December 5, 2024

Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये – Delete Photo वापस लाने का आसान तरीका।

दोस्तो कभी हम कई सारे पुराने फ़ोटो Delete करते है तो उसमें कुछ हमारी गलती के कारण important फ़ोटो भी Delete हो जाता है इस परिस्थिति में हम बहोत परेशानी में आ जाते है कि और हमारे दिमाग में कई तरह का सवाल चलने लगता है की क्या हमारे Delete फ़ोटो वापस आ सकता है क्या मैं Delete हुआ Photo वापस ला सकता हु।

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे Best Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये के बारे में तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपका सारे सवालों का जवाब मिल पाए दोस्तो इस बदलती युग Smart Mobile फ़ोन का कितना ज्यादा उपयोग किया जारहा है।

और लोग अपने काम की चीज़ फ़ोटो, डॉक्यूमेंट फ़ोन में ही रखना पसंद करते है इसलिए की कब किस चीज़ का काम पर जाए कोई नही जानता है और अभी के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी Photo उसके लिए ज्यादा जरूरी होती है।   

क्योंकि हम कभी कही घूमने जाते है तो कुछ यादगार लम्हो को अपने मोबाइल फ़ोन से फ़ोटो खिंच कर उन यादगार लम्हो को हमेशा अपने पास रखना चाहते है लेकिन कभी हमारी छोटी सी गलती के कारण हमारा फ़ोटो Delete हो जाता है।

तो हम परेशान हो जाते है कि किस तरह से Delete फ़ोटो वापस लाये इसके लिए बस आप इस लेख को Step By Step Follow करते रहे ताकि आप अपना Delete फ़ोटो आराम से वापस ला सके।

Mobile से Deleted Photo वापस कैसे लाये?

तो चलिए अब हम बात करेंगे किस तरह से आप अपनी मोबाइल का हर एक फ़ोटो वापस ला सकते है और Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये के बारे में पूरी Details में जानने वाले है इसमे हम आपको Step By Step जानकारी देने वाले है कि किस तरह से Delete फ़ोटो वापस लाया जाता है तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है।

इसे भी पढ़े –

1.अपनी फ़ोटो का Status कैसे बनाये
2.2023 में फ्री में Live IPL कैसे देखे?
3.भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?
4.PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

1. Diskdigger से Delete Photo वापस कैसे लाये – Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये

दोस्तो Diskdigger Delete Photo वापस लाने के लिए बहोत अच्छा विकल्प है अगर आप इस App को उपयोग करते है तो आपकी हर एक Delete हुई फ़ोटो वापस ला सकते है और अभी के समय मे Delete फ़ोटो वापस लाने के लिए इस App को करोड़ो के तादाद में इस्तेमाल किया जारहा है तो चलिए अब हम अपना Delete फ़ोटो वापस लाते है।

Step1. सबसे पहले तो नीचे में दिया गए Link को Click करके Google Play स्टोर से Diskdigger App को install करके open करें।

Step2. जैसे ही आप इस App को open करेंगे तो आपको कई तरह के option मिलेंगे जिसमे से एक से आपकी Photo Recover होगा और दूसरा से वीडियो तो चलिए हमे Photo वापस लाना है तो SEARCH FOR LOST PHOTOS पर Click करें।

Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये

Step3. Click करते ही आगे आपसे कुछ Permissions मांगेगा तो Go To Setting का भी option देगा उस पर Click करके या फिर आपको Dairect Allow करने का option आएगा तो Allow पर Click कर देना है।

Step2

Step4. अब जैसे ही इस App में जाएंगे तो आपकी Delete Photo को Scan करना सुरु हो जाएगा आपकी सभी Delete हुई फ़ोटो Automatic Recover होना सुरु हो जाएगा अब इसमें से आपको जिस फ़ोटो को वापस लाना है उसे Select करें तो चलिए कुछ Photo को Select करते है।

Step5. Select करके नीचे में आपको Recovery का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step3

Step6. जैसे ही आप Recovery वाले option पर Click करेंगे तो आगे आपको 3 प्रकार का option दिख रहा होगा जिसमें से आपको बीच वाला दूसरे वाले option Save The Files पर Click करें।

Step4

Step7. अब आपको File Select करने का option आएगा कि आप किस File में अपना Recover वाला Photo रखना चाहते है या फिर अपना एक अलग File बना सकते है तो चलिए हम अपना Pictures वाला File पर Click करते है।

Step5

Step8. File को Select करते ही नीचे साइड में आपको USE THIS FOLDER का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करते ही आपका Photo Select किया गया File में Save हो जाएगा और Gallery में भी आजायेगा।

Step6

2. EaseUs Mobisaver से Delete Photo वापस कैसे लाये?

Step1. Photo Recover करने के लिए इसके भी नीचे में दिया हुआ Link को Click करके इस App को install करके open करें।

Step2. Open करते ही Allow का option आएगा तो Allow कर देना है उसके बाद आपसे कुछ Privacy Policy की Permission मांगेगी तो Agree कर देना है।

Step1

Step3. अब आप इस App के Homepage पर आजायेंगे जिसमे से नीचे साइड में आपको Photo & Video का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step2

Step4. Click करते ही आपको GO TO SETTINGS का option आएगा तो उस पर Click करके Allow वाला File पर Click कर देना है कुछ इस तरह से।

Step3

Step5. अब जैसे ही आप इस App के अंडर जाएंगे तो Automatic Scan होना सुरु हो जाएगा और आपकी Delete हुआ Photo भी वापस आजायेगा तो जिस Delete हुआ फ़ोटो को Recovery करना चाहते है उसे Select करें।

Step6. Select करके ऊपर में आपको Recover वाले option पर Click कर देना है जिसके बाद Delete Photo आपकी Device में वापस आजायेगा।

Step4

अंतिम शब्द –

जैसे की आपने देखा मैंने किस तरह से Mobile का Delete फ़ोटो वापस लाया मैं उम्मीद करता हु इस लेख की मदद से आप भी बहोत आसानी से अपना मोबाइल का Delete फ़ोटो वापस ला सकते है अगर आपको Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये यह जानकारी useful लगी तो अपने दोस्तों को भी Share कर दे ताकि वो भी अपना पुराना से पुराना फ़ोटो वापस ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *