May 19, 2024

TOP Best Live TV देखने वाला Apps Download करें।

क्या आप Live TV देखना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए क्योंकि जब कोई व्यक्ति बोर होते रहता है तो वो किसी ऐसी App की तलाश में रहते है जिसकी मदद से मनोरंजन कर सके और अपनी बोरिंग समय को हस्ते हुए गुजार दे तो ऐसे हमने आपके लिए Best Live TV देखने वाला Apps की जानकारी लाई है।

ताकि आप अपनी बोरिंग समय को हस्ते हुए बिता सके इस तरह की problem खास करके कही सफर करने के दौरान आता है कि हम अकेले बैठे बोर होते रहते है और हमें बिल्कुल भी मन नही लगता है ऐसे में हम करें तो क्या करें इसीलिए आप इन App को उपयोग करके अपना सफर बहोत अच्छा हस्ते हुए मनोरंजन करते हुए पूरा कर सकते है इन App के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।

दोस्तो जब बात करें TV की तो आज के समय मे अधिक तर लोगो के घर पर TV मौजूद मिलेगी और उसमें आपको हर तरह का प्रोग्राम देखने को मिलता है चाहे वो Movie, Sports, Cartoon, Gana आदि काफी सारे मनोरंजन करने वाले प्रोग्राम उपलब्ध मिल जाएगी और हम जितने भी App के बारे में बताने वाले है सभी मे आपको TV का हर एक channel उपलब्ध मिल जाएगा।

Live TV Dekhne Wala Apps(लाइव TV देखने वाला एप्प)

आइए दोस्तो समय को बिना गवाते हुए सुरु करते है Best Live TV देखने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके बहोत आसानी से मूवी, सीरियल, कार्टून और भी बहोत कुछ देख पाएंगे अगर आप इन App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

1.Shadi का Video बनाने वाला Apps
2.Photo को Cartoon बनाने वाला Apps
3.चेहरा बदलने वाला Apps
4.Lock लगाने वाला Apps

1. Jio TV – Live TV देखने वाला Apps

Jio TV - Live TV देखने वाला Apps

Jio TV जोकि Jio का Official App है जिसमे आपको हर एक channel कार्टून का मूवी का गाना और भी बहोत कुछ उपलब्ध मिल जाएगी Jio TV में आपको High से High, Low से Low Quality तक सभी चैनल देखने के लिए मिल जाएगा।

लेकिन हाँ दोस्तो एक चीज़ का ख्याल करते हुए की Jio TV केवल Jio यूजर के लिए ही है क्योंकि इसमे केवल जिओ यूजर ही इसका लुत्फ उठा सकते है क्योंकि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ Sim से लॉगिन करना होगा।

जिसके बाद OTP आएगा उसके बाद ही यह App open होगा अगर आप जिओ यूजर है तो यह App आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला क्योंकि इसमे आपको 1000+ से ज्यादा LIVE channels मिल रहे है जोकि 24/7 देख सकते है।

App NameJio TV
Size19 Mb
Download100 Million+
Rating3.9*

2. Jio Cinema

इसके बारे में तो आप ज़रूर जानते होंगे यह भी Jio का ही App है लेकिन अभी के समय में यह App आपको किसी भी sim पर चल रहा है इसीलिए की इसमे आप फ्री में लाइव IPL भी देख सकते है रोज इस App को करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है।

इसमे आपको फ्री में मूवी, गाना, सीरियल, IPL, Live Sports और तो और टॉप वेब सीरीज भी देखने के लिए मिल रहा है तो आपके लिए JioCinema बहोत अच्छा विकल्प है वो भी बिल्कुल फ्री है और इसमे भी हर तरह के TV Shows मिल रहे जो Channel चाहिए बस आप उसे सर्च करके बहोत आसानी से देख सकते है।

App NameJio Cinema
SizeMb
Download100 Million+
Rating3.9*

3. ZEE5

ZEE5

ZEE5 बहोत शानदार App है जिसमे आपको बहोत सारे TV Shows मिल जाएगी जैसे कि 150+ Web Series, Movie channels & 30Mn+ Songs और वो भी 12 भाषा के साथ अगर आप किसी कोई मूवी या वेब सीरीज देखना चाहते है तो 4500+ Movies और 200+ Web Series सर्च करके देख सकते है।

अगर आप देश दुनिया की खबर अपने मोबाइल में देख सके तो कैसा रहेगा ZEE5 आपको 90+ Live News channels देता है जिससे आप अपने सहर की खबर कुछ सेकंड में ही पता कर सकते है कि कहा क्या हो रहा है इसमे आप नया – नया Latest मूवी देख सकते है।

App NameZEE5
Size31 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

4. Hotstar

Hotstar

Hotstar एक बहोत ही बेहतरीन App है जिसमे आप हर एक मूवी सीरियल वेब सीरीज स्पोर्ट्स अन्य और भी बहोत कुछ बहोत आसानी से देख सकते है इसे अभी के समय मे खास करके लेडीज लोग ज्यादा उपयोग कर रहे है इसलिए कि इसमे कोई सा भी सीरियल हो उपलब्ध मिल जाएगी।

और फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी ये सब देख तो सकते है लेकिन इन में Live Sports देखने के लिए आपको प्रीमियम की आवश्यकता होगी इसके अंडर लगभग हर एक मूवी मिल जाएगी जो आप देखना चाहो, हाँ अगर आप नया मूवी देखना चाहते है।

तो उसके लिए आपको प्रीमियम लगेगी लेकिन इसमे बहोत सारे ऐसे मूवी जोकि फ्री है जिन्हें देखने में ही आपको काफी मजा आएगा आने वाली Asia Cup 23 और ODI World Cup 2023 इसमे ही देखने को मिलेगा।

App NameHotstar
Size17 Mb
Download500 Million+
Rating4.0*

5. YuppTV

YuppTV

दोस्तो अगर आप अच्छा से अच्छा पुराना से पुराना मूवी सीरियल देखना चाहते है तो आप YuppTV को डाउनलोड करें इसलिए कि इसमे आपको काफी सारे channel मिल रहे है और जिस चैनल पर आप जो चीज़ देखना चाहते है मूवी या वेब सीरीज तो उसे Select करके देख सकते है।

इसमे भारत के इलावा और भी कई सारे देश की चैनल मिल रहे है इसके अंडर केवल भारत का लगभग 200+ Live Indian TV Channels मिल रहा है इसमे आपको काफी सारे Hindi चैनल जैसे की Star Plus, Colors TV, Zee TV, Star Bharat, Colors Cineplex मिल रहा है अगर आप इस App को उपयोग करते है तो बहोत आराम से TV चैनल देख सकते है।

App NameYuppTV
Size17 Mb
Download10 Million+
Rating3.4*

6. NexGTv Live TV

क्या आप NexGTv के बारे में जानते है तो अच्छा है अगर नही जानते है तो मै बता दु की इसे खास करके मूवी, सीरियल देखने के लिए ही बनाया गया है क्योंकि इसमे आपको बहोत सारे चैनल मिल जाएगी जिसकी मदद से आप Live TV Channel देख सकते है।

और यह काफी पुराना App है जिसे March 21, 2013 में जारी किया गया है और इसकी update March 17, 2023 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प App हो गया है इसके साथ 4.0* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी App की पहचान है।

App NameNexGTv Live TV
Size18 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

अंतिम शब्द –

आज आपने जाना Best Live TV देखने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके बहोत आसानी से Live चैनल देख पाएंगे अगर आप ऐसे ही एंड्राइड App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर आते रहे ताकि आपके लिए और अच्छी से अच्छी जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *