October 12, 2024

Telegram पर Account कैसे बनाएं? (जाने पूरी Details के साथ)

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है एक और नए ब्लॉग पोस्ट पर जहाँ आज हम जानने वाले है Telegram पर Account कैसे बनाएं के विसय में जिसकी मदद से आप बहोत आसानी से Telegram पर अपना Account बना पाएंगे अभी के इस Technology की दुनिया में बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप आ गए हैं और उसी में से एक Telegram भी है।

जैसे कि WhatsApp है उसी की तरह Telegram भी है जिसमे आप किसी को मैसेज कर सकते और Group बना कर एक साथ कई सारे व्यक्ति के साथ बात कर सकते है या फिर आपको किसी चीज़ का File भेजना है और वो File ज्यादा बड़ा है तो आपको भेजने में समस्या हो सकती है ऐसे में आप Telegram की मदद से बहोत आसानी से भेज सकते है।

लेकिन उससे पहले आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि Telegram Account कैसे बनाएं जिसके बाद ही किसी के पास कुछ भेज सकते है इससे आप File तो भेज ही सकते बल्कि इसके इलावा कई सारे Movie, Web Series ये सब डाउनलोड कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में अच्छी से अच्छी Quality में तो चलिए जानते है Telegram से संबंधित कुछ खास जानकारी।

Telegram क्या है?

दोस्तो Telegram एक बहुत बड़ा और फेमस Social Media Platform है जिसका उपयोग आप किसी से बात करने के लिए कर सकते है इससे आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति से Message करके बात कर सकते है चाहे वो किसी भी देश मे क्यों न हो और उस व्यक्ति के पास Telegram के द्वारा Images और Videos, Song, File बहोत आसानी से भेज सकते हैं।

इसमे आप कई सारे Group में जुड़ सकते है जहाँ जिसमे आपको Movie Download करने के लिए मिल जाएगा या फिर किसी ऐसी Group में जुड़ जाए जिससे आप देश दुनिया की खबर बहोत आसानी से प्राप्त कर सके और इसमे आप एक बार मे 1 TB से अधिक Storage वाला File को भेज सकते है और यह बिल्कुल Safe और Secure App है जिसे बेजीझक इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

1.Video जोड़ने वाला Apps
2.Notes बनाने वाला Apps
3.Gadi बुक करने वाला Apps
4.App बनाने वाला Apps 

1. Telegram – Telegram पर Account कैसे बनाएं?

Telegram - Telegram पर Account कैसे बनाएं?

Telegram एक बहोत शानदार App है जिसे आज के समय मे 1 Billion+ (बिलियन) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है Telegram से आपको Photo या Document भेजने के लिए बहोत Fast मदद करता है किसी भी चीज़ को बहोत आसानी से भेज सकते है अगर आप कोई Movie या Web Series देखना चाहते है।

तो उसे आप किसी Group में join होकर अपना अनुसार जिस quality में देखना चाहते है डाउनलोड करके देख सकते है यह App आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके Google Play स्टोर से Download कर सकते है।

App NameTelegram
Size17 Mb
Download1 Billion+
Rating4.2*

Telegram Account कैसे बनाएं?

तो चलिए जानते है Telegram Account बनाने के बारे तो आइए हमारे साथ Step By Step Follow करें ताकि आप Account बनाने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें।

Step1. Telegram Account बनाने से पहले ऊपर दिए गए Link को Click करके Telegram App को Download करके Open करें।

Step2. open करने के बाद नीचे आपको Start Messaging का option दिख रहा होगा उस पर Click करें।

Step1

Step3. Click करते ही आपको Continue करने का option आएगा तो continue पर Click करेंगे तो आगे Country और Phone Number डालने का option आएगा तो चलिए India को Select करके और Number डाल कर साइड में तीर पर Click कर देना है।

Step2

Step4. अब आपके Mobile फ़ोन पर OTP आएगा जोकि खुद Telegram Automatic Process कर देता है उसके बाद आपके नंबर पर कुछ सेकंड के लिए Telegram की official नंबर से call आएगा जिसके बाद आपका नाम डालने का option आएगा नाम डालने के बाद आपका Telegram Account बन के तैयार हो जाएगा।

Telegram से Message कैसे करें?

जैसे कि आप सभी देख रहे होंगे ऊपर में मैंने Telegram Account बनाने के बारे में बताया और अब हम जानेंगे Telegram पर किसी को Message कैसे करें या फिर अगर आपको कोई Movie देखना है तो आप उस Movie का नाम लिख कर कैसे ला सकते है।

सबसे पहले आप Telegram खोले और आप Movies4U सर्च करें उसके बाद आप उस Group में join हो जाए और आपको जो Movie देखना है उसका नाम सर्च करें इसमे आप देख रहे होंगे कितने व्यक्ति अपना अनुसार जो Movie देखना चाहते है।

उसका नाम सर्च कर रक्खे है और आप जो Movie देखना चाहते है बस उसका नाम सर्च करें, सर्च करते ही आपको सबकी List देखने को मिल जाएगी।

Telegram पर Message करें?

Telegram से Photo, Video, Files और Documents Share कैसे करें?

दोस्तो जब बात आती है Telegram से किसी को File भेजने की तो हमे मालूम नही रहता है कि किसी को File, Photo, Video कैसे भेजे के बारे में तो हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है इसलिए चलिए अब जानते है Telegram से Photo, Video, Files और Documents Share कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आप जिस व्यक्ति के पास अपना File या Photo, Video भेजना चाहते है उसके Message बॉक्स में जाए तो उसमें जहाँ से किसी को Message करते है Text Area के पास PIN का option दिख रहा होगा उसपर Click करें।

Step1.

Step2. click करते ही अब आपको कई सारे option देखने को मिलेंगे Gallery, File, Location, Contact, Music आप जो चीज़ भेजना चाहते है उसपर Click करके Send कर सकते है।

Step2.

अंतिम शब्द –

ये था आज का लेख जिसके माध्यम से आपने जाना Telegram पर Account कैसे बनाएं के बारे में जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से Telegram पर अपना Account बना पाएंगे अगर आपके पास इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *