September 9, 2024

WhatsApp की Delete Message वापस कैसे लाए(WhatsApp Delete Message Recover करें)

क्या आप WhatsApp यूजर है और आप से किसी गलती के कारण मैसेज डिलीट हो गया हो और आप उस मैसेज को वापस लाना चाहते है तो ऐसे में आप इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि आप WhatsApp से Delete मैसेज को वापस ला सके और WhatsApp की Delete Message वापस कैसे लाए के बारे में जान सके।

दोस्तो आप सभी जानते होंगे कि इस बढ़ती Technology के जमाने में हर कोई अपने Mobile फ़ोन में WhatsApp को इस्तेमाल करते है और तो अभी के समय में Keypad मोबाइल फ़ोन में भी WhatsApp दिया जारहा है ताकि लोग एक दूसरे के साथ अपनी बातें Share कर सके।

कई बार किसी कारण या फिर गलती से हमारी पूरी Chat List Delete हो जाती है और जिसमे से कुछ Important भी मैसेज रहता है ऐसे में हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है कि हम उस मैसेज को वापस कैसे लाये इसीलिए इस लेख में हम आपको बिल्कुल आसान सा तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप Easy तरीके से Delete Message को Recover कर पाएंगे।

WhatsApp Ki Delete Message Wapas Kaise Laye(व्हाट्सएप्प की डिलीट मैसेज वापस कैसे लाये)

दोस्तो अब हम जानेंगे कि कैसे और किस तरह से WhatsApp की Delete मैसेज को वापस लाया जाता है ताकि आप जब चाहे अपनी मैसेज को Delete करके वापस ला सकते है अक्सर लोग मैसेज तो Delete कर लेते है मगर बाद में अफसोस होने लगता है की काश वो मैसेज वापस आ सके।

ऐसे में आपके लिए बहोत Important जानकारी लाया हूं जिससे आप अपनी WhatsApp की Message Photo, Document सभी चीज़ का Backup ले कर Save कर सकते है ताकि कभी ज़रूरत आने पर आप उस मैसेज को Recover कर सके WhatsApp से Delete मैसेज कैसे वापस लाया जाता है इस तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे Step By Step Follow करें।

इसे भी पढ़े –

1.Telegram पर Account कैसे बनाएं?
2.Instagram पर किसी को Block और UnBlock कैसे करें?
3.WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजे?
4.Photo जोड़ने वाला Apps

WhatsApp की Delete Message वापस कैसे लाए?

Step1. अगर आप अपनी WhatsApp का Backup लेना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आप अपनी WhatsApp on करें WhatsApp की Home Page पर जाएंगे तो ऊपर साइड में आपको थ्री डॉट … का option दिख रहा होगा उसपर Click करें।

Step2. Click करते ही आपको नीचे Settings का Option दिख रहा होगा तो Setting पर क्लिक करके आगे बढ़े तो आप अपनी WhatsApp की Profile पर आजायेंगे जहाँ आपको Chats का option दिख रहा होगा तो उसपर Click कीजिये।

Step - WhatsApp की Delete Message वापस कैसे लाए

Step3. अब आपको नीचे में Chat Backup का option दिख रहा होगा तो उसपर Click कीजिये।

Step2

Step4. आगे आपको Google Drive के नीचे Backup करने के लिए option मिल रहा होगा तो Backup पर क्लिक करते ही आपकी फ़ोटो मैसेज सबकी Backup हो जाएगी चाहे वो 1 या 2 साल पुरानी मैसेज या फ़ोटो हो जिसे आप Google Drive में जाकर देख सकते है जहाँ आपकी Backup Save हो गया होगा।

Step3

Step5. जिसके बाद आप किसी भी दूसरे मोबाइल फ़ोन में अपने नंबर से WhatsApp install करके चालू करते है तो आपकी पूरी फ़ोटो और मैसेज Restore हो जाएगी।

Step6. यदि आपकी सारी मैसेज गलती से Delete हो जाये तो आप फौरन अपना WhatsApp Delete करके Install कर लीजिए उसके बाद आप अपना नंबर से WhatsApp को चालू करते है तो आपको Automatic Backup का option देगा जिसे Click करते ही आपकी पुराना से पुराना Message Photo वापस आजायेगा।

WhatsApp की Delete मैसेज कैसे देखें?

दोस्तो दुनिया मे कई सारे लोग है जोकि WhatsApp use करते है लेकिन कभी उनके साथ ऐसा है की कोई मैसेज करके Delete for everyone कर देता है इस परिस्थिति में उन्हें समझ नही आता है कि उस Delete मैसेज को कैसे देखे तो ऐसे में आपको Best Notisave App के बारे में बताने वाला हु।

जिसे नीचे Link को Click करके Google Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और जब बात आती है Nitisave App के बारे में तो मैं बता दु की आप जब इस App को डाउनलोड करके install करेंगे तो आपकी जितनी भी Delete हुई मैसेज होगी सभी को Automatic Save कर लेता है।

GB WhatsApp से Delete मैसेज कैसे देखें?

GB WhatsApp भी आपके लिए बहोत अच्छा विकल्प है इसीलिए की अगर आप किसी Delete मैसेज को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी भी App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही क्योंकि यदि आप GB WhatsApp use करते है तो इसमें आप बहोत आसानी से किसी भी Delete for everyone मैसेज को देख सकते है।

इसीलिए की अगर कोई व्यक्ति अपनी WhatsApp में आपके पास किया हुआ मैसेज को Delete for everyone करता है तो ऐसे में उसकी WhatsApp से मैसेज तो Delete हो जाएगी लेकिन आपकी WhatsApp से नही इसीलिए आप GB WhatsApp एक बार ज़रूर उपयोग करें।

अंतिम शब्द –

मैंने इस लेख में WhatsApp की Delete Message वापस कैसे लाए के बारे में पूरी Details के साथ जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु आप इस जानकारी की सहायता से अपनी Delete मैसेज हो बेहद आसानी से Recover कर पाएंगे अगर आप ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग Blogkeeda. com पर आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *