May 19, 2024

TOP Best Photo को Cartoon बनाने वाला Apps Download करें।

क्या आप अपना फ़ोटो को बदल कर कार्टून बनाना चाहते है या फिर आप किसी ऐसी App की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से अपनी फ़ोटो को कार्टून में बदल सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे Best Photo को Cartoon बनाने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके अपना फ़ोटो को कुछ ही सेकंड में कार्टून बना सकते है।

अभी के समय मे कार्टून बहोत ज्यादा फेमस हो गया है जिसे बच्चे हो या बड़े हर कोई देखना पसंद करते है जिस तरह से फ़ोटो को कार्टून बनाना पसंद कर रहे है उसी तरह से कार्टून वाला गेम खेलना भी बहोत पसंद किया जा रहा है यही सबको देखते हुए मैंने पिछली लेख में Police वाला Game के बारे में जानकारी दी।

दोस्तो मेरा इस पोस्ट का मकसद ये है कि आपको फ़ोटो को कार्टून बनाने वाला Apps के बारे में जानकारी दे सकू ताकि आप किसी भी Social Media पर अपना कार्टून वाला फ़ोटो लगा सके अभी की इस युग मे खास करके Social Midea जैसे कि WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter ये सब पर अधिक तर अपनी Profile में फोटो को कार्टून बना कर लगाए रहते है।

ऐसे में हम किसी की Profile को देखते है तो हमारा भी इच्छा करता है कि काश हम भी उस तरह से फ़ोटो को कार्टून बना कर लगाए तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि आप Photo को कार्टून बनाने के लिए Apps के बारे में जान सके।

Photo Ko Cartoon Banane Wala Apps(फ़ोटो को कार्टून बनाने वाला एप्प्स)

अब हम जानेंगे Photo को Cartoon बनाने वाला Apps के बारे में ताकि आप इन App को उपयोग करके बहोत आसानी से अपनी फोटो को कार्टून में बदल कर किसी भी Social Media पर अपना Profile फ़ोटो लगा सकते है अगर आप इन सभी App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

1.Police वाला Game
2.Lock लगाने वाला Apps
3.Mausam देखने वाला Apps
4.Photo Download करने वाला Apps

1. Photo Lab Picture Edit

दोस्तो इस App को हमने अपनी App की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर दिया है क्योंकि यह बहोत बेहतरीन एप्प है जिससे अपनी किसी भी फ़ोटो को कार्टून बना कर एक अलग ही लुक दे सकते है।

Photo Lab एक Editing App है जिसमे आप अपनी किसी भी फ़ोटो को एडिट करके पहले से बहोत अच्छा बना सकते है इसमे आप अपनी तस्वीर की बैकग्राउंड बदल कर कार्टून बना सकते या फिर आप अपनी एक तस्वीर के पीछे दूसरा तस्वीर लगा सकते है।

Photo को कार्टून बनाने के लिए इस App को 100 Million+ (मिलियन) से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है इसमे आपको Photo filters, picture frames, effects दिए जारहे है जिसे इस्तेमाल करके फ़ोटो को कार्टून बनाने में बहोत मजा आने वाला है।

App NamePhoto Lab Picture Edit
Size23 Mb
Download100 Million+
Rating4.0*

2. Camart – Photo को Cartoon बनाने वाला Apps

Camart - Photo को Cartoon बनाने वाला Apps

यह भी बहोत शानदार App है जिससे अपनी फ़ोटो को कार्टून बना सकते है दोस्तो अभी की इस दौर में कौन नही चाहता है कि अपनी फ़ोटो को कार्टून फ़ोटो में बदल कर किसी भी Social Media पर Status लगाए या फिर DP जब कोई व्यक्ति आपकी कार्टून फ़ोटो को देखता है।

तो उसे आपकी फ़ोटो बहोत पसंद आने लगता है ऐसे में वो भी कार्टून फ़ोटो बनाने के लिए सोचने लगता है फिर Google Play स्टोर से जिस तरह का मन करता है उस तरह का App तो Download कर लेता है लेकिन कुछ Fake App उपलब्ध रहते है।

जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप जिस तरह का Photo Cartoon बनाना चाहते उस तरह का नही बना पाते है हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है इसीलिए आप Camart को डाउनलोड करें जिसमे अपनी फोटो बिल्कुल sketch की तरह बना सकते है।

App NameCamart
Size22 Mb
Download5 Million+
Rating3.1*

3. MomentCam Cartoons & Stickers


अगर आप अपनी फोटो को कार्टून वाला फ़ोटो बना सके तो कैसे रहेगा यदि आप अपनी Photo को कार्टून फ़ोटो में बदलना चाहते है तो MomentCam को उपयोग करें जिसमे आपको कई सारे कमाल के फीचर्स मिल रहे है जिसे इस्तेमाल करके अपने Haier Style को बदल सकते है।

इसमे आपको Boys ही नही बल्कि Girls का भी अनेक सारे Haier दिया गया है जिसे इस्तेमाल करके फ़ोटो Editing करके अपनी फोटो को अनोखा रूप दे सकते है और तो Stickers तो दिया ही गया उसके साथ GIF वाला भी Stickers मिल रहा है।

इसमे फ़ोटो को कार्टून बनाने के लिए बस आपको इस App को open करके इसकी Selfie Camera की मदद से जैसे ही आप फ़ोटो खीचेंगे वैसे ही आपकी फ़ोटो कार्टून फ़ोटो में बदल जाएगा और बैकग्राउंड में बहोत कुछ बदल जाएगा।

App NameMomentCam Cartoons & Stickers
Size79 Mb
Download50 Million+
Rating4.0*

4. ToonApp: Cartoon Photo Editor

ToonApp: Cartoon Photo Editor

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का App है इसे खास करके फ़ोटो को कार्टून बनाने के लिए और फोटो एडिट करने के लिए बनाया गया है जिसमे आपको कई सारे अच्छे Tools मिल रहे उसके साथ Effects भी ताकि आप अपनी फ़ोटो को और भी दिलचस्प बना सके।

यह एक नया App है जिसे इतने कम समय मे करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है जिससे आप समझ सकते है कि यह फ़ोटो को कार्टून बनाने के लिए कितना उपयोगी है इस App को Dec 22, 2020 में जारी किया गया है और इसकी Update हाल में ही March 24, 2023 में किया गया जिसके बाद यह और भी मस्त App हो गया है।

App NameToonApp: Cartoon Photo Editor
Size27 Mb
Download50 Million+
Rating3.9*

5. Comics And Cartoon Maker

Comics And Cartoon Maker

यह बहोत बेहतरीन App है जिससे किसी भी फ़ोटो को पुराना हो या नया सभी को कार्टून बना सकते है और यह काफी पुराना App है और उतना ज्यादा useful भी दोस्तो आपके पास कितना भी पुराना से पुराना फ़ोटो हो उसमें कॉलोर Effects, Stickers, Filter लगा कर एक अलग ही तरह का कार्टून फ़ोटो बना सकते है।

दोस्तो इसमे आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से Funny Photo और डरावना फ़ोटो जिस तरह का बनाना चाहते है वो भी बिल्कुल मुफ्त में बना सकते है जिस तरह से कार्टून में लोगो को देखते होंगे उसी तरह से फ़ोटो बना सकते है अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो Link को Click करके डाउनलोड कर सकते है।

App NameComics And Cartoon Maker
Size25 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

6. Cartoon Face

Cartoon Face

Cartoon Face इसमे आप केवल किसी भी फ़ोटो को कार्टून बना सकते और उसे Edit कर सकते क्योंकि यह कार्टून फ़ोटो App के साथ – साथ फ़ोटो एडिटर भी है इसमे आप HD Quality में 3D कार्टून फ़ोटो बना सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में कार्टून बना कर बेजीझक किसी भी Social Media पर Upload कर सकते है।

लड़का हो या लड़की सभी का फ़ोटो को कार्टून बनाने में सहायता करता है लेकिन इसमे लड़की की कार्टून फ़ोटो बनाने के लिए अद्भुत फीचर्स दिया गया है की उसकी बैकग्राउंड, कॉलोर, ड्रेस चेंज करके कार्टून फ़ोटो बना कर कही भी फ़ोटो Upload कर सकते या फिर Story लगा सकते है इसके साथ 16 MB की Size भी दिया जारहा है।

App NameCartoon Face
Size16 Mb
Download100 K+
Rating4.6*

7. Toonme – Cartoons From Photos

यह भी बहोत अच्छा और Top App में से एक है जिसे आप फ़ोटो को कार्टून बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और इसमे फ़ोटो को कार्टून बहोत आसानी से बना सकते क्योंकि जब आप इस App को open करते है तो इसमे आपको दो मोड मिलेंगे एक TOP और एक Trending का जिसमे आपको अभी की ट्रेंडिंग फ़ोटो को कार्टून बनाने के लिए मिलेगी।

और Top का मतलब तो आप समझ ही रहे होंगे कि किस तरह का कार्टून फ़ोटो बनाने के लिए मिलेगा यहाँ तक कि इसमे Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है कि यह किस तरह से कार्टून फ़ोटो बनाया जाता है।

App NameToonme – Cartoons From Photos
Size25 Mb
Download50 Million+
Rating4.3*

अंतिम शब्द –

कैसा लगा यह लेख क्योंकि इसमे मैंने Photo को Cartoon बनाने वाला Apps के बारे में जानकारी दी इन App को उपयोग करके बहोत आसानी से अपनी फ़ोटो को कार्टून बना सकते है अगर आप ऐसे ही एंड्राइड App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Blogkeeda.com पर आते रहे है ताकि आपके लिए और अभी एंड्राइड App से जुड़ी जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *