October 12, 2024

Best Photo पर नाम लिखने वाला Apps [Download]

क्या आप भी अपना फ़ोटो पर नाम लिखना चाहते है या फिर किसी ऐसी ऐप की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से फ़ोटो पर नाम लिख सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि आज हम इस लेख में बात करने वाले है Best Photo पर नाम लिखने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके बहोत आसानी से किसी भी फ़ोटो नया हो या पुराना उस पर अपना नाम लिख सकते है।

दोस्तो Simple और साधारण सा नाम तो किसी भी ऐप से लिख सकते या फिर आपकी मोबाइल फ़ोन में भी option होगा जिससे लिख सकते है लेकिन Stylish नाम के लिए आपको किसी न किसी एप्पलीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी तो इस लेख में आपको Best App के बारे में बताने वाला हु जिससे अपना फ़ोटो पर नाम लिख कर।

पहले से और भी बेहतरीन बना सकते है और इससे आप अपने फ़ोटो को एडिट करके नाम लिख कर एक अद्भुत सा look दे सकते है अगर आपकी दोस्त या किसी Family मेंबर का Birthday है तो उसकी फ़ोटो पर नाम लिख कर किसी Social Media Platform पर डाल सकते या फिर अपना Whatsapp Status लगा कर उन्हें विश कर सकते है।

Photo Par Naam Likhne Wala Apps(फ़ोटो पर नाम लिखने वाला एप्प्स)

तो आइए दोस्तो इस लेख के माध्यम से जानेंगे Best Photo पर नाम लिखने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से बहोत आसानी से कुछ ही समय मे अपना फ़ोटो पर नाम लिख पाएंगे तो आइए जानते है और आगे बढ़ते है अगर आप इन सभी App से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।

इसे भी पढ़े –

1. TOP Best Video देखने वाला Apps [Download]

2. 7 Best Gadi बुक करने वाला Apps Download करें

3. 10 Best Mobile का Awaz बढ़ाने वाला Apps Download करें

4. TOP 5+ Best Mobile Number का Location चेक करने वाला Apps Download करें

1. PicsArt – Photo पर नाम लिखने वाला Apps

PicsArt - Photo पर नाम लिखने वाला Apps

PicsArt से बहोत आसानी से फ़ोटो पर नाम लिख सकते है इसके इलावा नाम लिखने के लिए कई सारे अनेक कलर भी मिल रहे है जिसे चाहे उसे select करके उस कलर का नाम लिख सकते है यह आपको नाम लिखने के लिए बहोत सारे Stylish नाम देता है।

अगर आपका फ़ोटो पुराना है और उसे Edit करके एक अनोखा रूप देना चाहते है अगर Background में किसी प्रकार का कोई दाग लगा हुआ है जिससे आपका अच्छा फ़ोटो खराब दिखने लगा हो।

तो इस ऐप से उसकी बैकग्राउंड चेंज करके अपना फ़ोटो पर नाम लिख सकते है अगर आप भी अपना फ़ोटो पर नाम लिखना चाहते है तो हमे step by step Follow करें।

Photo पर नाम कैसे लिखे?

Step1. अगर आप अपना फ़ोटो पर नाम लिखना चाहते है तो सबसे पहले नीचे दिए गए Link को Click करके Play स्टोर से इस App को Download करें।

Step2. जब आप इस App को डाउनलोड करके open करेंगे तो आपसे कुछ Permission की मांग आएगी जिसे Allow कर दीजिए उसके बाद अब आप इसके HomePage पर आजयेंगे जहाँ नीचे Plus + का चिन्ह दिख रहा होगा उसे Click करें।

Photo पर नाम लिखने वाला Apps

Step3. उसके बाद अगले पेज पर आपको कई तरह का option मिलेगा लेकिन आपको फ़ोटो पर नाम लिखना है तो Edit a Photo पर Click कर दीजिए।

Photo पर नाम लिखे

Step4. अब आपको Photo Select करने का option आएगा जिस फ़ोटो पर नाम लिखना चाहते है उसे select कर लीजिए उसके बाद नीचे में Text का option पर click करें।

Step5. जिसके बाद आपको नाम लिखने को बोलेगा तो आइए हम कुछ लिखते है Style लिखे अब नीचे आपको बहोत सारे Stylish नाम लिखने के लिए आगया होगा अब अपना फ़ोटो पर नाम लिख सकते है।

Photo पर नाम लिखे
App NamePicsArt
Size32 Mb
Download1 Billion+
Rating4.2*

2. Canva Photo Editor

दोस्तो Canva बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे फ़ोटो पर नाम लिख सकते है इसमे आपको बहोत अच्छी – अच्छी फीचर्स मिलेगी फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए इसके इलावा Photo Edit, Video Edit और Graphic Design करने के लिए भी मिल जाएगा।

अभी की इस दौर में हर कोई व्यक्ति online Platform पर अपना फ़ोटो डालना पसंद करते है छोटा हो या बड़ा यहाँ तक कि कितनी Platform तो आपको तस्वीरों से भारी हुई मिलेगी क्योंकि दुनिया में कितना लोग है।

जो अपना फ़ोटो social Media Platform पर नाम लिख कर डाल रहे है इसको 2021 में Google प्ले स्टोर पर Best App का Award भी मिल चुका है अगर आप किसी चीज़ का Logo बनाना चाहते है तो Canwa App को ज़रूर उपयोग करें।

App NameCanva Photo Editor
Size19 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

3. Google Snapseed

Google Snapseed

दोस्तो यह बहोत शानदार ऐप है फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए यह एक Professinal ऐप है जिसे Google द्वारा जारी किया गया official App है इसे आज दुनिया भर में 100+ मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है।

इसके अंडर आपको फ़ोटो एडिट करने फ़ोटो कलर करने और भी बहोत कुछ अच्छा फीचर्स मिल जाएगा आज की इस युग मे हर कोई चाहता है अपना फ़ोटो पर नाम लिखे और कितने तो ऐसे भी व्यक्ति है जो अपना नाम के साथ किसी और का नाम लिखना चाहते है उसके लिए आप Snapseed को इस्तेमाल करें।

App NameGoogle Snapseed
Size23 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

4. Remini

क्या आप भी सोच रहे है की काश कोई ऐसा ऐप होता जिससे अपना फ़ोटो को एडिट करके और उस पर नाम लिख कर किसी भी online Platform पर upload करते तो इसके लिए आप Remini App को उपयोग करें जो आपको हर एक सुबिधा देगी फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए। 

इसमे आप अपना फ़ोटो को एडिट करके High से High quality में बदल सकते है अपना पुराना फ़ोटो को एडिट करके नया रूप दे और उसे एक अनोखा फ़ोटो बनाये आपको Frame का option मिलता है जिससे अपना फ़ोटो को एडिट करके उसपर नाम लिख कर Frame से सजा सकते है।

App NameRemini
Size59 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

5. Photo Editor – Polish

Photo Editor - Polish

इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का ऐप है Photo Editor जोकि फ़ोटो एडिट करने के लिए एक Professinal ऐप है इसमे फ़ोटो कलर करने Photo Crope, Size इसके साथ फोटो पर नाम लिखने के लिए भी दिया जारहा है।

और यह एक नया ऐप है जिसे आज दुनिया भर में काफी तादाद में इस्तेमाल किया जारहा फ़ोटो पर नाम लिखने और एडिट करने के लिए साथ ही इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है लेकिन इसमे बहोत सारे Emoji, Filters, Colour, Sticker, Frame और भी बहोत कुछ जोकि बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।

App NamePhoto Editor – Polish
Size15 Mb
Download100 Million+
Rating4.6*

6. Photoshop Express

Photoshop Express

यह बहोत खास ऐप है जिसे खास करके फ़ोटो पर नाम लिखने और फ़ोटो एडिट करने के लिए ही बनाया गया है और यह फ़ोटो पर नाम लिखने वाला App में से नंबर 1 है जिसे अभी के समय मे लगभग करोड़ो के तादाद में इस्तेमाल किया जारहा है।

इसके साथ 83 MB की size भी मिल जाएगी यह App आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है इसमे आप एक बार में दो या दो से अधिक फ़ोटो को एक साथ जोर सकते है।

एक साथ जोर कर सभी पर Stylish नाम लिख सकते है अगर आपका फ़ोटो धुंधला हो गया है तो उस फ़ोटो को एडिट करके साफ कर सकते है या फिर आप किसी Photo को Blur यानी कि धुंधला भी कर सकते है।

App NamePhotoshop Express
Size83 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

7. Photo Lab Picture

यह App आपको फ़ोटो पर नाम लिखने में काफी ज्यादा सेवा प्रदान करने वाला है इसमे आपको बहोत सारे अलग – अलग Them दिए जारहे है जिसे use करके वीडियो बना सकते है उस फ़ोटो की जगह अपना फ़ोटो लगा सकते है।

और वीडियो एडिट करके आप चाहे तो अपना नाम भी लिख सकते है यह एक फोटो एडिट करने वाला App है जिसमे आपको फ़ोटो एडिट, वीडियो एडिट, और नाम लिखने के लिए मिल रहा है यह काफी पुराना ऐप है जिसे Dec 29, 2010 में जारी किया गया है।

और इसकी update Nov 28, 2022 में किया गया जिसके बाद और भी शानदार ऐप हो गया है और आपको 900 से अधिक Effects मिल रहे है जोकि सब अलग – अलग प्रकार के जिससे आपकी फ़ोटो में और भी ज्यादा रौनक आजयेंगे।

App NamePhoto Lab Picture
Size22 Mb
Download100 Million+
Rating4.0*

8. Phonto

Phonto

यह फोटो पर नाम लिखने के लिए बहोत लोकप्रिय ऐप है अक्सर ऐप में आपको Text से अपना नाम लिखने के लिए दिए जाते है लेकिन ये उन सभी से बहोत अलग है क्योंकि इसमे आपको Stylish नाम पहले से ही लिखा हुआ मिलेगा।

जिसमे वहाँ जिसका नाम लिखा होगा उसका नाम हटा कर अपना नाम डाल देना है Google Play स्टोर पर आपको हज़ारों ऐप उपलब्ध मिलेगी फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए लेकिन उनमें से कुछ Fake भी होते ऐसे में जो किसी यूजर अपना नाम लिखना चाहते है।

और उन्हें वो सुबिधा नही मिल पाता है इसीलिए आप Phonto को प्रयोग करें जिसे अभी के समय में 4.5* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह आपको कितना सहायता प्रदान कराने वाला है।

App NamePhonto
Size22 Mb
Download50 Million+
Rating4.5*

9. Add Text

Add Text

दोस्तो फ़ोटो पर नाम लिखना कोई बड़ी बात नही हाँ लेकिन आपको मालूम रहना चाहिए किस App से कितना सुंदर वर्ड में लिख सकते है तो Add Text के बारे में बता दु की Add Text एक Photo पर कॉलोर फुल नाम लिखने के लिए प्रोफेशनल App माना जाता है।

इसलिए की इसमे आपको कई सारे Text कॉलोर और Text डिज़ाइन मिल रहे है जोकि आप किसी भी फ़ोटो पर नाम लिख पाएंगे वो भी सुनहरा अक्षर में, जोकि आपकी फ़ोटो देखने में और भी अति सुंदर लगने लगेगा इसमे आप High से High Quality को इस्तेमाल करके 3D वर्ड लिख सकते है जोकि देखने में बहोत खूबसूरत लगता है और तो 800 से ज्यादा Fonts भी मिल रहे है लिखने के लिए।

App NameAdd Text
Size9.9 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*

10. Text on Photo 

Text on Photo 

इसकी मदद से भी फ़ोटो पर नाम लिख सकते है दोस्तो अभी के समय मे हर किसी को सौख रहता है कि हम अपना फ़ोटो पर नाम कुछ ऐसी सुनहरा अक्षर में लिखे ताकि देखने वालों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आये और यह एक ऐसा App है जिसमे आप चलते हुए वीडियो या फिर फ़ोटो पर अपना पसंद अनुसार जिस तरह का Stylish Fonts में नाम लिखना चाहते है।

लिख सकते है फ़ोटो एडिट करके अच्छा Text लिख सकते है इसके साथ अनेक प्रकार के स्टिकर्स भी मिल रहे है और अभी के समय मे हर किसी को देखिएगा तो Birthday पर या Anniversary पर फ़ोटो पर नाम लिख कर उसे Wish करते है अगर कोई Stylish फ़ोटो हो और उसमें हम और भी Stylish App से फ़ोटो पर नाम लिखेंगे तो बहोत अच्छा दिखेगा।

App NameText on Photo
Size28 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

FAQ,

Q1. Photo पर नाम लिखने के लिए बढ़िया App कौन – सा है?

इसमे आपको जितना भी App के बारे में जानकारी दी सभी की मदद से अपना फ़ोटो पर नाम लिख सकते है।

Q2. Photo पर नाम कैसे लिखे?

जैसे कि मैंने आपको ऊपर में step by step बताया जिसे Follow करके फ़ोटो पर नाम लिख सकते है।

अंतिम शब्द –

जैसे कि आज हमने इस लेख में बात की Best Photo पर नाम लिखने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके आप अपना फ़ोटो पर नाम लिख सकते है मैं उम्मीद करता हु इन सभी App को इस्तेमाल करने के बाद आप ज़रूर फ़ोटो पर नाम लिख पाएंगे अगर आप ऐसे ही एंड्राइड App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *