September 9, 2024

Youtube से Video Download कैसे करें? (Best तरीका)

क्या आप भी Youtube से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है या फिर आप किसी ऐसी App की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से Youtube से वीडियो डाउनलोड कर सके तो आप बहोत सही जगह आये है क्योंकि आज हम बात करने वाले है Youtube से Video Download कैसे करें के बारे में ताकि आप बहोत आसानी से Youtube से वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

दोस्तो जब बात आती है Youtube की तो Youtube को कौन नही जानता आज के समय मे सारा दुनिया मे यूट्यूब को उपयोग किया जाता है और Youtube से लोग पढ़ाई भी किया करते है और Movie, Serial, Video देख कर मनोरंजन भी करते है अक्सर कभी ऐसा होता है कि हमे कोई Youtube Video पसंद आता है और हम उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है।

लेकिन हमे मालूम नही रहता है कि Youtube से Video कैसे Download किया जाता है इसीलिए इस लेख में आपको पूरी Details के साथ जानकारी देने वाला हु जिसकी मदद से बहोत आसानी से Youtube से Video डाउनलोड कर पाएंगे।

YouTube से Video Download कैसे करें?

तो चलिए अब हम जानते है यूट्यूब से वीडियो किस तरह से डाउनलोड किया जाता है और यूट्यूब से किसी वीडियो को डाउनलोड करना कितना जरूरी होता है आप समझ ही गए होंगे इसीलिए इसमे हम पूरी Details में जानेंगे YouTube से Video Download कैसे करें के बारे जिसके बाद आप बेहद आसानी से किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े –

1.PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें
2. भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?
3.Shadi का Video बनाने वाला Apps 
4.Instagram पर किसी को Block और UnBlock कैसे करें?

VidMate से Video Download कैसे करें?

Step1. सबसे पहले नीचे दिए हुए Link पर Click करके Google से Vidmate App डाउनलोड कर लीजिए।

Step2. अब install कर लीजिये उसके बाद आप Youtube पर जाए जो वीडियो देख रहे थे या फिर जिस Video को Download करना चाहते है उस पर Click करें।

Step3. अब आपको नीचे साइड में बहोत सारे option देखने को मिलेंगे लेकिन उस मे से Share का भी option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Youtube से Video Download कैसे करें?

Step4. आगे आपको अपनी मोबाइल फ़ोन में कई सारे Apps दिख रहे होंगे लेकिन उसमें से आपको Vidmate App दिख रहा होगा जिसमे Download करने के लिए दिया जाता है तो उस पर Click करना है।

Step2

Step5. तो Vidmate पर Click करने के बाद आगे बढ़ेंगे तो आपको Video की Quality Select करने का option आएगा आप जिस Quality में Video Dowoad करना चाहते है कर सकते है या फिर अगर आप Audio में Download करना चाहते है तो mp3 में कर सकते है आप जिस Format में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है बहोत आसानी से कर सकते है।

Step3

अब जाकर आप बहोत आसानी से किसी भी Video को Youtube से डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए अब हम जानेंगे SnapTube के बारे में किस तरह से आप SnapTube के द्वारा किसी भी video को Youtube से डाउनलोड कर पाएंगे।

SnapTube से Video Download कैसे करें?

Step1. सबसे पहले तो आप SnapTube डाउनलोड करके  install कीजिये।

Step2. अब आप Youtube पर जाए और जिस वीडियो को Download करना चाहते है उस वीडियो पर Click करें।

Step3. अब नीचे में आपको अनेक सारे option देखने को मिलेंगे लेकिन उसमें से आपको Share का भी option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step1

Step4. Share पर Click करते ही आगे आपको और भी कई सारे option दिख रहे होंगे जिसमे से आपको SnapTube Download का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step2

Step5. अब आपको अपनी वीडियो की Quality Select करने का option आएगा की आप किस Quality में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है और आप Fast करना चाहते या Slow उसे select करके Download करें।

Step3

दोस्तो अगर आप Youtube से वीडियो बिना किसी App के बदौलत डाउनलोड करना चाहते है तो अब मैं आपको बताने वाला हु Website के बारे में जिसमे आप Video की Link डाल कर किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए जानते है Website से कैसे Youtube से वीडियो डाउनलोड किया जाता है।

Website से YouTube की Video Download कैसे करें?

Step1. दोस्तो पहले तो आप अपनी YouTube चालू करें और आप जिस Video को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो पर Click करके उसमे जाए।

Step2. अब आपको नीचे में Share के option दिख रहा होगा तो Share वाले Button पर Click करें।

Step1

Step3. जैसे ही Share वाले option पर Click करेंगे तो आपको आगे बहोत सारे option मिलेंगे जिसमे से आपको Video का Link Copy करना है तो आप Copy Link पर Click करके Link Copy करें।

Step2

Step4. उसके बाद आप ssyoutube.com Click करके उस Website पर जाए जहाँ से वीडियो डाउनलोड किया जाता है।

Step5. अब आपको उस Video का Link Paste करना है जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो चलिए Link को Paste करते है तो आगे आपको Video की Quality Select करने का Option आएगा आप जिस तरह की Quality में डाउनलोड करना चाहते है कर सकते है।

Step3

अंतिम शब्द –

कैसा लगा आज का लेख जिसमे आज हमने जाना Youtube से Video Download कैसे करें के बारे में जिसकी सहायता से आप कुछ ही समय मे किसी भी वीडियो को बहोत आसानी से Download कर पाएंगे अगर आपको यह लेख पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *