March 24, 2025

TOP 5+ Best फ्री में App बनाने वाला Apps Download करें

क्या आप भी ऐप बनाना चाहते है या फिर किसी ऐसी एप्पलीकेशन की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से ऐप बना सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज हम इस Article में बात करने वाले है Best App Banane Wala Apps के बारे में जिससे आप बहोत सरल तरीके से अपना अनुसार app बना सकते है अगर आप भी खुदका app बनाने के लिए सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि इन सभी ऐप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।

दोस्तो इस बदलती दुनिया में हर एक चीज़ के लिए एप्पलीकेशन उपलब्ध है जबकि आज कल लोग हर एक काम घर बैठे – बैठे online करना ज्यादा पसंद करते लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो गया है चाहे वो online shopping करना या फिर Photo का colour, खाना order करना हो सब के लिए app उपलब्ध है और आप भी इस तरह का खुदका एप्पलीकेशन Creat कर सकते है क्या आप जानते है की कई सारी अनेक कंपनी जो खुदका ऐप बना कर आपसे लाखो में कमा रहे है।

और ऐप बनाने की बात करें तो ये कोई मुश्किल काम नही बल्कि आज कल तो ऐप बनाना एक Professional काम हो गया है जिससे आज दुनिया भर में कई सारे लोग ऐप बना कर Earning कर रहे है यदि आप भी Earning करना चाहते है तो आप एप्पलीकेशन बना कर Google Play स्टोर upload करके कमा सकते है आप सोच रहे होंगी की क्या हम बिना coding के खुदका एप्पलीकेशन बना सकते तो जी हां दोस्तो आप इन सभी app को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से ऐप बना सकते है।

App Banane Wala Apps(ऐप बनाने वाला एप्प्स)

तो आइए दोस्तो जानते है कुछ महात्वपूर्ण App के बारे में जिसे इस्तेमाल करके आसानी से खुदका एप्पलीकेशन creat कर सकते है और आपको जितनी भी ऐप के बारे में बताने वाला हु इन सभी की मदद से बिना किसी coding की app बना पाएंगे अगर आप इन सभी ऐप से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

TOP 5+ Best Mobile Number का Location चेक करने वाला Apps Download करें

TOP 7 Best [Voice Changer] आवाज बदलने वाला Apps Download करें

[TOP] 8+ Best Free Video Editing करने वाला Apps Download करें

Best 10+ Live News देखने और पढ़ने वाला Apps Download करें

1. Apphive Previewer

Apphive Previewer

यह एक बहोत शानदार ऐप जो आपको किसी भी प्रकार की ऐप बनाने में काफी सहायता करता है और आप सोच भी नही सकते कि आज दुनिया भर में इन सभी app का कितना ज्यादा ऐप बनाने के लिए इस्तेमाल किया जारहा है।

यदि आप Google Play स्टोर पर अनेक सारे ऐप उपलब्ध देखते होंगे तो ऐसे में ख्याल आता होगा कि काश हम भी इस तरह का app बना पाते तो Apphive बहोत अच्छा विकल्प है ऐप बनाने के लिए साथ ही यह आपको बिल्कुल मुफ्त में मिल रहे है।

और इससे आप कई तरह का ऐप बना सकते जैसे कि – Health, Education, Game, Cartoon आदि इस तरह का जो चाहे वो बना सकते है और तो इससे बिना किसी coding का खुदका एप्पलीकेशन Create कर सकते है।

App NameApphive Previewer
Size20 Mb
Download50 K+
Rating3.8*

2. Appy Pie: App Builder

यह भी बहोत खास एप्पलीकेशन है इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है और तो और आपको बहोत ही कम एप्पलीकेशन मिलेगी जिसकी सहायता से एक अद्भुत सा ऐप बना सके तो Appy Pie को ज़रूर इस्तेमाल करें।

जिसमे आपको हर एक सुबिधा मिलेगी जो एक यूजर के लिए आवश्यक हो साथ ही यह सभी आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है अक्सर कुछ ऐसा होता है कि लोग समझते है की बिना coding की जानकारी से हम app नही बना पाएंगे लेकिन ऐसा नही है।

इसके साथ अनेक ऐप बनाएं-कोई कोडिंग की आवश्यकता नहीं है इससे बहोत आसानी से app बना पाएंगे और तो ऐप बनाना कोई मुश्किल काम नही बस आपको इस app को डाउनलोड करना है उसके बाद आप अपने इच्छा अनुसार app बना सकते है।

App NameAppy Pie: App Builder
Size16 Mb
Download5 Million+
Rating4.5*

3. Andromo – Best फ्री में App बनाने वाला Apps

Andromo - Best फ्री में App बनाने वाला Apps

यह भी बहोत बेहतरीन एप्पलीकेशन है जिसका उपयोग करके app बना सकते है यह आपको app बनाने में ज्यादा से ज्यादा सहायता करने वाला है आज कल तो coding की बारे में काफी कम लोगो के पास जानकारी है।

बल्कि दुनिया मे कई सारे व्यक्ति है तो किसी को coding आता होगा और किसी को नही अगर जिसको नही आता होगा तो वो खास करके किसी एप्पलीकेशन की तलाश करते है तो उसके लिए इन सभी app को प्रयोग करके जो चाहे वो app बना सकते है।

साथ ही आपको कई सारे अच्छे फीचर्स भी मिल जाएगी बनाने के लिए अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को Click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

App NameAndromo
Size2.7 Mb
Download50 K+
Rating3.3*

4. MobiRoller App Maker 

MobiRoller App Maker

उन सभी के जैसे यह भी है जिसकी सहायता से app बना सकते है यह ऐप विशेष रूप से MobiRoller उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे अपने ऐप बखूबी बना सके अपने Android डिवाइस में ऐप इंस्टॉल करके बना सकते है।

और हां ये उन सभी से बहोत अलग website software है जहां आप बिना किसी coding की एप्पलीकेशन बना सकते है यानी कि अगर आप इससे किसी प्रकार का कोई एप्पलीकेशन बनाते है तो इसमे आपको कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है।

यह काफी पुराना ऐप है जिसमे आपको 10 MB की size मिल जाएगी और इसकी रेटिंग की बात करें तो 3.5* की दी गई जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है आज की इस समय में दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जारहा है।

App NameMobiRoller App Maker
Size20 Mb
Download100 K+
Rating3.5*

5. Apper Make an app without coding

Apper Make an app without coding

यह काफी कमाल का app है इसकी मदद से आप हर एक तरह का ऐप बना सकते है चाहे वो गेम या एडिट करने वाला हालांकि की Google Play स्टोर पर आपको कई तरह का हजारों ऐप उपलब्ध मिलेगी लेकिन आपको पता नही होगा कि कौन सा app कैसे है।

ऐसे में अगर आप किसी एप्पलीकेशन का उपयोग करते है तो जो एक यूजर के लिए आवश्यक हो वो नही मिल पाएगी तो हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है इसीलिए Apper Make एक secure app है और इसमे भी आपको बिना coding की ऐप बनाने के लिए मिल जाएगी।

ऐप्स बनाने का सबसे आसान, सबसे किफ़ायती तरीका भले ही आपको ऐप बनाने के बारे में कुछ भी पता न हो लेकिन इसमे आपको बहोत अच्छी – अच्छी फीचर्स मिलेगी जिससे आप कुछ ही समय में ऐप बना सकते है इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है।

App NameApper Make an App Without coding
Size15 Mb
Download1 Million+
Rating3.7*

6. CuriousJr

यह एक नया और सबसे अलग ऐप है क्योंकि इसमे आपको coding सीखने के लिए भी option मिलता है एक ही ऐप में अनेक सारे फीचर्स मिल रहे ऐप बनाने के साथ coding सीखने के लिए भी यहां तक की आपको demo वीडियो भी बना कर बताया गया है।

आज इसको 1 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जारहा है जहां तक मैं बता दु की इसको Sep 25, 2020 में जारी किया गया official app है update की बात करें तो Oct 21, 2022 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प ऐप हो गया है।

App NameCuriousJr
Size9.2 Mb
Download1 Million+
Rating4.6*

अंतिम शब्द –

आज मैंने आपको Best App Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी इन सभी को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से ऐप बना पाएंगे मैं आशा करता हु की मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी।

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए ताकि आपके लिए और भी एंड्राइड App से संबंधित अहम जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *