October 12, 2024

TOP Best Video Call करने वाला Apps Download करें।

क्या आप भी Video Call बात करना चाहते है या फिर किसी ऐसी App की तलाश में है जिसकी मदद से वीडियो कॉल बात कर सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि आज हम जानेंगे Video Call करने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके बहोत आसानी से बात कर सकते है।

जब कोई व्यक्ति कही बाहर जाता है तो अपनी Family मेंबर से call पर तो बात कर लेता है लेकिन उनको कभी ख्याल आता है की काश हम video कॉल बात कर पाते है इसीलिए आज हम आपको बताने वाले है कुछ Best App के बारे में जिससे आप कही भी हो इन ऐप को उपयोग करके बात कर पाएंगे।

अक्सर ऐसी परेशानी कब आती है जब लोग अपने देश से किसी दूसरे देश जाते है तो उन्हें call पर बात करने के लिए अलग से रिचार्ज करवाना पड़ता है लेकिन इन ऐप की मदद से आपको बस नेट (MB) डलवाना है उसके बाद बिल्कुल आसानी से बात कर पाएंगे जबकि video कॉल बात करने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन का होना बहोत आवश्यक है जिसके बाद ही video कॉल बात कर पाएंगे।

Video Call Karne Wala Apps(वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स)

तो आइए जानते है कुछ महत्वपूर्ण ऐप के बारे में जिससे वीडियो कॉल करके बात कर पाएंगे और आपको जितनी भी App के बारे में बताने वाला हु सबके सब भरोसेमंद है अगर आप इन ऐप से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे तो आइए जानते है कुछ महत्वपूर्ण बातें।

इसे भी पढ़े –

1. Best Photo पर नाम लिखने वाला Apps [Download]

2. 7 Best Gadi बुक करने वाला Apps Download करें

3. 7 Best MB देखने वाला Apps Download करें

4. Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps Download करें

1. WhatsApp Messenger

WhatsApp Messenger

Whatsapp एक ऐसा Video Call करने वाला App है जिसे आज दुनिया भर में डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है दोस्तो Whatsapp video call बात करने के इलावा Message पर भी बात करने के लिए बहोत सारे इमोजी, स्टिकर्स प्रदान कराता है।

इस ऐप को आज के समय में कौन नही जानता है अब तो whatsapp jio की बटन वाली मोबाइल फ़ोन में भी दे दिया गया है अभी की इस दौर में हर कोई व्यक्ति whatsapp का उपयोग करता है चाहे वो बड़ा हो या छोटा।

इससे आप वीडियो कॉल बहोत अच्छी quality में बात कर सकते है इसमे आप इंटरनेट के द्वारा voice call, video call बहोत आराम से जहाँ चाहे वहाँ अपने दोस्तों रिस्तेदारो से online बात कर पाएंगे साथ ही online किसी के पास location भेज सकते है।

App NameWhatsApp Messenger
SizeMb
Download5 Billion+
Rating4.1*

2. Google Meet – Video Call करने वाला Apps

Google Meet - Video Call करने वाला Apps

ये भी बहोत शानदार ऐप है जिससे वीडियो कॉल बात कर सकते है और काफी पुराना ऐप है जिसका आज की इस युग मे 5+ बिलियन (Billion) से अधिक लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है इसमे आप एक नही।

बल्कि 100+ से ज्यादा व्यक्ति जोर कर वीडियो कॉल बात कर सकते है यह ऐप ज्यादा तर पहले से ही मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध रहता है क्योंकि इससे बहोत अच्छी quality में बात होती है इसमे आपको नेटवर्क की हिसाब से quality दी जाती है ।

जैसा की जितना speed आपका नेटवर्क रहेगा उतना साफ quality में बात होगी Google Meet जोकि गूगल के द्वारा जारी किया गया official ऐप है और वीडियो कॉल बात करने के लिए बहोत सारे तरह – तरह की स्टिकर्स साथ ही बैकग्राउंड effects दिया जारहा है।

App NameGoogle Meet
Size28 Mb
Download5 Billion+
Rating4.3*

3. Facebook Messenger

Facebook Messenger

दोस्तो अब बात आती है messenger की लोगो द्वारा पूछा जाता है कि क्या हम इस ऐप के द्वारा वीडियो कॉल बात कर सकते है जी हाँ दोस्तो क्यों नही लेकिन इस ऐप से वीडियो कॉल बात करने के लिए तो सबसे पहले आपको Facebook download करना पड़ेगा।

उसके बाद आपको फेसबुक id बना कर कुछ Friend बनाना होगा तभी जाकर वीडियो कॉल बात कर सकते है इसमे आप किसी भी देश की कोई व्यक्ति को दोस्त बनाये उन से वीडियो कॉल बात करें और आज की समय मे फेसबुक का उपयोग हर कोई करता है।

यह एक ऐसा social media है जिसे आज की इस दौर में काफी ज्यादा पसंद किया जारहा है अगर आप एक अच्छा सा Group बनाना चाहते है तो बना कर सभी दोस्तों से message में या वीडियो call में बात कर सकते है।

App NameFacebook Messenger
Size49 Mb
Download5 Billion+
Rating4.2*

4. Jio Chat : HD Video Call

Jio Chat : HD Video Call

Jio Chat बहोत बेहतरीन ऐप है वीडियो कॉल बात करने के लिए यह एक High HD Quality वीडियो कॉल ऐप है जिसे खुद jio के द्वारा Apr 7, 2015 में जारी किया गया था इसमे आपको chats पर बात करने के लिए कई सारे भाषा भी मिल रहे है।

जोकि Hindi, Bangla, Kannada, Punjabi, Malayalam आदि साथ ही अनेक प्रकार की स्टिकर्स एक बार मे 5 लोगो को वीडियो कॉल पर जोर सकते है और group बना कर 500 मेंबर तक जोर सकते है इस ऐप को Android Phone, Jio Phone यहाँ तक कि iPhone में भी इस्तेमाल कर सकते है।

App NameJio Chat : HD Video Call
Size13 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

5. IMO

IMO

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिससे वीडियो कॉल बात कर सकते है अक्सर लोग किसी न किसी ऐप की तलाश में रहते है जो उनके लिए safe और secure हो जिससे बेजीझक वीडियो कॉल बात कर सके तो आप IMO को डाउनलोड करें।

जो आपको वीडियो कॉल बात करने में काफी सहायता प्रदान कराता है अगर Google Play स्टोर की बात करें तो उसमें बहोत सारे ऐप है जिससे वीडियो कॉल बात कर पाएंगे लेकिन कभी ऐसा होता है की आप जिस quality में बात करना चाहते है वैसी quality में नही कर पाते।

और आपका data भी ज्यादा खर्च होने लगता है ऐसे में हम चाह के भी सही से बात नही कर पाते है तो वीडियो कॉल बात करने के लिए IMO बेहतर विकल्प है जो आपको कम से कम MB में अच्छा Quality प्रदान कराता है।

App NameIMO
Size36 Mb
Download1 Billion+
Rating4.1*

6. Viber

Viber

Viber काफी अच्छा ऐप है वीडियो call बात करने के लिए यह अपने यूजर को हर एक सुबिधा देता है जो किसी के लिए आवश्यक हो इसमे आपको काफी सारे अच्छे फीचर्स भी मिल रहे है साथ ही 48 MB की Size दिया गया है कई सारे मजेदार स्टिकर्स।

इसके इलावा बहोत सारे Emoji, GIF भी अगर आपकी काफी सारे दोस्त है तो इसमे एक Group बनाये और सबके साथ एक बार मे chat पर बात करें और इसकी प्रीमियम को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

App NameViber
Size48 Mb
Download1 Billion+
Rating4.1*

7. Skype

Skype

इस ऐप के बारे में तो आपको मालूम ही होगा, यदि नही मालूम है तो मैं बता दु इसे खास करके Video कॉल बात करने के लिए ही बनाया गया है और इसकी Google प्ले स्टोर पर 4.1* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है यह आपको 24/7 वीडियो कॉल बात करने के लिए सुबिधा देती है।

यह ऐप आपको वीडियो कॉल बात करने में ज्यादा से ज्यादा support करता है चाहे वो Phones, Tablets, PCs, Macs इससे आप समझ सकते है की यह आपके लिए कितना useful साबित होने वाला है यहाँ तक कि किसी नंबर को डायल करके Voice कॉल बात कर सकते है।

App NameSkype
Size47 Mb
Download1 Billion+
Rating4.1*

8. JusTalk

JusTalk

JusTalk की मदद से आप Video कॉल और Voice कॉल बात कर सकते है और किसी भी वीडियो को Recording भी कर सकते है इसके साथ Game खेलने के लिए भी option दिया जारहा है इससे आप किसी भी मोबाइल फ़ोन में बात कर सकते है।

चाहे उसका नेटवर्क (2G/3G/4G/5G) ही क्यों ना हो अगर आप किसी प्रकार का कोई व्यपार करते है तो इसमे 50 लोगो को ज़ोर कर अच्छा खासा मीटिंग कर सकते है यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके डाउनलोड करें।

App NameJusTalk
Size33 Mb
Download10 Million+
Rating3.6*

FAQ,

Q1. Video Call करने के लिए सबसे बढ़िया App कौन – सा है।

मैंने इस लेख में जितना भी App के बारे में बताया सभी को इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर सकते है लेकिन सबसे Best की जब बात आती है तो WhatsApp, IMO, Google Meet, Viber है।

Q2. Video Call कैसे करें।

दोस्तो मैंने सभी App के नीचे Link दे दिया है जिसे Click करके Download कर लीजिए उसके बाद वीडियो कॉल कर सकते है।

अंतिम शब्द –

ये था आज का लेख जिसके माध्यम से मैंने आपको Best Video Call करने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं आशा करता हु इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से वीडियो कॉल बात कर पाएंगे अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *