September 9, 2024

Best Lock लगाने वाला Apps Download करें।

अभी की इस दौर में स्मार्ट मोबाइल फ़ोन हर कोई इस्तेमाल करता है और स्मार्ट मोबाइल फ़ोन इंसान के जीवन में बहोत बड़ी भूमिका हो गई है और इस डिजिटल योग में लोग अपनी मोबाइल फ़ोन में सेफ्टी के लिए लॉक लगाना चाहते है और लॉक लगाने के लिए बेस्ट ऐप का होना बहोत आवश्यक है इसीलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है।

Best Lock लगाने वाला Apps के बारे में जिससे अपनी मोबाइल फ़ोन में बहोत आसानी से lock लगा सकते है दोस्तो आज के समय मे सभी जानते है कि किसी भी व्यक्ति के लिए मोबाइल फ़ोन कितना आवश्यक हो गया है और काफी लोग अपने मोबाइल फ़ोन में बहोत कुछ Personal Information रखते है।

जैसे कि Data, File, Photo, Video और तो Audio लोग सेफ रखने के लिए किसी न किसी ऐप की तलाश में रहते है अभी के समय मे सभी लोग की मोबाइल फ़ोन में कुछ डेटा ऐसा होता है जिसे हम छुपाना चाहते है और Personal Information को किसी दूसरे के साथ Share नही करना चाहते है।

तो उसे सेफ रखना बहोत ज़रूरी होता है क्योंकि बिना किसी सेफ्टी के मोबाइल फ़ोन में रखना थोड़ा रिस्की होता है की किसी के हाथ न लग जाए और अभी की इस दौर में किसी का Data, Photo, Video कोई गलत इंसान देख ले या फिर उसे चुरा ले ऐसे में परेशानी का सबब बन जाता है।

Lock Lagane Wala Apps (लॉक लगाने वाला एप्प्स)

तो आइए समय को देखते हुए जानते है Best Lock लगाने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से बहोत आसानी से Lock लगा सकते है जो हमारी फ़ोन को Safe और Secure बनाये रखने में सहायता करता है अगर आप इन ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

1. App Lock – Lock लगाने वाला Apps

App Lock - Lock लगाने वाला Apps

App Lock जोकि मोबाइल फ़ोन में लॉक लगाने के लिए नंबर ऐप में से एक है जिसे आज दुनिया भर में 100+ मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है जिससे आप समझ सकते है की यह किस तरह का ऐप है।

किसी भी Photo , Video को छुपाने के लिए App Lock बहोत अच्छा विकल्प है इसमे आपको कई तरह की कमाल का फीचर्स मिल जाएगी जिसे उपयोग करके आपका फ़ोन बिल्कुल Safe और Secure हो जाएगा।

बस आप किसी प्रकार का कोई लॉक लगा दे जैसे कि पैटर्न लॉक और फ़िंगरप्रिंट जिसके बाद कोई चाह के भी आपका फ़ोन इस्तेमाल नही कर पायेगा यहाँ आपको मोबाइल फ़ोन और App दोनों में लॉक लगाने के लिए दिया जारहा है।

App NameApp Lock
Size14 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

2. App Lock: Fingerprint

App Lock: Fingerprint

जैसे कि आप सभी जानते है किसी भी मोबाइल फ़ोन में Lock लगाना कितना आवश्यक है और लॉक लगाने के लिए किसी न किसी ऐप की आवश्यकता पड़ती है जिससे बहोत आसानी से लॉक लगा सके।

तो आप App Lock: Fingerprint को डाउनलोड करें दोस्तो अगर आप मोबाइल फ़ोन के साथ – साथ Apps में भी लॉक लगा पाए तो कैसे रहेगा इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का ऐप है अभी के समय मे काफी और तरह – तरह का Latest मोबाइल फ़ोन आ गया है।

जो किसी मे Fingerprint है तो उनके लिए और भी लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि वह इस ऐप की मदद से अपनी मोबाइल फ़ोन में Fingerprint Lock लगा सकते है और किसी मोबाइल फ़ोन में Fingerprint लॉक नही दिया गया है तो इसे इस्तेमाल करके उस मोबाइल की स्क्रीन पर Fingerprint लॉक लगा सकते है।

App NameApp Lock: Fingerprint
Size20 Mb
Download50 Million+
Rating4.6*

3. Fingerprint Pattern App Lock

Fingerprint Pattern App Lock

ये बहोत शानदार ऐप है जिसकी मदद से मोबाइल और App में लॉक लगा सकते है इसमे आपको कई प्रकार के अनेक सारे कमाल की फीचर्स मिल रहे है जैसे Support PIN, Pattern, Password, Gesture, Fingerprint, Face recognition आदि आप जिस तरह का लॉक लगाना चाहते है।

उस तरह का बहोत आसानी से लगा सकते है आपको Password लॉक लगाने के लिए 32 से अधिक प्रकार की भाषा दिया गया है जो चाहे वो भाषा लगा सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में इसमे आप एक बार मे 3 तरह का लॉक लगा सकते है Password, Fingerprint और Face लॉक जोकि आपको मोबाइल का लॉक खोलने में काफी आसान होगा।

App NameFingerprint Pattern App Lock
Size8.4 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

4. App Lock Master

App Lock Master

क्या आप भी किसी ऐसी ऐप की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से आपकी मोबाइल फ़ोन बिल्कुल सुरक्षित रहे तो आप App Lock Master को डाउनलोड करें जो आपको मोबाइल फ़ोन को बिल्कुल सुरक्षित रखने में ज्यादा से ज्यादा मदद करने वाला है यह ऐप आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

क्योंकि यह काफी पुराना और Trusted ऐप है अभी के समय मे रोज करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है यह फीचर्स के मामले में Best ऐप है क्योंकि इसमे आपको बहोत शानदार Them भी दिया जारहा है वो भी मुफ्त में जिसे आप लगाना चाहे उसे Select करके लगा ले Them के साथ – साथ लॉक लगा सकते है।

App NameApp Lock Master
Size7.9 Mb
Download5 Million+
Rating3.9*

5. App Lock Password

ये बहोत बेहतरीन ऐप लॉक लगाने के लिए और इसकी Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है कि यह किस तरह का ऐप है क्या आप भी अपनी मोबाइल फ़ोन और ऐप में लॉक लगाने में लिए अच्छा से अच्छा ऐप ढूंढ रहे है तो इसमे आप जब न तब जिस तरह का लॉक लगाना चाहते है लगा सकते है अगर इस ऐप को एक बार उपयोग करेंगे तो आपको बहोत मज़ा आने वाला है।

और इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है इसकी कमाल की फीचर्स के बारे में मैं बताऊ तो अगर आपकी मोबाइल फ़ोन की लॉक कोई दूसरा व्यक्ति बार – बार खोलने का कोसिस करेगा तो इसमे SPY Camera की सहायता से खुदसे ही उस व्यक्ति का फ़ोटो खीचा भी जाएगा।

App NameApp Lock Password
Size14 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

6. Photo Lock Apps

Photo Lock Apps

क्या आप इस ऐप की सहायता से अपने Gallery में लॉक लगाना चाहते है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी इज़ाज़त के बिना Gallery की Photo, Video को ना देख सके तो आप Photo Lock को डाउनलोड करके लॉक लगाए अगर कभी किसी गलती के कारण आपका फ़ोटो Gallery से Delete हो जाता है और Delete फ़ोटो को आप चाह के भी वापस नही ला पाते है।

तो आप Photo Lock की मदद से अपनी Delete फ़ोटो को Recover कर सकते है और अपनी Photo, Video को गुप्त रखने के लिए, फोटो लॉक ऐप के द्वारा अपनी सभी ऐप्स को लॉक करके फोटो को छुपा सकते है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए Link को Click करके Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

App NamePhoto Lock Apps
Size11 Mb
Download50 Million+
Rating4.0*

7. Voice Screen Lock

Voice Screen Lock

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिससे लॉक लगा सकते है लेकिन इसमे थोड़ा अलग – अलग प्रकार की फीचर्स दिया गया है वैसे तो इसमे Fingerprint, Pattern Lock, Pin Lock, Face Lock ये सभी मिल जाएगी लेकिन इसमे एक बहोत ही अलग Secure लॉक है जोकि आपकी आवाज से लॉक खुलेगा।

जिसे Voice Screen Lock कहते है और इस ऐप की मदद से अपनी आवाज़ को लॉक लगा सकते है जोकि केवल आपकी ही आवाज़ से लॉक खुलेगा और यह ऐप अपने यूजर को ज़रूरत के अनुसार हर एक सुबिधा देता है जितना उसके लिए आवश्यक हो इसके अंदर आपको Spy Camera भी दिया गया है।

App NameVoice Screen Lock
Size18 Mb
Download10 Million+
Rating3.8*

अंतिम शब्द –

जैसे कि आज आपने जाना Best Lock लगाने वाला Apps के विसय में मैं उम्मीद करता हु इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से लॉक लगा पाएंगे अगर आप ऐसे ही एंड्राइड ऐप से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर आते रहे और इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है तो comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *