल रिकॉर्ड करने का प्रयास किया है और संतोषजनक परिणाम नहीं मिला है।

तो आप इसको आज़माएं यह बहोत अच्छा app है और तो call record के साथ – साथ अन्य कई सारे जैसे कि – facebook, whatsapp, instagram आदि इस तरह की app को भी रिकॉर्ड कर सकते है।

google play स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.9* जोकि बहोत अच्छी रेटिंग दी गई है यह एक अच्छी app की पहचान है यहां तक की आपको इसमे demo वीडियो भी बना कर भी बताया गया है।

App NameCall Recorder Cube ACR
Size9.2 Mb
Download10 Million+
Rating3.9*

4. CallApp : Caller ID & Recording

CallApp : Caller ID & Recording

अगर आप किसी भी मोबाइल फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो CallApp से कर सकते है इसमे आपको काफी अच्छी – अच्छी फीचर्स मिलेगी जैसे कि – आपको अगर कोई स्पैम call करके परेशान करता है।

तो आप उसको नंबर को block कर सकते है या फिर उस नंबर की पूरी डिटेल्स पता कर सकते है और कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते है एक ही app के अंडर आपको कई सारे अनेक फीचर्स मिल जाएगी CallApp आपके लिए बेहतरीन है।

और फेक call करने वाले का पहचान करने में मदद करता है  कि कौन कॉल कर रहा है Automatic call record भी कर लेता है अगर आप google play स्टोर पर सर्च करेंगे call record वाला app के बारे में तो आपको सबसे ऊपर callapp देखने को मिलेगी।

App NameCallApp : Caller ID & Recording
Size29 Mb
Download100 Million+
Rating3.9*

5. Call Recorder : Auto Recording

https://youtu.be/L236Llw6syg

यदि आप कॉल रिकॉर्डर सैमसंग S20, S10, S9, Android Pie, Android 10 जैसे सभी Android फोन के लिए बहोत अच्छा और बेहद आसान सा app है जिससे कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। 

यह app विश्व स्तर पर उपलब्ध है जिससे हजारों उपयोगकर्ताओं को फोन कॉल रिकॉर्ड करने में मदद मिलती है इसमे आपको 26 MB size मिल जाएगी और आपको जो रिकॉर्डिंग पसंद है।

उसे favorite में save करके रख सकते है और बाकी बाद को delete करके clear कर सकते है आप high quality और low quality जिस तरह का आप चाहे उस तरह का call record कर सकते है।

App NameCall Recorder : Auto Recording
Size26 Mb
Download50 Million+
Rating4.0*

6. Call Recorder – ACR

Call Recorder - ACR

यह Play Store में सबसे अच्छे और सबसे उन्नत कॉल रिकॉर्डर में से एक है इस app में आपको और सभी से ज्यादा ही फीचर्स मिलेगी अगर आप इस app को इस्तेमाल करने के दौरान कोई रिकॉर्ड आप से delete हो जाये तो इसकी मदद से उसे वापस ला सकते है।

google play स्टोर की बात करें तो आपको हजारों app उपलब्ध मिल जाएगी call record करने के लिए लेकिन आपको मालूम नही होगा कि कौन सा app कैसा है।

इस कारण यदि आप app इस्तेमाल करते है तो आपको मुश्किल भी हो सकती है इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए Call Recorder ACR app को इस्तेमाल करके call रिकॉर्ड कर सकते है इसमे और सभी से थोड़ा कम size मिलेगी।

App NameCall Recorder ACR
Size8.3 Mb
Download10 Million+
Rating3.6*

अंतिम शब्द –

मैंने आपको इस article में Best Call Recording करने वाला Apps के बारे में बताई मैं उम्मीद करता हु की मैंने आपको जितनी भी app के बारे में जानकारी दी इन सभी app को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से Call record कर पाएंगे।

यह article आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी share करदे ताकि वो भी जानकारी प्राप्त कर सके और आपके पास किसी प्रकार की कोई सवाल है तो comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *