December 5, 2024

TOP Best Fingerprint Lock लगाने वाला Apps Download करें।

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और लेटेस्ट पोस्ट में जिसमे आज हम बात करेंगे Fingerprint Lock लगाने वाला Apps के बारे में जिससे आप अपनी मोबाइल फ़ोन में या फिर मोबाइल फ़ोन की App में बेहद आसानी से Lock लगा कर बिल्कुल सेफ रख सकते है।

वो भी बिल्कुल आसानी से Fingerprint Lock या Password या फिर Pattern जिस तरह का लगाना चाहते है लगा पाएंगे इस बदलती समय मे लगभग हर किसी के पास Smartphone उपलब्ध है और उसमे Personal Data, Photo, Video, Document और भी कई सारे important डेटा होता है जो किसी के हाथ लग जाये तो हमारे लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

इसीलिए आपको Best Apps के बारे में बताने वाला हु ताकि आप अपनी मोबाइल फ़ोन और मोबाइल की डेटा को सुरक्षित रख सकते है और ये सब को Safe रखने के लिए आप किसी ऐसी App की तलाश में रहते है जिसमे आप बेजीझक किसी Information को Fingerprint Lock लगा कर रख सके तो चलिए जानते है Best App के बारे में।

Fingerprint Lock लगाने वाला Apps

दोस्तो Fingerprint Lock तो हर कोई लगाना चाहते है लेकिन उसे मालूम नई रहता है कि किस App से Fingerprint लॉक लगाए तो आप इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि आप Best Fingerprint Lock लगाने वाला Apps से संबंधित अहम से अहम जानकारी प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़े –

1.Photo को Cartoon बनाने वाला Apps 
2.Live TV देखने वाला Apps
3.फ्री में IPL देखने वाला Apps 
4.Mausam देखने वाला Apps

1. AppLock Fingerprint – Fingerprint Lock लगाने वाला Apps

AppLock Fingerprint - Fingerprint Lock लगाने वाला Apps

दोस्तो यह App की मदद से आप अपना App में तो Lock लगा ही सकते है लेकिन आप इस App से Fingerprint का उपयोग उस फ़ोन में कर सकते है जिसमे पहले से Fingerprint वाला option रहना चाहिए जिसके बाद ही आप उसमे Fingerprint का option लगा सकते है।

दोस्तो इन App का उपयोग खास करके हमारी Important App को सेफ रखने के लिए किया जाता है ताकि कोई हमारे फ़ोटो या फ़ाइल के साथ कुछ न कर सके यह ऐप आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है इसलिए कि इसमे आप अपनी App के साथ – साथ गेम में भी Lock लगा सकते है इसमे ये नही है कि आप केवल Fingerprint ही लॉक लगा सकते है आप जिस तरह का Lock लगाना चाहते है बिल्कुल आसानी से लगा सकते है।

App NameAppLock Fingerprint
Size9.3 Mb
Download50 Million+
Rating4.2*

2. Fingerprint Lock

क्या आप किसी ऐसी App की तलाश में है जिससे अच्छा से अच्छा अपने फ़ोन या App में लोक लगा सके तो Fingerprint Lock आपके लिए बहोत अच्छा विकल्प है इसकी नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह किस तरह का App है इसे खास करके Fingerprint Lock लगाने के लिए ही बनाया गया है ताकि लोग अपनी छोटी सी छोटी चीज़ को सेफ रख सके।

इसमे आपको Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है कि किस तरह से अपने Photo, Video, Message, Data ये सब मे लॉक लगा सकते है इसमे आप चाहे तो एक बार मे एक ही App में लॉक लगा सकते है या फिर एक बार मे सभी App में भी लॉक लगाने के लिए दिया जारहा है और किसी भी लॉक की बैकग्राउंड में लगाने के 200 से ज्यादा Them दिया जारहा है।

App NameFingerprint Lock
Size19 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

3. AppLock-Fingerprint Lock

AppLock-Fingerprint Lock

Fingerprint Lock लगाने के लिए यह भी बहोत शानदार App है जिसे आप बेजीझक इस्तेमाल कर सकते है और आज के समय मे इस App को रोज करोड़ो लोगो द्वारा Lock लगाने के लिए उपयोग किया जारहा है इसमे आपको फ़ोटो सेफ रखने के लिए कई तरह का और नया नया फीचर्स मिल रहे है अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे Link Click करके डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तो अगर हम कोई App को इस्तेमाल करते है तो उसका मैसेज Notification के द्वारा जब आपकी मोबाइल फ़ोन पर आता है और आप उस नोटिफिकेशन को छुपाना चाहते है तो उसके लिए आप इस App को इस्तेमाल करें क्योंकि इस App को इस्तेमाल करने के बाद आप अपना मोबाइल फ़ोन का Lock खोलेंगे उसके बाद ही आप अपना मैसेज पढ़ सकेंगे बिना लॉक खोले न कोई आपका मैसेज पढ़ सकता है और न आप पढ़ सकते है।

App NameAppLock Fingerprint Lock
Size11 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

4. AppLock Fingerprint Password

AppLock Fingerprint Password

इसको खास करके किसी भी मोबाइल फ़ोन में Lock लगाने के लिए ही बनाया गया है इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि इसमें आपको अपनी मोबाइल फ़ोन में Lock लगाने के लिए हर एक सुबिधा मिलेगा जो किसी यूजर के लिए आवश्यकता हो इसमे आप अपनी मोबाइल फ़ोन की जितनी भी App में लॉक लगाना चाहते है सभी मे लगा सकते है।

वो भी बिल्कुल फ्री में आपको Private Photo और Private Video एक दम निश्चिंत हो कर रख सकते है और यह सबसे अच्छे एंड्रॉइड लॉक ऐप में से एक है पासवर्ड और पैटर्न लॉक स्क्रीन के साथ सबसे अच्छा ऐप में से एक है।

App NameAppLock Fingerprint Password
Size17 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

5. AppLock – DoMobile Lab

AppLock - DoMobile Lab

दोस्तो क्या आपने AppLock DoMobile App के बारे में सुना है अगर नही सुना है तो मैं बता दु की इस App को आज के समय मे 10 Million से अधीक लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है किसी भी Personal Photo, Video, Document को सेफ रखने के लिए मेरा मानना है कि App Lock सबसे बेहतर विकल्प है।

क्योंकि इसमे अगर आप कभी Fingerprint Lock लगाते है तो जब तक आपका फिंगर अच्छा से स्कैन नही करेगा तब तक आप इस App को open नही कर सकते है अगर आप इस एप्प को install करके open करते है तो Pattern डालने के लिए option आएगा जो आप Pattern डालेंगे वो आपकी App में Save हो जाएगा जिसके बाद आप उसी Pattern से App की लॉक खोल पाएंगे।

App NameAppLock – DoMobile Lab
Size21 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

अंतिम शब्द –

कैसा लगा आज का लेख I Hope आपको पसंद आई होगी इसमे आपको Best Fingerprint Lock लगाने वाला Apps के बारे में जानकारी दी जिसे इस्तेमाल करके किसी भी App में लॉक लगा पाएंगे आशा करता हु इस लेख की मदद से आप अपनी किसी भी App में या फ़ोटो वीडियो में लॉक लगा पाएंगे अगर यह लेख useful लगी तो आगे से आगे Share करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *