September 9, 2024

TOP Best Ringtone सेट करने वाला Apps [Download]

क्या आप संगीत सुनते है और संगीत सुनने के दौरान आपको कोई धुन या संगीत पसंद आ गया और आप उसे अपना Ringtone में सेट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे Ringtone सेट करने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से बहोत आसानी से सेट कर सकते है और अभी के समय मे हर कोई एंड्राइड मोबाइल फ़ोन उपयोग करता है।

और सबके सब अपना अनुसार अच्छा सा रिंगटोन सेट करने चाहता है लेकिन उसे ये नही मालूम रहता है कि किस एप्पलीकेशन से रिंगटोन सेट करें तो आप इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े, काफी लोगो द्वारा पूछा जाता है कि क्या हम रिंगटोन सेट कर सकते जी हाँ दोस्तो आप ज़रूर सेट कर सकते है रिंगटोन कई तरह के लगा सकते है चाहे वो संगीत या भजन क्यों न हो।

आज कल तो लोग नाम का ज्यादा तर रिंगटोन लगाना पसंद करते है चाहे वो आपकी फैमिली या दोस्त का ही न हो या फिर Caller Tune भी लगा सकते है जोकि sim company द्वारा फ्री में दी गई है दुनिया मे कई तरह के व्यक्ति है जो कोई Funny, Sad और तो रोमांटिक भी लगाते है।

Ringtone Set Karne Wala Apps (रिंगटोन सेट करने वाला एप्प्स)

तो आइए जानते है Best Ringtone Set करने वाला Apps के बारे में अक्सर लोग रिंगटोन लगाने के लिए अलग – अलग प्रकार की app को इस्तेमाल कर लेते है लेकिन उनको तब भी रिंगटोन सेट नही हो पाता है अगर आप इन ऐप से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त कर लेते है तो ज़रूर रिंगटोन लगा लेंगे।

इसे भी पढ़े –

1. TOP Best फ्री में रियल Share Market से पैसा कमाने वाला Apps Download करें।

2. Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps Download करें

3. 10 Best Cricket वाला Game Download करें

4. TOP 7 Best Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps Download करें

1. Wynk Music

Wynk Music - Ringtone सेट करने वाला Apps

दोस्तो रिंगटोन एक ऐसी चीज़ हो गई है जो हर कोई चाहता है कि हमारे मोबाइल फ़ोन में संगीत से भरी रिंगटोन हो और कोई व्यक्ति call करें और अच्छा सा संगीत सुनने को मिले इस ऐप को केवल भारत ही नही और भी कई अन्य सभी देशों में इस्तेमाल किया जारहा रिंगटोन सेट करने के लिए।

जब यह ऐप 2014 में आया था तो यह एक simple और साधारण सा रिंगटोन सेट करने वाला app था लेकिन जब धीरे – धीरे समय बीतता गया तो इस ऐप को update करके कई सारे New Song को Add किया गया 1000+ से अधिक रिंगटोन।

14+ भाषा के साथ दी जारही है जिसके बाद दुनिया भर में लोग रिंगटोन लगाने के लिए ज्यादा उपयोग कर रहे है और आप इस ऐप को इस्तेमाल करने के दौरान Call में Alarm, notification में अपना अनुसार रिंगटोन सेट कर सकते है।

App NameWynk Music
Size22 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

2. ZEDGE : Ringtone सेट करने वाला Apps

जब बात आजाती है रिंगटोन की तो हम trusted ऐप की तलाश में रहते है दुनिया मे इतना ज्यादा लोग रिंगटोन लगाने लगे है की यही सब देखते हुए हर company नया – नया ऐप उपलब्ध करा रहे है।

आज इस ऐप को दुनिया को भर में करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है जिसे आज के समय में 100+ मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है इससे आप समझ सकते है कि यह ऐप आपके लिए कितना useful साबित होने वाला है।

साथ ही इसकी प्रीमियम को ध्यान में रख कर बनाया गया है आपको इस ऐप में कोई भी संगीत हो चाहे नया या पुराना सभी को रिंगटोन में लगा सकते है।

अक्सर लोग जब सुबह – सुबह उठने के लिए Alerm Ringtone लगाते है तो आपकी मोबाइल फ़ोन में जो रहता है उसे ही लगा देते है इसलिए आप इस ऐप के जरिये किसी भी Trending संगीत को डाउनलोड करके सेट कर सकते है।

App NameZEDGE 
Size36 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

3. Mobcup 

Mobcup

यह बहोत शानदार ऐप है जिसकी मदद से रिंगटोन सेट कर सकते है इसमे रिंगटोन सेट करने के लिए बहोत सारे संगीत मिलेगी जैसे की Birthday Ringtone, Alarm Ringtone, Call Ringtone और भी बहोत कुछ उपलब्ध मिल जाएगी।

अगर आपकी मोबाइल फ़ोन की Wallpaper पुराना हो गया और कोई अद्भुत वॉलपेपर की तलाश में है तो यह आपको नया – नया वॉलपेपर प्रदान करता है जिसे dairect सेट कर सकते है मोबाइल फ़ोन के लिए Mobcup एक लोकप्रिय ऐप है।

जिसे Play स्टोर पर 4.2* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को click करके Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

App NameMobcup
Size12 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

4. Love Video Ringtones

Love Video Ringtones

यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे Ringtone सेट कर सकते है अभी की इस दौर में यह ऐप को काफी ज्यादा पसंद किया जारहा है इसलिए कि Audio रिंगटोन हर एक ऐप में है जबकि video वाला बहोत कम है।

इसलिए आप इसके अंदर video वाला रिंगटोन लगा सकते है हर किस्म का मिलेगा रोमांटिक Sad, Happy इस ऐप को उपयोग करने के बाद आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है अगर आपको कोई call करेगा।

तो Full Screen में आपकी मोबाइल फ़ोन पर दिखाई देगी, आने वाली कॉल के लिए रोमांटिक लव वीडियो के अनुसार आपके मूड को बदलने के लिए अद्भुत है यह रिंगटोन सेट करने के मामला में बहोत बढ़िया ऐप है।

App NameLove Video Ringtones
Size20 Mb
Download5 Million+
Rating4.0*

5. Ringtone For Android

उन सभी के जैसा यह भी है जिससे रिंगटोन सेट कर सकते इसे खास करके रिंगटोन सेट करने के लिए ही बनाया गया है इससे आने वाले कॉल पर एक अच्छा सा संगीत लगा सकते है यहाँ तक कि demo वीडियो भी बना कर बताया गया है।

की यह किस तरह का ऐप यह आपके लिए बहोत अच्छा साबित होने वाला है Android™ रिंगटोन संगीत रिंगटोन और HD वॉलपेपर जोकि बिल्कुल फ्री में उसके साथ अपने फोन को साझा करें 1000+ Ringtones और 1000+ Wallpapers का आनंद लीजिए।

वैसे तो रिंगटोन लगाने के लिए बहोत app है लेकिन ये थोड़ा unique रिंगटोन सेट करने के लिए देता है आपको इसके अंदर अपने या दोस्तो के नाम का रिंगटोन लगा सकते है जब कोई call करें तो उसका नही तो आपका नाम का रिंगटोन बजने लगेगा।

App NameRingtone For Android
Size18 Mb
Download50 Million+
Rating4.0*

6. Phone Ringtone

Phone Ringtone

दोस्तो रिंगटोन लगाने के लिए बहोत सारे ऐप उपलब्ध मिलेगा लेकिन आपको पता नही होगा कि कौन – सा ऐप कैसा ऐसे में हम किसी fake ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो एक यूजर को जो सुबिधा चाहिए वो नही मिल पाता है तो हमारे लिए समस्य वाली बात हो जाती है।

इसीलिए आप Phone Ringtone को इस्तेमाल करें जो आपको हर एक सुबिधा देगी जो किसी यूजर के लिए आवश्यक हो इसे समय – समय पर update किया जाता है और जो भी नया Trending रिंगटोन आता है वो सबसे पहले यह उपलब्ध मिल जाएगी।

अक्सर लोग सोचते है कि हम बिना परेशानी के रिंगटोन सेट कर सके इसीलिए आपको यह ऐप रिंगटोन सेट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद करने वाला है।

App NamePhone Ringtone 
Size19 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

7. Gaana

Gaana

Gaana के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह बहोत फेमस ऐप है जिसे सब गाना सुनने के लिए उपयोग कर रहे लेकिन अब तो इसमे रिंगटोन सेट करने के लिए भी मिल रहा है अक्सर जो लोग music सुनने की शौकीन है वो ज़रूर इस ऐप को जानते होंगे।

इसमे आपको English, Hindi के इलावा 20+ से अधिक भाषा के साथ Trending Songs, Popular Song, New Song, Old Song तक मिल जाएगी अगर आपका कोई singer favorite है।

तो उनकी संगीत को select करके रिंगटोन सेट कर सकते है दुनिया से 40 Million+ तक songs और वो भी unique कोई भी गाना Released होते ही वो आपको यहाँ मौजूद मिल जाएगी और बहोत आसानी से अपने मोबाइल नंबर पर Caller Tune सेट कर पाएंगे।

App NameGaana
Size31 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

8. Popular Ringtones For Android

Popular Ringtones For Android

अगर आपकी मोबाइल फ़ोन में रिंगटोन simple सा है और आप उसे एक अद्भुत सा रिंगटोन लगा कर बदलना चाहते है तो Popular ऐप से करें और इसमे आपको इतना अच्छा – अच्छा रिंगटोन मिलेगा की आप अगर रिंगटोन सेट करते है तो call आने पर कोई न कोई ज़रूर पूछेगा।

की आपने कहा से और किस ऐप से रिंगटोन लगाया यदि आपको नया – नया रिंगटोन सेट करना बहोत ज्यादा पसंद है जब आप किसी का रिंगटोन सुनते है तो आपको वो पसंद आता है और आप भी लगाना चाहते हैं इसलिए Popular Ringtone बेहतर विकल्प है।

App NamePopular Ringtones For Android
Size5.1 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

9. JioSaavn

JioSaavn

jio Saavn, jio company के द्वारा जारी किया गया official ऐप है इसे ज्यादा तर लोग गाना सुनने के लिए उपयोग करते है अगर किसी व्यक्ति को इसमे गाना पसंद आजाता है तो वो उसे अपना रिंगटोन में सेट कर सकते है 26 MB की size भी मिल जाएगी।

इसमे आप unlimited songs डाउनलोड करके सुन सकते है 8 करोड़ song और बहोत सारे भाषा जैसे कि Hindi, English, Punjabi, Telugu और भी ज्यादा मिल जाएगी जिसे आप चाहे उसे select करके सुन सकते या JioTunes लगा सकते है।

App NameJioSaavn
Size26 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

अंतिम शब्द –

दोस्तो जैसे कि आज आपने जाना Ringtone सेट करने वाला Apps के बारे में मैं उम्मीद करता हु की इन सभी ऐप की मदद से आप बहोत आसानी से Ringtone सेट कर पाएंगे अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल है तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *