September 9, 2024

TOP 10+ Best Status बनाने वाला Apps Download करें

क्या आप भी Status बनाना चाहते है या फिर किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से स्टेटस बना सके तो जी हां दोस्तो आप बहोत सही जगह पर आये है क्योंकि आज हम बात करने वाले है Best Status बनाने वाला Apps के बारे में जिसे डाउनलोड करके अपना अनुसार खूबसूरत सा स्टेटस बना सकते है।

दोस्तो आज के इस समय मे हर एक लोग social media पर स्टेटस लगाना पसंद करते है और कोई ऐसी social media नही है जहां लोग स्टेटस नही लगाते है तो ऐसे में सवाल उठता है की हम कैसे स्टेटस बनाए तो इसके लिए इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े क्योंकि आपको इस लेख में कुछ ऐसी app के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिसे आप फ्री में एक अच्छा सा स्टेटस बना सकते है अगर आप कभी Facebook, instagram, whatsapp पर स्टेटस देखते होंगे तो ऐसे में आपको भी ख्याल आता होगा कि काश हम भी खुदका Professional स्टेटस बना सकते और किसी भी सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस शेयर कर सकते।

Status Banane Wala Apps(स्टेटस बनाने वाला एप्प्स)

दोस्तो इसमे आपको जितनी भी स्टेटस बनाने वाला app के बारे में जानकारी दी जाएगी सबके सब 100% Trusted app है इन सभी को इस्तेमाल करके अपना हिसाब से खूबसूरत सा स्टेटस बना सकते है अगर आप इन सभी app से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

7 Best Billi वाला Game Download करें

9 Best Gadi Number Check करने वाला Apps

Best 10+ Live News देखने और पढ़ने वाला Apps Download करें

1.Lyrical.ly App

यह बहोत शानदार app में से एक जिसे डाउनलोड करके बहोत अच्छा – अच्छा स्टेटस बना सकते है इस app को इस्तेमाल करके आप अपना photo लगा कर खूबसूरत सा स्टेटस बना सकते है जिसे आप मन चाहा whatsapp स्टेटस भी लगा सकते है।

अगर आपका कोई दोस्त का Birthday है तो उसके लिए आप इस app के द्वारा उसका photo के साथ एक अच्छा सा संगीत लगा कर अपने status लगा सकते है या फिर अपने दोस्त को शेयर कर सकते है।

इसमे आपको बहोत सारे संगीत मिलेगी स्टेटस बनाने के लिए यह app किसी भी स्टेटस बनने में बहोत सहायता करता है आप 1 मिनट में 30 सेकेंड का वीडियो स्टेटस बना सकते हैं।

App NameLyrical.ly App
Size28 Mb
Download50 Million+
Rating4.5*

2. mAst – Status बनाने वाला Apps

mAst - Status बनाने वाला Apps

इस app की मदद से आप short video के साथ – साथ स्टेटस भी बना सकते है यह app में आपको कई सारे अनेक फीचर्स उपलब्ध मिलेगी जो आपको स्टेटस बनाने के लिए ज़रूरत हो इस app की प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है।

इसकी मदद से आप अपने फोटो पर effect डाल कर बहोत कमाल की स्टेटस बना सकते है और आप चाहे तो Festival Video Status, Anniversary Photo Status, Happy birthday Video Status ये सब उपलब्ध मिलेगी स्टेटस बनाने के लिए।

आप किसी के लिए भी स्टेटस बना सकते है और वहां आपको कुछ option मिलेगी जिसके द्वारा अपना फ़ोटो को एडिट करके एक अच्छा सा look दे कर social media पर upload कर सकते है।

App NamemAst App 
Size50 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

3. Vido App

Vido App

यह भी बहोत खास app है जिसे vido – video status maker खुद के द्वारा जारी किया गया official app है और इसको Jan 22, 2020 में launch किया गया है जोकि यह नया app है।

और update oct 24, 2021 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प app हो गया है इसकी रेटिंग 4.1* की दी गई है जो एक अच्छी app की पहचान है Vido में आपको Latest effect और them मिल जाएगी।

इस app के अंडर आप जन्मदिन वीडियो स्थिति, जादुई वीडियो स्थिति, एमवी वीडियो स्थिति और कई अन्य भयानक वीडियो बना सकते हैं स्टेटस के साथ GIF वीडियो भी बना सकते है।

App NameVido App
Size19 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

4. Boo App

Boo App

अपनी छवि को अद्भुत वीडियो में बदलें Boo एक ऐसा ऐप है जिससे आप कुछ ही समय में अपनी तस्वीरों को ज़बरदस्त वीडियो में बदल सकते हैं इस app में स्टेटस बनाने के लिए अनगिनत टूल्स मिल जाएगी।

यदि आप कभी भी अपने दोस्तों को वीडियो से प्रभावित करना चाहते हैं तो इस app को ज़रूर इस्तेमाल करें क्योंकि इसमे आप बड़े और छोटे सभी की फ़ोटो लगा कर स्टेटस creat कर सकते है।

और आप जादुई, सालगिरह, जन्मदिन, गीतात्मक और त्योहार के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में 3D स्टेटस बनाए और अभी के समय मे इस app को 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है।

App NameBoo App
Size36 Mb
Download50 Million+
Rating4.5*

5. MBit App

उन सभी के जैसा यह भी app है जिसकी मदद से आप स्टेटस बना सकते है Google play स्टोर की बात करें तो वहां काफी सारे app उपलब्ध मिल जाएगी लेकिन उन में से कुछ app फेक भी हो सकते है।

अगर हम उन सभी app को डाउनलोड करते है तो हमे जैसी स्टेटस बनाना वैसा नही बना पाएंगे तो ऐसे में हमारे लिए परेशानी का सबब बन सकता है इसलिए आप MBit को इस्तेमाल करें और बेहतरीन सा स्टेटस बनाए।

इसमे आपको अलग – अलग रिंगटोन के साथ अन्य प्रकार की भाषा भी मिल जाएंगे और HD wallpaper भी है जिसे आप home screen या lock screen जहां आप चाहे वॉलपेपर लगा सकते है यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

App NameMBit App
Size39 Mb
Download50 Million+
Rating4.4*

6. Lovi

यह बहोत कमाल का app है जिसे इस्तेमाल करके सुंदर सा स्टेटस बना सकते है और colorful effect के साथ filter लगा कर एक फ्रेम बना सकते है इनका इस्तेमाल करके आप म्यूजिक वीडियो भी बना सकते हैं और यूट्यूब चैनल पर शेयर भी कर सकते हैं।

मैं बता दु कि इसकी demo वीडियो भी बनाया गया है अगर आप इसकी डेमो वीडियो देखेंगे तो आपको खुद पता चल जाएगा कि यह किस तरह का app है बस आपको अपना फ़ोटो select करना है और उसके बाद अपना पसंद सा संगीत select करके स्टेटस बना सकते है।

App NameLovi
Size29 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

7. VidStatus

VidStatus

यह भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिसकी मदद से status बना सकते है दोस्तो आज कल स्टेटस बनाना हर कोई चाहता है लेकिन स्टेटस बनाने के लिए बढ़िया ऐप का भी आवश्यकता पड़ता है तो VidStatus में आपको हर एक सुबिधा मिल जाएगी।

जो एक यूजर के लिए आवश्यक हो जब कभी हम खाली समय रहते है तो ख्याल आता है कि काश हम भी स्टेटस बना सकते और स्टेटस की बात करें तो हर कोई बड़े हो या बच्चे हो सब स्टेटस story लगाना काफी पसंद करते है।

अगर आप अच्छा सा स्टेटस बनाना चाहते साथ वीडियो एडिट भी करना चाहते है तो इस ऐप को ज़रूर डाउनलोड करें इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए link को click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

App NameVidStatus
Size55 Mb
Download100 Million+
Rating4.6*

8. Photo Video Maker

Photo Video Maker

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है Photo Video Maker इसको खास करके स्टेटस बनाने के लिए ही बनाया गया है इसपर आप फ़ोटो पर संगीत लगा कर और एडिट करके वीडियो creat कर सकते है।

और इसमे आप एक बार में 60 फ़ोटो जोर कर High quality या Low quality जिस तरह का स्टेटस बनाना चाहते है उस तरह का बना सकते है अपनी तस्वीरों और दोस्तो का तस्वीरो के साथ संगीत लगा कर एक अद्भुत वीडियो बनाएं।

आप अपनी फ़ोटो को amazing filters लगा कर customize करके संगीत लगा कर स्टेटस बना सकते है यह बिल्कुल मुफ्त ऐप है जो आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है।

App NamePhoto Video Maker
Size18 Mb
Download10 Million+
Rating4.4*

9. Buzo

Buzo

Buzo स्टेटस बनाने के लिए सबसे अच्छे और सबसे शक्तिशाली एप्लिकेशन में से एक है जहां आपको लव, Birthday, Sad, Punjabi, Romantic आदि इस तरह का कई प्रकार की स्टेटस बनाने के लिए option मिलेगा।

स्टेटस बना कर Instagram, Facebook, Twitter या फिर आप Short वीडियो बना कर youtube पर uplaod कर सकते है यहां तक कि इस ऐप को मैंने खुद स्टेटस बनाने के लिए उपयोग किया है यकीन माने दोस्तो यह स्टेटस बनाने के लिए बहोत अच्छा विकल्प है।

App NameBuzo
Size34 Mb
Download10 Million+
Rating4.5*

10. Venlow – Status Video Maker

Venlow - Status Video Maker

क्या आप Full screen HD quality का स्टेटस बनाना चाहते है तो आप Venlow ऐप को डाउनलोड करें जहां आप 4K वीडियो भी बना सकते है और आज की इस समय स्टेटस बनाने के लिए लाखों लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है।

अगर हम किसी स्टेटस वीडियो बनाते तो उसकी size में fark आजाता है यानी कि साइज कम बेसी होने लगती है ऐसे में हमारे वीडियो की quality भी कम हो जाती है कमी होने के कारण हमारी अच्छी खासी वीडियो खराब दिखने लगती है इसलिए Venlow ऐप का प्रयोग करें जो आपकी वीडियो quality में कोई fark नही पड़ने देता है।

App NameVenlow – Status Video Maker
Size19 Mb
Download1 Million+
Rating4.4*

11. Beat.ly – Video Status App

Beat.ly – Video Status App

स्टेटस बनाना कोई मुश्किल काम नही बल्कि स्टेटस बनाना तो आज कल एक प्रोफेसिनल काम हो गया है जो सभी लोग बनाए जारहे है और आज दुनिया भर के 40+ देशों में स्टेटस बनाने के लिए और इस ऐप इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

यदि आप इस ऐप से स्टेटस बनाते है तो आपको बस कुछ permission मांगेगी उसके बाद जब आगे बढ़ेंगे तो उसमें बहोत सारे वीडियो आजायेगी जो play हो रहा होगा उसे select करना है उसके बाद Make Video का option आएगा उसे Click करके अपनी फ़ोटो को select करके स्टेटस बना सकते है।

App NameBeat.ly – Video Status App
Size58 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

अंतिम शब्द –

ये था आज का लेख जिसमे मैंने आपको Best Status बनाने वाला App के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु की इन app से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी।

अगर यह लेख आपको पसंद आई तो ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी share करें ताकि वो भी इन app को इस्तेमाल करके स्टेटस बना सके अगर आपके पास किसी प्रकार की कोई प्रशन है तो comment बॉक्स के द्वारा जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *