September 9, 2024

[TOP] 8+ Best Free Video Editing करने वाला Apps Download करें

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है इस लेख में और आज हम बात करने वाले है Best Video Editing करने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके आपको काफी मजा आने वाला है और इसकी मदद से आप अपना फ़ोटो में वीडियो लगा कर और भी दिलचस्प बना सकते है साथ ही आपको कुछ ऐसी app के बारे में बताई जाएगी जिसे इस्तेमाल करके आप अच्छा से अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

आज इस बदलती दुनिया में लोग अपने फ़ोटो में वीडियो एडिटिंग करके social media पर पोस्ट करना काफी पसंद करते है और वीडियो एडिट करना कोई मुश्किल काम नही है बल्कि आज कल तो वीडियो एडिटिंग करना एक Professional काम हो गया है जो हर कोई करना चाहता है और मैं बता दु की आज कल बहोत सारे Youtuber है जो इन सभी app को प्रयोग कर रहे है वीडियो एडिटिंग के लिए।

अगर आप भी वीडियो देखते होंगे तो ख्याल आता होगा कि काश हम भी इस तरह से वीडियो बनाते या फिर वीडियो एडिटिंग कर पाते तो इन सभी app से आप अपनी ज़िंदगी की special moment कैप्चर करके वीडियो एडिटिंग करके खूबसूरत सा Video या Story बना सकते है अक्सर सभी के साथ ऐसा होता है की लोग वीडियो बनाते है लेकिन उनको पता नही रहता है की वीडियो editing कैसे करें उसके लिए आपको video editing app की आवश्यकता पड़ती है।

Video Editing Karne Wala Apps(वीडियो एडिटिंग करने वाला एप्प्स)

तो इस लेख में आपको Best app के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसे इस्तेमाल करके Video Editing कर सकते है और आपको जितनी भी app के बारे में जानकारी दी जाएगी सबके सब 100% Trusted है अगर आप इस app को डाउनलोड या फिर उस से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

[TOP 2022] Best Bank Balance [खाता] Check करने वाला Apps Download करें

Best 10+ Live News देखने और पढ़ने वाला Apps Download करें

8 Best Khana बनाने वाला Game Download करें

7 Best PDF बनाने वाला Apps

1. KineMaster ( Video Editing App )

KineMaster वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहोत शानदार app है जिसे आज दुनिया भर में 100 मिलियन ( Million ) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है और यह वीडियो एडिटिंग के मामले में दुनिया का नंबर one app में से एक है। 

और इस app को लोग ज्यादा तर short video बनाने में इस्तेमाल कर रहे है और इसमे आप High quality – Low quality जिस तरह से वीडियो एडिटिंग करना चाहते है उस तरह से कर सकते है यहां तक कि आप 4K वीडियो भी एडिटिंग कर सकते है।

अगर आप KineMaster से वीडियो Editing करना चाहते है तो नीचे हमे Step By Step Follow करें ताकि आप भी जान सके कि कैसे वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

KineMaster से कैसे Video Editing करें-

Step1. अगर आप इस app को इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को Click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड करें।

Step2. डाउनलोड करके अपने मोबाइल फ़ोन में install करें और app को open करें ओपन करते ही आप इसकी homepage पर आजयेंगे आते ही आपको कुछ इस प्रकार से homepage दिखेगी और कई सारे option भी मिलेगी लेकिन आपको नीचे Create पर Click करना है।

Video Editing App

Step3. उसके बाद जब आगे बढ़ेंगे तो आगे आपको एक और option मिलेगी जहां Create New का तो ऊपर Click करे और अगले पेज में ऊपर में कई सारे option मिलेंगे लेकिन आपको बस 16.9 कैमरा जैसा दिखेगा उसपर Click करना है।

Editing App

Step4. जब उसपर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो आपको Video Editing के लिए सब कुछ आजायेगी और आपको ऊपर साइड में जो दिख रहा होगा फ़ोटो select करने के लिए।

Step5. अगर आप उस पर टच करेंगे तो वहां से आप अपनी File में जाकर Photo या Video दोनों Editing कर सकते है और यहां से dairect आप सिर्फ वीडियो ही एडिटिंग कर पाएंगे।

Video Editing App
App NameKineMaster
Size77 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

2. Video Editor & Maker – Video Editing करने वाला Apps

Video Editor & Maker - Video Editing करने वाला Apps

Video Editor एक कमाल का app है जो आपको वीडियो editing करने में बहोत सहायता प्रदान करता है इसमे आपको बहोत अच्छा फीचर्स मिल रहे है और video editing के साथ – साथ फोटो एडिट करने के लिए option मिल रहे है।

अगर आप चाहे तो आपके पास कैसा भी फ़ोटो हो उसे एडिट करके वीडियो में convert करके एक अद्भुत look दे सकते है आप अपने फोटो में Filters, Effects, Music, Text & Sticker इत्यादि लगा कर वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

और इस app से आप वीडियो एडिटिंग करके YouTube, Instagram, Facebook, Whatsapp, ये सब Social Media पर upload कर सकते है और इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है।

App NameVideo Editor & Maker
Size39 Mb
Download500 Million+
Rating4.6*

3. PowerDirector Video Editor

यह बहोत फेमस app है जो आपको वीडियो एडिटिंग करने में ज्यादा से ज्यादा मदद करता है आज की इस दौर में हर कोई वीडियो एडिट करना चाहता है लेकिन उसको मालूम नही होता है कि कौनसा app से वीडियो एडिट करते है।

तो उसके लिए आप PowerDirector app को ज़रूर इस्तेमाल करें और यह किसी app से कम नही वीडियो एडिटिंग करने के मामले में यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है साथ ही इसकी demo वीडियो भी बना कर बताया गया है की यह किस तरह का है।

और इसको आप कंप्यूटर में या मोबाइल फ़ोन में जहां चाहे आप वहां इस्तेमाल कर सकते है आपको अच्छे फीचर्स के साथ अच्छे tools, Effect, Stickers भी मिल रहे है जो आपको वीडियो एडिटिंग में सहायता करता है।

App NamePowerDirector Video Editor
Size82 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

4. FilmoraGo Video Editor & Maker

यह बहोत मजेदार app है जिसकी मदद से आप वीडियो एडिटिंग कर सकते है और इस app से आप बहोत आसानी से वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे अगर आप बिना किसी परेशानी की वीडियो एडिट करना चाहते है तो इस app को इस्तेमाल करें।

और तो यह एक ऐसा app है जिसे आप normal फ़ोन और iphone दोनों में इस्तेमाल कर सकते है इसकी फीचर्स की बात करें तो HD videos के साथ text, audio, emoji, special effects, filters, backgrounds इत्यादी की सुविधा मिल जाएगी।

आपको उतनी सुबिधा मिल जाएगी जो एक यूजर की ज़रूरत हो इससे आप कम समय मे ज्यादा अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सकते है और आज इसको करोड़ो लोगो के तादाद में लोग उपयोग कर रहे है।

App NameFilmoraGo Video Editor & Maker
Size69 Mb
Download50 Million+
Rating4.6*

5. ActionDirector Video Editor

उन सभी के जैसा यह भी app है जिससे वीडियो एडिटिंग कर सकते है और इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है ActionDirector यानी कि अगर आप अपना हिसाब से किसी चीज़ का shoot करते है।

short video हो या कोई comedy या फिर कोई छोटा सा movie इन सभी को एडिट करने के लिए किसी न किसी app की आवश्यकता पड़ती है और अगर आप किसी वीडियो बनाते है तो उसमें कुछ छूट जाता है या फिर कुछ गलती हो जाता है।

तो उसको सही करने के लिए या फिर हटाने के लिए आपको app की ज़रूरत पड़ती है तो इस app को इस्तेमाल करें क्योंकि इस से आप HD 4K वीडियो बना कर Youtube जैसी फेमस Platform पर upload भी कर सकते है।

App NameActionDirector Video Editor
Size53 Mb
Download10 Million+
Rating4.4*

6. Video Editor & Maker VideoShow

VideoShow को खास वीडियो एडिटिंग के लिए ही बनाया गया है और यह Animated Video Editor, Beauty Camera यानी कि इस app में आपको अनेक सारे जानवर या फिर कार्टून stickers मिलेगी।

जिसे लगा कर अपना खूबसूरत सा फ़ोटो खिंच सकते है इस से आप किसी के लिए दोस्त हो या रिस्तेदार हो सबके लिए wedding, birthday, Anniversary, Christmas Eve ये सब वीडियो एडिट करके भेज सकते है या फिर अपनी story पर लगा कर wish कर सकते है।

इसको VideoShow के द्वारा Aug 31, 2013 में जारी किया गया official app है और update Aug 31, 2022 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प app गया है अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे link को click करें।

App NameVideo Editor & Maker VideoShow
Size42 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

7. Magisto

Magisto

Magisto यह भी आपके लिए काफी अच्छा app हो सकता इसको इस्तेमाल करके अपना मन पसंद वीडियो एडिटिंग कर सकते है Google Play स्टोर की बात करें तो वहां काफी app उपलब्ध मिल जाएगी लेकिन आपको पता नही होगा की कौन app कैसा है।

ऐसे में अगर आप कोई fake app को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है तो आप जिस तरह से video editing करना चाहते है उस तरह से नही कर पाएंगे तो आपका टाइम भी बर्बाद हो जाएगा और जो चीज़ आपको चाहिए वो नही मिल पाएगी इसीलिए आप इस app को इस्तेमाल करें जो आपको वीडियो एडिटिंग के लिए ज़बरदस्त है।

App NameMagisto
Size35 Mb
Download50 Million+
Rating4.3*

8. GoPro Quik

GoPro Quik

यह भी app जिससे वीडियो एडिटिंग कर सकते है और आपको automatic वीडियो एडिटिंग के लिए भी option मिलेगी Google play स्टोर इसकी 4.5* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी app की पहचान है आप किसी भी फ़ोटो में वीडियो एडिट कर सकते है

या फिर आपको कोई वीडियो पसंद आया तो उसको save करके इस app के द्वारा उसमे अपना फ़ोटो लगा कर video बना सकते है 100% Best quality मिल रहे है अगर आप अपना फ़ोटो में वीडियो लगाना चाहते है तो इसके द्वारा फ़ोटो में वीडियो लगा कर खूबसूरत सा संगीत लगा कर फ़ोटो को एक फ्रेम में लगा कर सजा सकते है।

App NameGoPro Quik
Size116 Mb
Download10 Million+
Rating4.5*

9. Vita – Video Editor & Maker

Vita - Video Editor & Maker

अगर आप नया यूजर है video editing के लिए तो मैं बता दु यह app से आप एडिट कर सकते है और यह बिल्कुल मुफ्त के इलावा offline वीडियो एडिटर है वीटा एक सरल और आसान वीडियो एडिटर है जिसमें वीडियोग्राफी के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं हैं।

यह वीडियो एडिटिंग के लिए बहोत लाभदायक और आज इस समय में लगभग दुनिया में कई सारे लोग एडिट करने के लिए उपयोग कर रहे है और आपको इसमे simple सा trick मिलेगी यदि आप चाहे तो इस app से video editing करके Youtube पर upload करके सभी को जानकारी भी दे सकते है।

App NameVita – Video Editor & Maker
Size98 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

FAQ’S –

Q1. वीडियो बनाने के लिए सबसे बढ़िया App कौन सा है?

सभी ऐप बढ़िया है लेकिन KineMaster वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया है क्योंकि इसको हमने खुद इस्तेमाल करके वीडियो बनाया है और सबसे ज्यादा फीचर्स भी मिल जाते है।

Q2. Video Editing कैसे करें?

मैंने आपको ऊपर में जितने भी app के बारे में बताया सभी को इस्तेमाल करके video editing कर सकते है बल्कि मैंने अपने तजुर्बा के अनुसार आपको बहोत सरल तरीका से KineMaster के बारे में Step By Step बताया जिसकी मदद से आप video editing कर पाएंगे।

अंतिम शब्द –

आज की इस लेख में मैंने आपको 8+ Best Free Video Editing Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु की यह लेख आपको पसंद आई होगी और इन सब app को डाउनलोड करके बिल्कुल आसानी से Editing कर सकते है।

अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई प्रशन है तो हमे नीचे comment बॉक्स के द्वारा ज़रूर बताए ताकि आपके लिए और अच्छी – अच्छी जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *