May 19, 2024

TOP 10+ Best Game बनाने वाला Apps Download करें।

दोस्तो आज हम इस लेख में बात करने वाले है Best Game बनाने वाला Apps के बारे में जिनकी मदद से आप बिल्कुल आसानी से गेम बना सकते है यदि आप किसी ऐसी app की खोज में है जिनकी मदद से आप गेम बना सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज आपको ऐसी-ऐसी app के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में गेम बना सकते है।

दोस्तो आज से कुछ समय पहले की बात करें तो उस समय मोबाइल फ़ोन उपलब्ध नही था इसलिए लोगो को गेम के बारे में भी पता नही था लेकिन इस बदलती दुनिया मे गेम एक ऐसा चीज़ हो गया जिसे पूरी दुनिया मे लोग खेलना बहोत पसंद करते है और उन सभी गेम को बनाने में कुछ महोत्वपूर्ण App है जिसकी मदद से गेम बनाया जाता है दोस्तो कुछ समय पहले गेम को बनाना बहोत मुश्किल था।

और उन सभी मुश्किल को आसान बनाने के लिए कुछ ऐसी-ऐसी एप्लिकेशन उपलब्ध हो गई जिसकी मदद से आप बहोत आसानी से गेम बना सकते है और तो गेम बनाने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन का होना बहोत जरूरी है जिससे गेम बना सके दोस्तो play स्टोर पर आपको कई सारे app मिलेगी।

लेकिन आपको मालूम नही होगा की उन सभी app में से कितना fake होते है जिसके वजह से इस्तेमाल करने में आपको बहोत कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और इस कठिनाई को दूर करने के लिए कुछ ऐसी app की बारे में जानकारी दी जाएगी जोकि बहोत अच्छा है।

Game Banane Wala Apps(गेम बनाने वाला एप्प्स)

तो आइए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए सुरु करते है उन सभी app के बारे में जिनकी मदद से आप गेम बना सके और ये app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है इन सभी को इस्तेमाल करके आप बहोत आसानी से गेम बना सकते है और तो आपको जितनी भी app के बारे में जानकारी दी जाएगी जो 100% Trusted app है अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

7 Best Call Details निकालने वाला Apps

9 Best Gadi Number Check करने वाला Apps

1.  Draw Your Game

यदि आप गेम बनाना चाहते है या आपका भी सौख है की आप भी game creat करने की तो आप इस app की मदद से बिल्कुल आसानी से गेम बना सकते है जैसी की आपको पता है कि आज कल हर एक किसी ने खुदका वीडियो गेम बनाने का सपना देखा है।

उस सपना को सच बनाने के लिए Draw your game app के साथ अब यह संभव है जिसकी मदद से आप गेम बना सकते है और इस app को इस्तेमाल करना बेहद आसान है दोस्तो अगर आप गेम बनाते है तो आप play स्टोर पर या Google पर इस तरह का कई प्लेटफार्म पर जारी कर सकते है।

या फिर अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है क्योंकि आज कल लोग गेम को खेलना बहोत पसंद करते है यदि आप जिस तरह का गेम creat करना चाहते है तो वैसे ही आपको बस drawing करके गेम बना सकते है।

App NameDraw Your Game
Size60 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

2. Pocket Build

आप किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिनकी मदद से गेम बना सके तो यह app एक बहोत अच्छा है गेम बनाने के लिए और यह app कोई भी गेम बनाने में बहोत सहायता करता है इस app में आपको बहोत अच्छी-अच्छी फीचर्स मिलेगी जिसकी मदद से आप 3D ग्राफिक्स और भी अच्छा गेम creat कर सकते है।

यह एक ऐसा app है जिसे इस्तेमाल करके आप game creator भी बन सकते है नया-नया गेम बना कर सबके साथ share भी कर सकते है और तो और इस app में आपको demo वीडियो भी बना कर बताया गया है इस से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना महोत्वपूर्ण app है दोस्तो क्या आप भी एक छोटी सी काल्पनिक दुनिया बनाना चाहते है।

जैसी की- एक खेत किसी तरह का महल में बदल सकते है और अपना मन मुताबिक सहेर भी बना सकते है poket build एक खुली दुनिया का खेल जहां पर आप बिना सिमा या प्रतिबंध की एक दुनिया निर्माण कर सकते है जो चाहे, जैसा चाहे, वैसा बना सकते है।

App NamePocket Build
Size150 Mb
Download5 Million+
Rating4.4*

3. Struckd -3D Game Creator

यह बहोत खास गेम बनाने वाला app है जिसे Jun 30, 2016 में जारी किया गया है और इसकी update Apr 19, 2022 में किये गए जिसके बाद यह और भी आकर्षक app हो गया है यदि आप गेम बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको कॉम्प्टर की ज़रूरत नही पड़ेगी।

क्योंकि इस app की मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन में ही बना सकते है दोस्तो आपको Pubg या Free Fire इस तरह की गेम के बारे में नाम तो सुना ही होगा लेकिन दोस्तो इस app की मदद से Pubg या Free Fire गेम तो नही बना सकते लेकिन जहां तक मैं बता दु इस app की मदद से उस तरह का ग्राफिक्स ज़रूर बना सकते है।

और तो और इस app को आप अपने घर बैठे-बैठे बहोत आसानी से गेम creat कर सकते है और तो यह app बिल्कुल मुफ्त है जिसे इस्तेमाल करके अपना मन पसंद की डिजाइन बना सकते है।

App NameStruckd -3D Game Creator
Size91 Mb
Download5 Million+
Rating4.3*

4. Pocket Game Developer

ये भी एक बहोत बेहतरीन गेम बनाने वाला app है इसकी मदद से भी आप बिल्कुल आसानी से गेम बना सकते है दोस्तो play स्टोर पर कई तरह का app मिलेंगी और इस app को बात करें तो इसको play स्टोर से 10 लाख से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है और तो इस app की size इतना कम है जो किसी भी मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है।

और इनमें आपको प्रीमियम लेने का भी option मिलता है यदि आप प्रीमियम खरीदते है तो आपको और बहोत सारी नया-नया फीचर्स मिलेगी जिससे आप गेम बना सकते है हालांकि आपको फ्री में इतनी अच्छी-अच्छी फीचर्स मिलेगी जिससे आप गेम creat कर सकते है जहां तक मैं बात दु तो आपको इस app में इतनी कुछ फीचर्स मिल जाएगी जिसे बिना खरीदे गेम creat कर सकते है।

App NamePocket Game Developer
Size22 Mb
Download1 Million+
Rating3.6*

5. Epic Game Maker

क्या आप भी गेम creat करना चाहते है तो यह app बहोत अच्छा है गेम creat करने के लिए दोस्तो इस app की मदद से आप गेम बना कर सबके साथ share भी कर सकते है और तो आप गेम बना कर play स्टोर पर upload करके पैसा भी कमा सकते है।

दोस्तो इस app की मदद से आप गेम बना कर और साथ ही साथ उसका वीडियो बना कर youtube पर upload करके उसपर भी पैसा कमा सकते है यह एक कमाल का app है जिसे इस्तेमाल करके अपना हुनर दुनिया भर के लोगो को दिखा सकते है और आपका गेम खेल कर लोग इसका लुत्फ उठा सकते है।

अगर आप इस app को इस्तेमाल करते है तो आपके लिए गेम creat करना बहोत आसान हो जाता और आपको गेम creat करने में सहायता भी करता है अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को click करके डाउनलोड कर सकते है।

App NameEpic Game Maker
Size54 Mb
Download1 Million+
Rating4.2*

6. Max2D: Maker – Game बनाने वाला Apps

Max2D: Maker - Game बनाने वाला Apps

जैसी की मैं बता दु की यह एक नया app है जोकि अभी ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल नही किया जारहा है लेकिन यह बहोत अच्छा app है जिसका play स्टोर पर 4.1* जोकि बहोत अच्छा है और एक अच्छी app की पहचान है दोस्तो आप अपना सपनो को गेम के साथ जोर सकते है।

और तो Max2D app को उपयोग करके 10000 से ज्यादा गेम पहले ही बन चुका है और इस app के साथ आपको गेम बनाने के लिए केवल एक एंड्राइड डिवाइस की आवश्यकता होती है और तो आप किसी की मूल बातों से सिख कर गेम बनाना सुरु कर सकते है।

और कुछ समय मे ही अपना पहले गेम बना सकते है इस app से गेम बनाने के लिए आपको कोई किसी कोडिंग की कौशल की आवश्यकता नही आप बस एक एंड्राइड डिवाइस की मदद से गेम बना सकते है और यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

App NameMax2D: Game Maker
Size10 Mb
Download500 K+
Rating4.1*

7. Ready Maker 

Ready Maker

यह बहोत शानदार ऐप है जिससे गेम बना सकते है और अभी इस बदलती युग में लोग गेम बना कर घर बैठे – बैठे कहा से कहा जारहा है यानी कि अब के समय मे दुनिया मे काफी लोग ऐसे है जोकि गेम बनाते है और कुछ लोगो को गेम बनाना काफी पसंद होता है।

पहले के समय मे लोग टाइम पास करने के लिए गेम बनाया करते थे लेकिन अब ऐसा नही है क्योंकि अभी तो गेम बना कर लोग घर से ही अच्छा खासा Earning कर रहे है जिसे वो अपना सौख भी पूरा कर रहे है और इसमे आपको काफी कमाल की फीचर्स मिल जाएगी गेम बनाने के लिए।

App NameReady Maker
Size61 Mb
Download1 Million+
Rating3.6*

8. Game Creator By SilentWorks

दोस्तो जब बात आती है गेम बनाने की तो लोग किसी ऐसी ऐप की खोज में रहते है जिससे Latest गेम बना सके और उसकी डिज़ाइन भी इसलिए आप इस ऐप को उपयोग करें जोकि इसकी फीचर्स की मदद से अद्भुत सा ग्राफिक्स बना सकते है उसमें अलग – अलग प्रकार के पेर पौधा को जोड़ सकते है।

यह ऐप आपको गेम बनाने में ज्यादा से ज्यादा मदद करने वाला है बस आपको इस ऐप को डाउनलोड करना उसके बाद बिल्कुल आसानी से गेम बना सकते है दोस्तो आप सभी जानते है कि आज के समय मे बच्चे सब कितना ज्यादा गेम को पसंद करते है बल्कि अभी तो बच्चो के साथ – साथ बारे लोग भी ज्यादा तर टाइम पास करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है।

App NameGame Creator By SilentWorks
Size15 Mb
Download10 K+
Rating4.1*

9. ITsMagic Engine – Create Games

ITsMagic Engine – Create Games

यह भी App है जिससे Game बना सकते है और जहाँ तक मुझे मालूम है कि इसकी मदद से आप ज्यादा तर Car, Bike, Truck इस तरह का गेम बना सकते है और सभी रोड अपना अनुसार डिज़ाइन कर सकते और जहाँ मन चाहे वहाँ पेर पौधा लगा सकते है और यह बिल्कुल सुरक्षित App है गेम बनाने के लिए अक्सर ऐसा होता है।

की हम बिना जानकारी के कोई सा भी App Google Play स्टोर से डाउनलोड कर लेते है लेकिन वो App अपने यूजर को वो सुबिधा नही देता है जितना जिसके लिए आवश्यक हो इसीलिए आप ITsMagic को इस्तेमाल करें जो अपने यूजर को हर एक सुबिधा देता है जितना जिसके लिए आवश्यक हो।

App NameITsMagic Engine – Create Games
Size40 Mb
Download100 K+
Rating4.3*

10. MR Level Editor

MR Level Editor

मेरे ख्याल से इस App के बारे में सायद ही किसी व्यक्ति को पता होगा लेकिन यह काफी पुराना App है गेम बनाने के लिए यह App गेम बनाने के लिए बहोत लाभदायक है इसमे आप Jeep वाला Car वाला Spiderman और तो Ben 10 High से High Graphic Quality में गेम बना सकते है।

और यह एक एंड्राइड App है जोकि केवल एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में ही उपयोग कर सकते है इसमे आप गेम बनाने के दौरान जितना चाहे उतना लेवल बना सकते है और उतना ज्यादा आसान भी या फिर पहले से और ज्यादा हार्ड भी जो मन करें वो बना सकते है।

App NameMR Level Editor
Size53 Mb
Download500 K+
Rating4.1*

11. GMKR Game Maker

क्या दोस्तो हम GMKR Game Maker की मदद से गेम बना सकते है और इस App से हम 100% गेम बना सकते है और इस गेम बनाने वाला App से हम चाहे तो बहोत सारे गेम बना कर पैसा भी कमा सकते है और इससे आप साधारण नही बल्कि Latest गेम बना सकते है।

दोस्तो कितना App ऐसा होता है जिसमे आपको गेम बनाने के लिए कोडिंग का ज़रूरत होता है लेकिन इसमे ऐसा नही है क्योंकि यह एक कोडिंग फ्री App है इसलिए बस आपको इस App को डाउनलोड करके उसके बाद बहोत आसानी से गेम बना पाएंगे।

App NameGMKR Game Maker
Size47 Mb
Download100 K+
Rating4.0*

FAQ,

Q1. गेम बनाने के लिए सबसे अच्छा App कौन सा है?

दोस्तो गेम बनाने के लिए सबके सब बहोत Best App है अगर सबसे अच्छा App की बात करें तो Struckd 3D Game, Draw Your Game, Maker App है।

Q2. क्या हम बिना कोडिंग के Game बना सकते है?

जी हाँ दोस्तो इसमे जितना भी App के बारे में बताया लगभग सभी को इस्तेमाल करके गेम बना सकते है जोकि कोडिंग फ्री App है।

Q3. क्या हम इन App को इस्तेमाल करके Free Fire जैसा गेम बना सकते है?

इन App को उपयोग करके बहोत सारे शानदार Game बना सकते है और बात रह गई Free Fire जैसी गेम की तो इसे बनाने के लिए आपको कोडिंग की आवश्यकता होगी उसके बाद ही बना पाएंगे।

अंतिम शब्द –

आज मैंने इस लेख में आपको Best Game बनाने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा लिखा गया इस लेख की मदद से आप पूरी जानकारी लेकर गेम बना सकते है यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को share करदे ताकि वो भी जानकारी प्राप्त कर सके और मैंने आपको ऐसे-ऐसी app के बारे में बताया जो सभी 100% Trusted है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *