क्या आप किसी ऐसी App की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से LIC का भुगतान बहोत आसान तरीका से कर सके और फिर LIC से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके तो आप बिल्कुल सही जगह आए क्योंकि इस लेख में हम बताने वाले है Best LIC Check करने वाला Apps के बारे में जिससे LIC का भुगतान तो कर ही सकते बल्कि LIC से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है कि कब और किस टाइम और कितना भुगतान किया गया है।
अब हम जानते है LIC के बारे में तो दोस्तो LIC का पूरा नाम लाइफ Insurance कारपोरेशन ऑफ इंडिया है जिसमे लोग आने वाले भविष्य के लिए पैसा Saving करते है यानी कि पैसा जमा करते है ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई परेशानी आए तो लोग उस पैसा की मदद से अपनी परेशानी को दूर कर सके।
दोस्तो आज से कई वर्षों पहले LIC का भुगतान करने के लिए ब्रांच में लाइन लगाना पड़ता था और ऐसे में काफी समय बर्बाद होने के बाद नंबर आता था जिसके बाद हम भुगतान करते थे लेकिन अब ऐसा नही है क्योंकि अभी के समय में ऐसे – ऐसे App उपलब्ध हो गए है जिसकी मदद से घर बैठे – बैठे online अपनी LIC का भुगतान कर सकते है।
LIC Check Karne Wala Apps(लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन चेक करने वाला एप्प्स)
दोस्तो अभी के समय मे आपको भी मालूम होगा कि इंसान के लिए LIC कितना ज्यादा आवश्यकता हो गया है और जिन लोगो के पास LIC खुला हुआ है उनको ब्रांच जाने की आवश्यकता नही क्योंकि इसमें आपको Best App के बारे में जानकारी देने वाला हु जिसकी मदद से कुछ ही सेकंड में LIC चेक भी कर पाएंगे और LIC का भुगतान भी।
इसे भी पढ़े –
1. | Photo Blur करने वाला Apps |
2. | Shadi का Video बनाने वाला Apps |
3. | Photo पर नाम लिखने वाला Apps |
4. | Photo जोड़ने वाला Apps |
1. PhonePe – LIC Check करने वाला Apps
क्या आप जानते है कि Phone Pe की मदद से आप क्या – क्या कर सकते है तो मैं बता दु की Phone Pe की मदद से आप पैसा भेज सकते LIC चेक Bike का Insurance इसके इलावा Mobile रिचार्ज और पैसा लेन देन आदि इस तरह की बहोत सारे काम एक ही App की मदद से कर सकते है।
दोस्तो अभी के समय मे इसे 100 Million+ (मिलियन) से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है क्योंकि यह LIC का भुगतान या फिर किसी को पैसा भेजने के लिए या फिर पैसा चेक करने के लिए बिल्कुल Safe और Secure है जिसे आप बेजीझक इस्तेमाल कर सकते है।
अक्सर लोग कोई पुराना गाड़ी खरीदते है और उनको गाड़ी का insurance के बारे में पता नही रहता है कि कब तक और कितने दिन रहने वाला है ऐसे में आपको PhonePe बहोत सहायता करने वाला है इसीलिए की आप गाड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी और अपनी मोबाइल फ़ोन के द्वारा LIC का भुगतान Easy तरीका से कर सकते है।
App Name | PhonePe |
Size | Mb |
Download | 100 Million+ |
Rating | 4.4* |
2. LIC Digital
इसको नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का App है इसे खास करके किसी भी व्यक्ति का LIC चेक करने के लिए बनाया गया है ताकि वो अपने LIC से संबंधित जानकारी पा सके दोस्तो अभी के समय मे इसे रोज करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है।
LIC Digital App को अपने मोबाइल फ़ोन में install करके अपनी Policy का पूरा Status और Receipts चेक कर पाएंगे अगर आप इस App को उपयोग करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके Google Play स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और कुछ Personal Details डाल कर LIC के बारे जान सकते है।
App Name | LIC Digital |
Size | 22 Mb |
Download | 10 Million+ |
Rating | 4.5* |
3. Policy Status Check App
अब हम जानते है Policy स्टेटस के बारे में जोकि बहोत शानदार App है किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए और इसे Google Play स्टोर पर 4.4* की रेटिंग भी दी गई है इसमे आप अपनी LIC की पल पल की खबर रख सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में यह App आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।
अगर आप इस App को डाउनलोड करते है तो यह आपको काफी ज्यादा मदद करने वाला है दोस्तो अभी के समय काफी तादाद में लोग अपने भविष्य के लिए LIC खुलवा रहे है ताकि उन्हें ज़रूरत आने पर उस पैसा को सही जगह पर इस्तेमाल कर सके और उसे चेक करने के लिए Policy Status बहोत useful साबित होने वाला है।
App Name | Policy Status Check App |
Size | 8.8 Mb |
Download | 1 K+ |
Rating | 4.4* |
अंतिम शब्द –
आज आपने जाना Best LIC Check करने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से बहोत आसानी से LIC के बारे में पता कर सकते है और फिर समय समय पर LIC का भुगतान भी अगर आपको यह लेख अच्छी लगी तो comment बॉक्स के द्वारा ज़रूर बताये ताकि आपके लिए और भी Important जानकारी ला सके।