December 5, 2024

TOP Best Online पढ़ने वाला Apps Download करें।

दोस्तो किसी भी व्यक्ति के लिए पढ़ाई बहोत आवश्यक है जब बात आती है ज्ञान की तो ज्ञान सभी के पास होना बहोत ज़रूरी है क्योंकि आज की इस युग मे बिना पढ़ाई लिखाई की हुए व्यक्ति की कोई अहमियत नही इसीलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे Best online पढ़ने वाला Apps के बारे जिससे आप बहोत आराम से पढ़ाई कर सकते है।

जब corona आया था तब से लगभग सभी बच्चो की पढ़ाई काफी पीछे हो गई थी और जब Exam की बात आती तो बिना पढ़ाई किये Exam Pass करना बहोत मुश्किल हो गया था ऐसे में लोग online App की सहायता से अपनी पढ़ाई बखूबी पूरा किये और ये सभी App हर एक Student के लिए बहोत लाभदायक साबित हुआ है। 

जिसके बाद सभी बच्चे बहोत आराम से online Exam भी दे पाए है ऐसे में आप इन ऐप को उपयोग करके online पढ़ाई पूरा कर सकते है इस बदलती दुनिया मे इंटरनेट के द्वारा पढ़ाई करना बहोत आसान है और इन ऐप की मदद से All Subject online पढ़ाई कर सकते है अभी की इस दौर में कितने लोग अलग – अलग प्रकार से online Platform से पढ़ाई कर रहे है।

Online Padhne Wala Apps(ऑनलाइन पढ़ने वाला एप्प्स)

जैसे कि आप लोग जानते है मनुष्य के जीवन मे पढ़ाई का होना कितना महत्वपूर्ण है और ऐसे में हमे किसी ऐसी App की तलाश रहता है जिससे बहोत आसानी से घर बैठे – बैठे online पढ़ाई कर सके अगर आप इन App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

इसे भी पढ़े –

1. TOP Best Photo Download करने वाला Apps [Download करें]

2. TOP Best Ringtone सेट करने वाला Apps [Download]

3. Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps Download करें

4. TOP 8+ Best Screen Recording करने वाला Apps Download करें।

1. BYJU’S – Online पढ़ने वाला Apps

जैसे कि सबसे पहले BYJU’S के बारे में बात करेंगे जो भारत का नंबर 1 App में से एक जिसे आज online पढ़ाई करने के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जारहा है और यह काफी फेमस App है जिसे आम तौर से YouTube चलाते समय।

या फिर कभी TV देखते समय इसकी Ads देखने को मिल रहा होगा और इससे आप अपनी Subject By Subject अपना अनुसार जिस Subject का पढ़ना चाहते है उसका पढ़ सकते है यह Study के लिए बहोत अच्छा है अभी तो कई सहर में भी offline class चलने लगा है।

आज से कुछ साल पहले तो किसी ने सोचा नही था कि online किसी एप्पलीकेशन की मदद से हम पढ़ाई कर सकते है ऐसे में जब BYJU’S आया तो लोगो को पता चला की जी हाँ हम online पढ़ाई कर सकते है अभी के दौरे में काफी लोग online Study कर रहे है।

App NameBYJU’S 
Size77 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

2. Unacademy Learner App

यदि आपके घर मे कोई छोटा बच्चा है तो उसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही क्योंकि अभी के समय मे ज्यादा तर बच्चे जोकि online cartoon ये सब देखना चाहते है ऐसे आप इस ऐप को इस्तेमाल करके उसे देखते हुए online पढ़ा सकते है।

अगर आप कही पढ़ाई करने जाते है तो आपको वहाँ पैसा भी देना पड़ता है जबकि Unacademy बिल्कुल फ्री सुबिधा दे रही है जिसे इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते है इसमे आप कई सारे की तैयारी कर सकते है।

जैसे कि UPSC, IIT, JEE, NEET UG, SSC Exams और भी बहोत कुछ जोकि अभी भारत मे काफी तादाद में लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा इससे अपना घर बैठे – बैठे बहोत आराम से पढ़ाई कर सकते है और 100+ से अधिक Subjects भी दिया जारहा है।

App NameUnacademy Learner App
Size62 Mb
Download50 Million+
Rating4.0*

3. Duolingo

Duolingo - Online पढ़ने वाला Apps

यह बहोत खास ऐप है जिसे आज के समय भारत मे करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है यदि आपको English पसंद है क्या आप भी English बोलना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए ही है।

इसमे आपको Spoken English के इलावा और भी 30 से अधिक अलग – अलग प्रकार की भाषा सीखने को मिलेगी इस ऐप के जरिये बहोत आसानी से English सिख सकते है और यह आपको Play Store और App Store दोनों पर उपलब्ध मिल जाएगी।

जब आप इस ऐप से पढ़ाई करेंगे तो आपको ऐसा नही लगेगा कि आप पढ़ाई कर रहे है पढ़ाई करने के दौरान आपको ऐसा फील होगा कि आप एक Game को Enjoy कर रहे है और रोज – रोज आपको कुछ नया सीखने के लिए मिलेगा।

App NameDuolingo
Size28 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

4. Vedantu

यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे पढ़ाई कर सकते है जब बात आती है पढ़ाई की तो हर कोई व्यक्ति किसी ऐसी ऐप की तलाश में रहते है जिससे उनका Study अच्छा से हो पाए ऐसे में Vedantu आपको बहोत सहायता प्रदान कराता है।

यह आपके बच्चो से लेकर बड़ो तक कि सुबिधा देती है इसमे आप 1st Class से लेकर 12th तक कि पढ़ाई कर सकते है और CBSE, ICSE, Boards, KVPY, NTSE, IIT JEE & NEET सभी का तैयारी online के माध्यम से कर सकते है।

यह आपको बहोत कुछ सुबिधा देता है जैसे कि आप अपना पढ़ाई करने के दौरान छोटे – छोटे बच्चो को भी पढ़ना चाहते है तो पढ़ा कर Earning कर सकते है इसमे आपको काफी Best Teachers मिलेंगे जिनसे अपना किसी Questions का Doubt Clear करवा सकते है।

App NameVedantu
Size33 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

5. Toppr

Toppr

यह भी बहोत शानदार ऐप है जिससे आप पढ़ाई कर सकते है Toppr यानी कि आपको इसका नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का ऐप है यह online पढ़ाई करने के लिए Best App में से एक है इस ऐप से आप बहोत कुछ सिख सकते है साथ ही 27 MB की size भी मिल जाएगी।

यह आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है इसमे आपको सभी Subject मिल जाएगी चाहे वो Chemistry, Maths, Science, Physics 24/7 सुबिधा देती है पढ़ने के लिए यह ऐप अपने यूजर को हर एक सुबिधा देती है जो उसके लिए आवश्यक हो।

App NameToppr
Size27 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

6. ePathshala

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिससे पढ़ाई कर सकते है दोस्तो दुनिया मे कई तरह के व्यक्ति होते है जिसे सबको अलग – अलग Subject पढ़ना पसंद है और पढ़ने के लिए online अच्छा Class होना भी बहोत ज़रूरी है।

ऐसे में आप ePathshala को डाउनलोड करें जो आपको Hindi, URDU, English जोकि पढ़ने के लिए 3 प्रकार की भाषा दी जारही है और इसके साथ इस ऐप में Books भी दी जारही जिसकी मदद से आप अच्छा से अच्छा ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे यदि आप NCERT की बुक पढ़ते है।

तो यह ऐप आपके लिए ही है क्योंकि इसमे आपको NCERT की बुक फ्री मिल जाएगी जिसे आप चाहे तो online पढ़ सकते अगर offline पढ़ना चाहते है तो Download करके जब भी मन चाहे पढ़ सकते है।

App NameePathshala
Size7.5 Mb
Download5 Million+
Rating4.0*

7. Doubtnut

Doubtnut

अगर आप एक Student है तो आपको Dout की परेशानी ज़रूर आती होगी जब आप कोई Questation बनाते समय आपको कुछ Dout होता है तो आप book से देख कर कभी Answer मिला कर questation बना लेते लेकिन आपका जो dout है।

वो Clear नही हो पाता है क्योंकि आपको कोई समझाने वाला नही होता है ऐसे में Doubtnut की मदद से अपनी Questation का जवाब बड़े ही आसानी से पा सकते है Doubtnut एक काफी पुराना ऐप है जिसे Oct 14, 2016 में जारी किया गया था।

जब ये ऐप Market में नया आया था तो उतना ज्यादा लोग इसे नही जानते थे जब से कोरोना आया उसके बाद ये सभी ऐप की मांग काफी बढ़ने लगी क्योंकि इससे आप 6th Class से लेकर 12th तक कि जो भी Dout हो Clear करवा सकते है।

App NameDoubtnut
Size22 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

8. myCBSEguide

यह भी बहोत कमाल का online पढ़ने वाला App है और myCBSEguide एक तरह से Cbse वालो के लिए ही है हालांकि आपको Play Store पर बहोत सारे App उपलब्ध मिल जाएंगे जिसकी मदद से पढ़ाई कर सके।

लेकिन Play Store पर कुछ Fake App भी होते है जिसे उपयोग करने पर आपकी पढ़ाई या Exam की तैयारी सही तरह से न हो पाए ऐसे में आप myCBSEguide को इस्तेमाल करें जोकि Trusted App है और इसकी 4.4* की रेटिंग दी गई है।

जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है यहाँ आप 3 Class से लेकर 12th तक की पढ़ाई करवा सकते है साथ ही Notes भी मिल जाएगा या फिर आपको कोई questation समझ नही आरहा तो वीडियो के द्वारा देख कर समझ सकते है।

App NamemyCBSEguide
Size12 Mb
Download5 Million+
Rating4.4*

9. Aakash App JEE & NEET

Aakash अभी के समय मे पढ़ाई के मामले में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और आकाश का कई सारे बड़े छोटे शहर में Class सुरु हुआ है और काफी तादाद में लोग पढ़ने भी जारहे है इससे आपको समझ आरहा होगा कि किसी भी बच्चे या बड़े को पढ़ाई करने के लिए कितना सुबिधा मिल रही है वो भी बिना किसी पैसे की।

इसमे आपको jee और Neet की तैयारी बिल्कुल सुरु से कराई जाती है और वो भी एक पर एक शिक्षकों के द्वारा वो भी बिल्कुल फ्री में तो आपको Aakash App को  ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए इसमे आप अपना प्रश्न का उत्तर भी पा सकते है इसमे कई सारे टीचर है जो आपकी सारी समस्या के बारे में बताएगी और आपकी तैयारी कराने में ज्यादा से ज्यादा मदद करेगी।

App NameAakash App JEE & NEET
Size108 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

10. ABC KIDS

दोस्तो एक तरह से समझे तो यह एक गेम है जिसमे कई सारे कार्टून आपके बच्चे को खेलते हुए English सीखने में मदद करता है इसमे छोटे बच्चे गेम खेलते हुए अंग्रेजी के बारे में बहोत कुछ सिख जाते है और यह छोटे – छोटे बच्चो को सुरु से पढ़ाता है इसमे कई सारे Animals बदल बदल कर आएंगे पढ़ाने के लिए अभी के समय मे कई सारे बच्चे ऐसे भी होते है जिन्हें कार्टून देखना काफी ज्यादा पसंद होता है।

कुछ तो ऐसे भी होते है जोकि कार्टून देख कर खाना खाया करते है तो यह App उन्ही बच्चो के लिए है इसकी मदद से वो कार्टून भी देख पाएंगे उसके साथ शिक्षा भी प्राप्त कर पाएंगे आपको पता भी नही चलेगा कि बच्चे कार्टून देखते देखते कितना कुछ अंग्रेजी वर्ड सिख जाएंगे इस गेम App में हस्ते-खेलते अपनी पढ़ाई की ओर आकर्षित होते चले जायेंगे।

App NameABC Kids
Size30 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

अंतिम शब्द –

ये रहा आज का लेख जिसमे आज हमने बात की Best online पढ़ने वाला App के विसय में जिसकी मदद से आप अपनी पढ़ाई को बखूबी बहोत आसानी से पूरा कर पाएंगे अगर आप और भी ऐसे ही Android App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर आते रहे और अहम से अहम जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *