क्या आप भी अपना मोबाइल को बेचना चाहते है या फिर अच्छा सा मोबाइल खरीदना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि यहां आपको Best Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps के बारे में बताने वाला हु जिसे इस्तेमाल करके आप मोबाइल खरीद बिक्री कर सकते है अगर आपका Phone पुराना हो चुका है और आप उसको सही दामो में बेचना चाहते है तो इस Article को पूरा ज़रूर पढ़े।
ताकि आपको कुछ ऐसी app के बारे में बताने वाला हु जहां आप अपना अनुसार दाम में मोबाइल बेच सकते या फिर अपना बजट के अनुसार मोबाइल खरीद भी सकते है अगर आप कोई पुराना फ़ोन खरीदना चाहते है जो थोड़ी बहोत चली हुई और अच्छी कंडीशन में हो और बिल्कुल सस्ता भी हो तो कुछ बेस्ट app के बारे में बताने वाला हु जो आपके लिए बहोत अच्छा साबित होने वाला है आज की इस समय मे हर कोई चाहता है कि हम अपनी पुरानी फ़ोन को बेच कर नया फ़ोन लेने के लिए।
अक्सर कभी ऐसा होता है कि हमारी फ़ोन में कुछ गरबरी हो जाती है और हम अपना फ़ोन को बेचना चाहते है और offline किसी व्यक्ति को खोज कर कोई मोबाइल बेचना बहोत कठिन है साथ ही आपको उस तरह का Price भी नही मिल पाएगी इसलिए आप इन सभी app को इस्तेमाल करके घर बैठे – बैठे online मोबाइल खरीद या बेच सकते है online के माध्यम अपना अच्छा सा Price डाल कर मोबाइल को बेच सकते है।
Mobile Bechne Aur Kharidne Wala Apps(मोबाइल बेचने और खरीदने वाला एप्प्स)
आइए दोस्तो बात करते है कुछ ऐसी app के बारे में जिससे आप अपनी मोबाइल खरीद बिक्री कर सके और आपको कुछ ऐसी aap के बारे में बताने वाला हु जो 100% Safe और secure है इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से आप मोबाइल खरीद सकते है साथ ही इस Article में हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि इनसे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके तो आइए आगे बढ़ते है और जानते है।
इसे भी पढ़े –
TOP 7 Best [Voice Changer] आवाज बदलने वाला Apps Download करें
Free में Best Online Movie देखने वाला Apps Download करें
Best Call Recording करने वाला Apps Download करें
Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps Download करें
1. OLX India
OLX भारत का नंबर one Buy & Sell app में से एक है जिसे आज दुनिया भर में 100 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है जिसकी मदद से आप अपनी Mobile, Car, Bike सब चीज़ बेच या खरीद सकते है।
इसमे आपका एक ही नही बल्कि जो अपना सामान बेचना चाहते है उसे आप इस app पर upload करके बेच सकते है यह एक Branded और safe secure है जिसे आप बिना किसी परेशानी का प्रयोग करके अपना किसी समान को बेच सकते है।
OLX स्थानीय रूप से खरीदने और बेचने के लिए एकदम सही ऑनलाइन मार्केटप्लेस है आपको किसी वस्तुओ सौदे खोजने के लिए कोई बाजार में जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यहां आपको पुराने कपड़ों, फर्नीचर, पुरानी किताबों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स हर एक चीज़ यहां उपलब्ध मिल जाएगी।
App Name | OLX India |
Size | 19 Mb |
Download | 100 Million+ |
Rating | 4.2* |
2. Mobilegoo – Sell Old Used Mobi
इस app को खास करके पुरानी चीज़ या पुराना मोबाइल खरीद बिक्री के लिए ही बनाया गया है दोस्तो आज कल किसी चीज़ का खरीद बिक्री करना बिल्कुल आसान हो गया है क्योंकि इस बदलती दुनिया मे लोग अपने घर से ही खरीद बिक्री करना ज्यादा पसंद करते है।
और online shopping भी कर सकते है हर कोई चाहता है की बिना किसी परेसानी के हम अपना Mobile हो या Bike अच्छे Price में बेच सके तो आप इस app को ज़रूर इस्तेमाल करें जो आपको मोबाइल या कोई समान को बेचने में ज्यादा से ज्यादा सहायता करता है।
इसमे आपको हर एक चीज़ Computer, Laptop, iphone,Tablet, iPads सब कुछ बहोत अच्छे Condition और सस्ते में मिल रहे है पुराने मोबाइल फोन और लैपटॉप को अच्छे दामों पर तुरंत बेचें यहां कम से कम दामो के साथ मोबाइल खरीदे और आपको मोबाइल बेचने के लिए सबसे अच्छी कीमत प्रदान करने में सहायक है।
App Name | Mobilegoo |
Size | 22 Mb |
Download | 1 Million+ |
Rating | 4.2* |
3. Cashify – Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps
क्या आप भी किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल को बेच सके तो आप Cashify को ज़रूर इस्तेमाल करें जिससे अपनी मोबाइल को कुछ ही समय मे बेच सकते है और मोबाइल बेचने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है।
बस आपको जो मोबाइल बेचना है उसकी details और कौन सा मॉडल इससे संबंधित सभी चीज़ को डाल कर इस app पर upload कर देना है उसके बाद आपको खुद 60 सेकंड में इस मोबाइल की Price बता देगी अगर आपको प्राइस अच्छी लगी तो बेचे और अपना रकम प्राप्त करें।
अपने मोबाइल की जरूरतों के लिए सबसे अच्छा समाधान यहां Cashify पर प्राप्त करें यहां इस app की उपयोग करके, आप बिना किसी परेशानी के पुराने फोन को ऑनलाइन बेचे, यह काफी पुराना और Trusted app है जो आपके लिए बहोत अच्छा साबित होने वाला है।
App Name | Cashify |
Size | 18 Mb |
Download | 10 Million+ |
Rating | 4.4* |
4. InstaCash
InstaCash बहोत शानदार app है जो आपको मोबाइल खरीदने या फिर बेचने में काफी सहायता करने वाला है यहां तक कि इसकी demo वीडियो भी बना कर बताया गया है की यह किस तरह का ऐप है साथ ही 4.1* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है।
क्या आपके पास पुराना फ़ोन है और उसको अच्छा सा दाम में बेचना चाहते है तो InstaCash का प्रयोग करें यह हमें हर एक सुबिधा देती है जो एक यूजर के लिए ज़रूरी हो, हर कोई चाहता है कि हम अपनी पुरानी मोबाइल को अच्छी दाम में बेचे लेकिन ऐसा होता है।
की अगर हम किसी normal दुकान में जाकर मोबाइल बेचेंगे तो आपने जितनी Price सोची उतना नही मिल पायेगा इसलिए आप online अपनी मोबाइल को sell करें क्योंकि वहां आप अपना हिसाब से Price प्राप्त कर सकते है यह app आपको 24/7 खरीद बिक्री के लिए सुबिधा देती है।
App Name | InstaCash |
Size | 12 Mb |
Download | 1 Million+ |
Rating | 4.1* |
5. Quikr – Mobiles Sell
उन सभी के जैसा यह भी है जिससे मोबाइल बेच सकते है और इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है यहां आपको एक चीज़ नही बहोत कुछ खरीदने को मिलेगी जैसे Homes, Cars, Bike, Mobiles & Tablets सब कुछ आप खरीद या बेच सकते है।
और यह एक official app है जो Quikr के द्वारा Apr 1, 2011 में जारी किया गया था और इसकी update की बात करें तो Jul 18, 2022 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प ऐप हो गया है आज की इस समय मे हर एक दिन इस app को करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है।
इससे आप भारत में कही भी हो वहां से आप अपनी समान को बेचे या खरीद सकते है इसमे आपको पुराना Tv, DVD Players, Speakers कुछ ही सेकेंड में सौदे करके ऑफ़र प्राप्त करें सस्ती कीमतों पर उसे खरीदे अगर आप पुराना कोई चीज़ खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन भुगतान करें मोबाइल और टैबलेट को खरीद कर मुफ्त डिलीवरी में प्राप्त करें।
App Name | Quikr – Mobiles Sell |
Size | 18 Mb |
Download | 10 Million+ |
Rating | 4.1* |
6. Phonebond
यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जो आपको पुराना समान को खरीदने या फिर बेचने में सुरक्षित रखता है इससे आप बिना किसी परेशानी की अपनी मोबाइल को बेच सकते है हालांकि आपको Google Play स्टोर पर अनेक सारे ऐप उपलब्ध मिलेगी।
लेकिन आपको मालूम नही होगा कि कौनसा ऐप कैसा क्योंकि आपको वहां कुछ fake ऐप भी उपलब्ध मिल सकते है अगर आप उन fake ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आप जिस तरह का फ़ोन खरीदना या बेचना चाहते है उस तरह का नही खरीद बेच पाएंगे।
और आपके साथ Froude होने की संभावना भी हो सकता है ऐसे में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है इसलिए आप Phonebond का प्रयोग करें जो आपके लिए सुरक्षित और Secure है और इन सभी मामलों में हमे safe रहना चाहिए क्योंकि हमारी कोई गलती का गलत फायदा न उठा पाए।
App Name | Phonebond |
Size | 277 KB |
Download | 10 K+ |
Rating | 4.7* |
7. eBay
यह एक Popular App है जिसे खरीद बिक्री के लिए इस्तेमाल कर सकते है और इसकी Size 55 MB की मिल जाएगी इसको खास करके किसी समान या Product, Mobile खरीदने और बेचने के लिए ही उपयोग कर रहे है यहां आप खरीदारी करें, सौदे खोजें, पैसा कमाएं।
eBay से आप अपना सामान तो बेच ही सकते है और online नया – नया चीज़ Mobile, Kapre, Freeze अन्य प्रकार की तरह – तरह का सामान खरीद सकते है आपका कोई सा सामान पुराना हो उसको बेच भी सकते है ईबे मार्केटप्लेस में थोड़ा पुराना है ईबे के साथ खरीदने और बेचने की खुशियों की खोज के लिए अभी डाउनलोड करें।
App Name | eBay |
Size | 55 Mb |
Download | 100 Million+ |
Rating | 3.7* |
अंतिम शब्द –
तो दोस्तो ये रहा आज की Article जिसमे मैंने Best Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं आशा करता हु की इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से अपना मोबाइल फ़ोन बेच या खरीद पाएंगे।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए ताकि आपके लिए और सारे Android Apps से संबंधित जानकारी ला सके।