February 13, 2025
Youtube पर Live Stream करने वाला Apps

7 Best YouTube पर Live Stream करने वाला Apps Download करें

क्या आप भी आगे बढ़ना चाहते है और आज इस बदलती दुनिया में समय अनुसार सब कोई बदल रहे है यानी कि आप भी youtube पर वीडियो बना कर या फिर Live stream करके आगे बढ़ सकते है अगर आप भी लाइव स्ट्रीम करना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज हम इस ब्लॉग पोस्ट पर बात करने वाले है Best YouTube पर Live Stream करने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके लाइव स्ट्रीम कर सकते है।

दोस्तो आज कल बड़े हो या बच्चे हो सभी youtube की मदद से आगे बढ़ रहे है यानी कि कोई भी व्यक्ति छोटे सहर का हो या बड़े सहर से हर रोज यूट्यूब से दुनिया में कोई न कोई उभर रहा है और जहां लोगो के लिए जानकारी दे रहे है और कितने तो आज दुनिया भर में fomous भी हो गए है और हो रहे है यूट्यूब पर कितने सारे लोग स्ट्रीम करके लेखों में कमा रहे है जबकि स्ट्रीम करने के लिए हमे किसी न किसी ऐप की आवश्यकता पड़ती है।

जिससे स्ट्रीम कर सके और आप जिस चीज़ का चाहते है उसका स्ट्रीम कर सकते है आपको जितनी भी ऐप के बारे में बताने वाला हु ये सभी आपको यूट्यूब पर लाइव होने में मदद करने वाला है अक्सर यूट्यूब पर लाइव वीडियो या लाइव गेम देखते होंगे तो ख्याल आता होगा कि काश हम भी लाइव स्ट्रीम कर पाते तो यह लेख पूरा ज़रूर पढ़े ताकि आप इन सभी app के बारे में जान सके।

YouTube Par Live Stream Karne Wala Apps(यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने वाला एप्प्स)

दोस्तो आज आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे और लाइव स्ट्रीम करने के लिए सबसे आवश्यक बात की आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी तभी जाकर आप लाइव आ पाएंगे अगर आप इन ऐप से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे तो आइए जानते है।

इसे भी पढ़े –

10 Best Mobile का Awaz बढ़ाने वाला Apps Download करें

7 Best Video को Slow Motion करने वाला Apps Download करें

[TOP 2022] Best Bank Balance [खाता] Check करने वाला Apps Download करें

7 Best Billi वाला Game Download करें

1. Omlet : Live Stream

Omlet : Live Stream

दोस्तो यूट्यूब एक ऐसा Platform है जिसे आप दुनिया भर में हर कोई जानता है और इसका उपयोग लोग पैसा कमाने और अपना हुनर पेस करने के लिए कर रहे है अगर आप भी किसी चीज़ की लाइव stream करना चाहते है तो कर सकते है Free Fire हो या Pubg जोकि बहोत popular गेम है।

जिसे आज दुनिया भर के देश – विदेश की सभी लोग जानते है और इसको खेल भी रहे है जिसमे से तो काफी लोग इन ऐप को इस्तेमाल करके youtube पर  लाइव स्ट्रीम भी कर रहे है जिससे जो यूजर को खेलने नही आता है वो आपकी स्ट्रीम देख कर सिख सकते है।

और इसके साथ लाइव study भी करा सकते है बस आपको इस ऐप को डाउनलोड करके अपना हुनर को लाइव यूट्यूब पर पेस करना है और आप अपनी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब पर लाइव Streaming कर सकते है।

App NameOmlet : Live Stream
Size34 Mb
Download50 Million+
Rating4.4*

2. Turnip : Live Stream App

Turnip : Live Stream App

यह बहोत शानदार ऐप है जिससे आप लाइव स्ट्रीम कर सकते है और आज इस ऐप को दुनिया भर में 10 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है और तो आप इससे यूट्यूब पर तो स्ट्रीम कर।

ही सकते बल्कि इससे आप facebook पर भी स्ट्रीम कर सकते है अभी के दौर में जितने व्यक्ति यूट्यूब का उपयोग कर रहे है उतना ही facebook पर भी मौजूद है साथ ही इसमे आपको लाइव स्ट्रीम करने के लिए बहोत कुछ option मिलता है और तो Booyah Tv ऐप पर भी।

जोकि वहां आप सिर्फ गेम का ही स्ट्रीम कर सकते है उसके दौरान कई लोगो से chat पर बात भी कर सकते है इस सुविधा के साथ आप एक बार मे 16 से अधिक लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं और उनसे बात कर सकते है।

App NameTurnip : Live Stream App
Size43 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

3. Streamlabs : Live Streaming

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि इस ऐप को क्यों बनाया गया है इस ऐप को खास करके लाइव स्ट्रीम करने के लिए ही बनाया गया है जोकि किसी भी अद्भुत चीज़ को यूट्यूब पर पेस कर सकते है और इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है।

यहां तक कि आप इसकी camera की सहायता से लाइव स्ट्रीम कर सकते है यदि कभी आप कही unique जगह घूमने जाते है और वहां की कुछ रहस्य देखते है और उसे आप दुनिया के लोगो को जानकारी देना चाहते है तो इससे स्ट्रीम करके उस रहस्य को दिखा सकते है।

और इससे गेम की विसय में जानकारी देना के लिए तो अगर कोई नया गेम मार्केट में आता है तो किसी को मालूम नही रहता है कि इसको कैसा उपयोग करें उस समय आप लाइव स्ट्रीम करके उससे संबंधित लोगो को जानकारी दे सकते है।

App NameStreamlabs : Live Streaming
Size6.2 Mb
Download10 Million+
Rating4.1*

4. CameraFi Live – Youtube पर Live Stream करने वाला Apps

CameraFi Live के साथ अपनी स्ट्रीम को अगले स्तर पर ले जाएं और अपने खास पलों को लाइव स्ट्रीम करें और यह लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एक एंड्रॉइड ऐप है जिसमे आपको demo वीडियो भी बना कर बताया गया है की यह किस तरह का ऐप है।

और यह काफी पुराना ऐप है जिसमे आप high से high 640×480,1280×720,1920×1080 quality तक लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है लेकिन आप जितनी ज्यादा quality का स्ट्रीम करेंगे उतना ज्यादा आपकी MB की आवश्यकता पड़ेगी।

इसकी भी camera से लाइव स्ट्रीम कर सकते है और आपको कई तरह का filters भी मिल जाएगी अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

App NameCameraFi Live
Size50 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

5. Mobizen Live For YouTube

Mobizen Live For YouTube

ये भी बहोत बेहतरीन ऐप जिससे लाइव स्ट्रीम कर सकते है Mobizen के साथ YouTube पर तेजी से अपना स्ट्रीमिंग शुरू करें और camera की मदद से Vlog बनाए जहां Full HD 1080p तक मिल रहे है स्ट्रीमिंग करने के लिए।

अगर Free Fire या Pubg के बारे में बात करें तो उसमें कोई event आता है तो आप Live Streaming पेस करके उस विसय में जानकारी दे सकते है और इसमे आपको 3.9* की रेटिंग भी मिल जाएगी जोकि एक अच्छी ऐप पहचान है।

App NameMobizen Live For YouTube
Size22 Mb
Download5 Million+
Rating3.9*

6. Twitch : Live Game Streaming

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिससे लाइव स्ट्रीम कर सकते है और इस ऐप को Twitch के द्वारा May 20, 2015 में जारी किया गया official ऐप है जिसे आप दुनिया भर में अभी के समय में करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है।

इससे आप कई तरह का गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है जैसे कि Ps4, Ps5 या फिर PC में भी स्ट्रीम कर सकते है इसकी update की बात करें तो Nov 1, 2022 में किया गया है जिसके बाद यह और भी दिलचस्प app हो गया है।

आपको अपने हाथ की हथेली में लाइव स्ट्रीमिंग और गेमर चैट देता है सब countroll अब आपके हाथ मे ही उपलब्ध है जिसे आप जिस तरह उपयोग करना चाहते है उस तरह कर सकते है साथ ही इसकी 49 MB की size मिल जाएगी।

App NameTwitch : Live Game Streaming
Size49 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

7. GoStream

अब आपको लाइव स्ट्रीम की तैयारी में बहुत अधिक समय लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि GoStream आपको स्ट्रीम करने में बहोत सहायता करता है यह आपको 24/7 सुबिधा देगी जिसे आप youtube पर स्ट्रीमिंग चालू करके छोर भी सकते है।

इसमे आपको हर एक चीज़ मिलेगी स्ट्रीम करने के लिए जो एक यूजर के लिए आवश्यक हो यह आपको उतनी सुबिधा देगी जिसके लिए आपको किसी दूसरी app को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही पड़ेगी क्योंकि Google play स्टोर पर कुछ fake app भी मिलते है।

जो आपकी समय को बर्बाद भी कर देगी और किसी यूजर की ज़रूरत हो वो नही मिल पाएगी इससे आप मोबाइल फ़ोन के इलावा PC, Desktop में भी स्ट्रीम कर सकते है यह आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को लाइव स्ट्रीम डाल सकते है।

App NameGoStream
Size36 Mb
Download1 Million+
Rating4.3*

अंतिम शब्द –

जैसे कि आज मैंने इस लेख में आपको 7 Best YouTube पर Live Stream करने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु की यह लेख आपको पसंद आई होगी।

और इन सभी app से स्ट्रीम करके आप लाभ उठा सकते है अगर आप इस तरह का अच्छी – अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर ज़रूर आए ताकि आपके लिए और भी एंड्राइड से संबंधित जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *