September 9, 2024

TOP 10 Best चेहरा बदलने वाला Apps [Face Changer App Download]

क्या आप भी जानना चाहते है कि आने वाले भविष्य में आप किस तरह से दिखेंगे और आप किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से अपना चेहरा को बदल सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम इस लेख में बात करने वाले है Best चेहरा बदलने वाला Apps के बारे में जिससे आप अपनी फ़ोटो को बच्चे, बूढ़े या फिर जवान बना कर देख सकते है और फ़ोटो बना कर यह देख सकते है।

की आने वाले भविष्य में किस तरह से दिखेंगे कितने लोग सोचते है कि मैं आने वाले Future में किस तरह दिखूंगा तो उन लोगो के लिए बहोत अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमे अपनी फ़ोटो में दाढ़ी, मुछ लगा कर पाता कर सकते है की आप किस तरह से दिखने वाले है कोई व्यक्ति ये नही जानता है कि वह आने वाले भविष्य में किस तरह से दिखेगा लेकिन अब ऐसा नही है।

क्योंकि अब सभी chiz के लिए कई सारे अनेक ऐप उपलब्ध हो गए है और कुछ app ऐसे भी मौजूद है जिससे आप अपनी चेहरा बदल सकते है और आपको जितने भी app के बारे में बताने वाला हु सबके सब Trusted है तो आप इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि इन सभी ऐप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Chehra Badalne Wala Apps(चेहरा बदलने वाला एप्प्स)

आइए दोस्तो आगे बढ़ते है और जानते है कुछ बेस्ट चेहरा बदलने वाला Apps के बारे में जिससे आप अपनी चेहरा को बदल पाएंगे और चेहरा बदलने के लिए आपको किसी न किसी app की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आप इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके चेहरा बदल सकते है अगर आप इन सभी ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

1.2023 में फ्री में Live IPL कैसे देखे?
2.Short Video देखने वाला Apps
3.Ringtone सेट करने वाला Apps
4.Mobile का Awaz बढ़ाने वाला Apps

1. Reface 

अक्सर किसी भी व्यक्ति का चेहरा बदलना बहोत कठिन काम है क्योंकि किसी का भी चेहरा हम बिना किसी ऐप की सहायता से बदल नही सकते इसलिए किसी भी व्यक्ति का चेहरा को बदलने के लिए एंड्राइड ऐप की आवश्यकता होती है।

इसलिए आप Reface को इस्तेमाल करें जिससे किसी भी फ़ोटो पर दाढ़ी, मुछ, चश्मा लगा कर एक अद्भुत सा रूप दे सकते है और इस ऐप को अधिकतर लोग Fun के लिए उपयोग करते है इसमे अपना किसी फ़ोटो में Stickers लगा कर उस फ़ोटो को नया रूप दे सकते है।

यहाँ तक कि हमने चेहरा बदलने वाला Apps की लिस्ट में सबसे पहले इस ऐप का नाम दिया है जोकि आपको चेहरा बदलने में बहोत मदद करने वाला है।

App NameReface
Size36 Mb
Download100 Million+
Rating4.1*

2. Face Changer

Face Changer

यह भी बहोत शानदार ऐप है जिससे चेहरा बदल सकते है और अभी इस दौर में शार्ट वीडियो कॉमेडी वीडियो  कितना ज्यादा बनाया जारहा है और उतना ज्यादा ही लोगो द्वारा भी पसंद किया जारहा है दोस्तो आप इन App को इस्तेमाल करके अपना चेहरा में किसी का भी फ़ोटो लगा सकते है चाहे वो लड़का हो या लड़की।

और तो और आप इन ऐप को इस्तेमाल करके किसी मूवी एक्टर का फ़ोटो लगा कर आप कोई किसी प्रकार का वीडियो बना सकते है या फिर इस ऐप का उपयोग अपने किसी दोस्त का मज़ा लेने के लिए कर सकते यानी कि उसके साथ मजाक करने के लिए उसकी फ़ोटो में दाढ़ी मुच् लगा कर उस फ़ोटो को बदल सकते है।

App NameFace Changer
Size14 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

3. FaceApp – चेहरा बदलने वाला Apps

FaceApp - चेहरा बदलने वाला Apps

यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे चेहरा बदल सकते है दोस्तो अगर आपका फ़ोटो बदल कर आने वाले भविष्य मे या फिर आज से कुछ साल पहले कैसा दिखते थे पता करें तो कैसा रहेगा ऐसे में आप FaceApp को इस्तेमाल करें जो आपकी फ़ोटो को बदल कर उसमें दाढ़ी मुच् और बाल लगा कर एक अलग ही Look दे सकते है।

और अभी के समय मे इस ऐप को काफी ज्यादा डाउनलोड किया जारहा है इसे तो 100 Million+ (मिलियन) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है यह ऐप चेहरा बदलने के लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

App NameFaceApp
Size35 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

4. Mivita

Mivita

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिससे चेहरा बदल सकते है दोस्तो जब बात आती है चेहरा बदलने की तो लोग किसी ऐसी ऐप की खोज में रहते है जिससे किसी और का चेहरा किसी और में बदल सके तो आप इस ऐप को डाउनलोड करें।

अभी की इस दौर में लोग इस तरह का ऐप को इस्तेमाल किसी के साथ मस्ती करने के लिए उपयोग करते है यानी की किसी भी व्यक्ति का फ़ोटो में दाढ़ी मुच् लगा कर उसके साथ मजाक करने के लिए उपयोग किया जारहा है और फिर इसमे आपको कई सारे कमाल के फीचर्स भी मिलते है जिसे इस्तेमाल करके किसी भी फ़ोटो का कोई सा भी रूप दे सकते है।

App NameMivita
Size71 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

5. Boy Photo Editor 2023

Boy Photo Editor 2023

यह भी बहोत अच्छा App है जिससे चेहरा बदल सकते है इसे खास करके किसी व्यक्ति का चेहरा बदलने के लिए ही बनाया गया है दोस्तो हालांकि इसका नाम Boy Photo Editor 2023 है लेकिन इसमे लड़का हो या लड़की सबका Look चेंज कर सकते है।

इसमे आपको काफी कमाल की फीचर्स मिलेगी इसके साथ 100 या 150 से अधिक नया – नया प्रकार की दाढ़ी, मुच्, बाल मिल जाएगी अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

App NameBoy Photo Editor 2023
Size12 Mb
Download1 Million+
Rating3.9*

6. Man Hair Mustache

दोस्तो इस App से कोई भी व्यक्ति हो तरह – तरह की बाल लगा सकते है यह ऐप उन लोगो के लिए बहोत आवश्यक है जिनके सिर में बहोत कम बाल रहता है या फिर कोई गंजा रहता है तो वो व्यक्ति Man Hair की मदद से बहोत सारे बाल लगा सकते है या फिर अगर आपको Hair cutting करवाने जाना है।

और आप थोड़ा confuse है की अपना Hair किस तरह से रक्खे तो इसके अंडर हजारों Hair मिलेंगे जिससे आप अपना फ़ोटो पर लगा कर चेक कर सकते है कि किस तरह का Hair आपके लिए अच्छा है और तो इसमे आपको Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है ताकि दाढ़ी, मुच् या बाल आसानी से लगा सके।

App NameMan Hair Mustache
Size22 Mb
Download10 Million+
Rating3.7*

7. Face Changer 2

मैंने आपको ऊपर में Face Changer के बारे में बताया यह उसी का Part 2 है इसलिए कि Face Changer App को दुनिया मे काफी ज्यादा पसंद किया जारहा है और यही सब को देखते हुए Face Changer का Part 2 भी बना दिया है ताकि किसी भी इंसान के लिए चेहरा बदलने में आसान हो।

इसके अंडर पहले वाला से बहोत कुछ ज्यादा फीचर्स दिया गया है कि आप इसमे Selfie Camera की सहायता से फ़ोटो खिंचने के दौरान अपना चेहरा बदल सकते है और अपनी Face में कई तरह की Funny Emoji लगा सकते है।

App NameFace Changer 2
Size27 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

8. Face Joy Face Swap

Face Joy Face Swap

इसमे आप चेहरा बदल तो सकते उसके साथ इसमे आप अपने चेहरा को रोते हुए हस्ते हुए या फिर उसमें अपना अनुसार नाक, कान, आँख लगा सकते है और यह एक Face Swap App है जिससे अपना चेहरा को दूसरे के फ़ोटो में लगा सकते या फिर दूसरे का चेहरा अपना फ़ोटो में लगा सकते है।

इसमे आपको चेहरा बदलने के साथ – साथ फ़ोटो Edit और Video Edit करने के लिए मिलता है अगर आपका कोई फ़ोटो अच्छा नही है तो उसे Edit करके अद्भुत सा लुक दे सकते है या फिर किसी Stylish फ़ोटो पर चेहरा बदल कर अपना चेहरा लगा सकते है।

App NameFace Joy Face Swap
Size56 Mb
Download1 Million+
Rating4.1*

9. Mivo – Face Changer

Mivo - Face Changer

Mivo टॉप App में से एक है जिससे चेहरा बदल सकते है और यह चेहरा बदलने वाला App में से एक है जोकि बहोत कमाल की App है इसके अंडर आप किसी भी CELEBRITY का फ़ोटो में अपना फ़ोटो लगा कर एक Professional फ़ोटो बना सकते है।

इसमे अपना फ़ोटो में Music भी लगा सकते है या अपना फ़ोटो को 3D कार्टून में बदल सकते है और इसे May 27, 2020 में जारी किया गया है इसके साथ 14 March, 2023 में update किया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प App हो गया है इसमे अपना फ़ोटो को सजा कर किसी भी Platform पर Share कर सकते है।

App NameMivo
Size61 Mb
Download50 Million+
Rating4.2*

10. Facelab

Facelab

इससे भी आप चेहरा बदल सकते है और इसमे चेहरा बदलने के लिए कई Latest option मिलेंगे इसमे आप ये चेक कर सकते है कि आप कब किस तरह का हो जाएंगे और कैसा दिखेंगे उसके लिए इसमे 4 option दिया गया है 16, 22, 30, 60 जितना Age आपको चेक करना है उस पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

और यह App अपने यूजर को हर एक सुबिधा देता है Face चेंज करने के लिए जितना जिसके लिए आवश्यक हो यहाँ तक की अपना Face का, Gender भी बदल सकते है अपना फ़ोटो के आधा में किसी लड़की का फ़ोटो लगा सकते है और खास करके इस तरह की ज़रूरी शार्ट वीडियो बनाने के लिए परता है।

App NameFacelab
Size26 Mb
Download10 Million+
Rating3.8*

FAQ, 

Q1. क्या हम इन App को इस्तेमाल करके अपना चेहरा बदल सकते है?

जी हाँ दोस्तो आप इन सभी App को इस्तेमाल करके अपना या अपने दोस्तों का सभी का चेहरा बहोत आसानी से बदल सकते है।

Q2. चेहरा बदलने के लिए सबसे Best App कौन सा है?

हालांकि मैंने इस लेख में जितनी भी App के बारे में जानकारी दी सभी को उपयोग करके चेहरा बदल सकते है लेकिन सबसे Best App की बात करें तो Reface, FaceApp, Face Changer है और तो मैंने भी इन App को इस्तेमाल किया है।

Q3. चेहरा पर दाढ़ी मुच् चश्मा लगाने के लिए कौन सा Best App है?

वैसे तो सभी App की मदद से दाढ़ी मुच् चश्मा लगा सकते है लेकिन जब बात आती है Best App की तो Man Hair Mustache, Boy Photo Editor 2023 इस्तेमाल कर सकते है।

अंतिम शब्द –

आज मैंने एक और नया पोस्ट में Best चेहरा बदलने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं आशा करता हु इन App को उपयोग करके बहोत आसानी से चेहरा बदल सकते है अगर आप ऐसे ही एंड्राइड App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *