December 5, 2024

Best Mausam देखने वाला Apps | Mausam Check Karne Wala Apps [Download]

अभी की इस दौर में काफी कुछ बदल गया है आज से कुछ साल पहले लोग मौसम का हाल जानने के लिए TV देखा करते थे जिसके बाद न्यूज़ की सहायता से पल – पल की जानकारी लिया करते थे लेकिन अब ऐसा नही है क्योंकि आज हम इस लेख में Best Mausam देखने वाला Apps के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आज या आज से 10 दिन बाद किस तरह का मौसम होने वाला है।

बहोत आसानी से पता कर सकते है इस बदलती दुनिया में अब इंटरनेट और इन सभी App की मदद से मौसम का खबर रख सकते है अभी की इस दौर में काफी लोग तो न्यूज़ देख कर सभी चीज़ की जानकारी लेते है और प्रकृति के अनुसार मौसम में बदलाव आते रहता है लेकिन कुछ लोगो को मौसम के विसय में पता करने में थोड़ा मुश्किल होता है।

लेकिन इन सभी App की मदद से आप Live मौसम पता कर सकते है की कहा कब किस तरह का मौसम है और तो कल के विसय में भी पता कर सकते है की आने वाला मौसम किस तरह का होगा अभी के समय मे स्मार्ट मोबाइल फ़ोन में आप न्यूज़ देख कर देश दुनिया के बारे में जानकारी ले सकते है और मौसम के बारे में पल – पल की खबर रख सकते है।

Mausam Dekhne Wala Apps(मौसम देखने वाला एप्प्स)

आइए अब जानते है उन ऐप के बारे में जिससे आप Live मौसम का पता कर सकते है की आने वाले समय में किस तरह का मौसम होने वाला तो चलिए जानते है Best Mausam देखने वाला Apps के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ बने रहे ताकि आप इन ऐप से संबंधित अहम से अहम जानकारी प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़े –

1. Weather

Weather

Weather ये बहोत शानदार ऐप है जिसकी मदद से मौसम के बारे में चेक कर सकते है जैसे कि आप सभी जानते है आज से कुछ वर्ष पहले की बात करें तो उस समय आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा पता लगाना बहोत मुश्किल था।

लेकिन इस डिजिटल युग मे Weather की मदद से मौसम के बारे में पता करना बहोत आसान है इस ऐप की मदद से कब मौसम किस तरह का होने वाला है बहोत आसानी से घर बैठे – बैठे ऑनलाइन पता कर सकते है इसमे आप 5 से ज्यादा दिनों की मौसम की जानकारी ले सकते है।

आप अपनी सहर के इलावा जितनी भी सहर, राज्यो और तो और देशों के बारे में पता कर सकते है किस देश मे कैसा मौसम है इसमे आज का मौसम कल का मौसम यहाँ तक कि पूरी हफ्ता भर का मौसम के बारे में पता कर सकते है।

App NameWeather
Size8.9 Mb
Download50 Million+
Rating4.5*

2. Weather Forecast

Weather Forecast

क्या आप किसी ऐसी App की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से फ्री में मौसम चेक कर सके तो आप Weather Forecast को Download करें जिसकी मदद से कुछ ही सेकंड में मौसम के बारे में पता कर सकते है।

इससे आप अपनी आस पास या दूर दराज की मौसम के बारे में पता कर सकते है अगर आप कही जाने वाले है और जाने समय मौसम खराब हो जाता है।

तो आप इस ऐप के द्वारा घंटो – घंटो की खबर रख सकते है कब मौसम किस तरह का होने वाला है और इसमे कई तरह की भाषा भी मिल जाएगी अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे Link को Click करके Download करें।

App NameWeather Forecast
Size12 Mb
Download5 Million+
Rating4.1*

3. Weather App

ये भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिसकी मदद से मौसम देख सकते है दोस्तो ऊपर में मैंने जितना भी ऐप के बारे में बताया सबके सब आपको एक जैसा लग रहा होगा लेकिन ऐसा नही है ये उन सभी से बहोत अलग है अगर आप किसी भी ऐप के बारे में पता करना चाहते है।

तो उसकी रेटिंग और MB देख कर पाता कर सकते है और इस ऐप को रोज करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है मौसम चेक करने के लिए इस ऐप के द्वारा आप एक दम सही – सही Live पता कर सकते है कि मौसम किस तरह का है और कल किस तरह का होने वाला है।

App NameWeather App
Size12 Mb
Download5 Million+
Rating4.2*

4. Weather Bacha – Mausam देखने वाला Apps

Weather Bacha - Mausam देखने वाला Apps

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिसकी मदद से मौसम चेक कर सकते है और यह मौसम चेक करने में अद्भुत ऐप है जिसे आज के समय मे 10+ मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है।

दोस्तो जब बात आती है मौसम चेक करने की तो लोग अच्छी से अच्छी ऐप को तलाश में रहते है जिसकी मदद से उन्हें सटीक से सटीक जानकारी मिल सके इसलिए आप Weather Bacha को उपयोग करें।

जो आपको समय – समय पर मौसम की जानकारी देती रहेगी इसमे आप India के इलावा Japan, Korea, China, Australia और तो Russia जैसे दुनिया की काफी देश की मौसम का हाल चाल जान सकते है।

App NameWeather Bacha
Size9.3 Mb
Download10 Million+
Rating4.4*

5. AccuWeather 

ये भी बहोत खास ऐप है और इसे खास करके मौसम देखने के लिए ही बनाया गया है और तो मौसम का जायजा लेने के लिए AccuWeather बहोत useful साबित होने वाला है और यह 24/7 मौसम देखने के लिए सुबिधा देती है इस ऐप से बारिश धूप और कितनी गर्मी है या होने वाली सब पता कर सकते है।

इसमे आप एक Click करके पता कर सकते है कि कितनी तेज धूप है या कब तूफान आने वाला कब मौसम खराब होने वाला है साथ ही गर्मी ठंडी और बारिश कितना दिन और कब तक होने वाला है इस ऐप के द्वारा बहोत आसानी से पता कर सकते है इसकी प्रीमियम हो ध्यान में रख कर बनाया गया है।

App NameAccuWeather 
Size55 Mb
Download100 Million+
Rating4.1*

6. The Weather Channel

The Weather Channel

ये बहोत अच्छा मौसम देखने वाला App है इस ऐप की मदद से अब मौसम की जानकारी बस आपके हाथों में है जब चाहे तब पता कर सकते है इसमे आपको पूरी पृथ्वी का नॉक्स मिल जाएगा जहाँ जिसे select करना उसे select करके उस जगह का तापमान चेक कर सकते है की वहाँ किस तरह का मौसम है।

दोस्तो Google Play स्टोर पर तो काफी ऐप मौजूद है लेकिन उन में से कुछ Fake ऐप भी होते है ऐसे में हम मौसम के विसय में सही जानकारी नही हासिल कर पाते है तो The Weather Channel में आपको काफी कमाल का फीचर्स मिलेगी यह ऐप अपने यूजर को हर एक सुबिधा देती है जितना किसी यूजर को आवश्यक हो।

App NameThe Weather Channel
Size45 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

7. Weather & Clock App

Weather & Clock App

ये बहोत लोकप्रिय ऐप है जोकि एक तरह से समझे तो Wallpaper ऐप है क्योंकि इससे आप मौसम तो चेक कर सकते है और ये सबसे अलग ऐप है क्योंकि इसे आप अपनी Home Screen पर सेट कर सकते है जिसके बाद आपकी होम स्क्रीन पर मौसम हर पल पता चलते रहेगा।

बिल्कुल wallpaper की तरह जिसके बाद आपको एक अद्भुत सा Wallpaper भी मिल जाएगा उसके बाद आपको बार – बार इस एप्पलीकेशन में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी मोबाइल फ़ोन को on करते ही होम स्क्रीन पर मौसम के बारे में देख सकते है।

App NameWeather & Clock App
Size12 Mb
Download50 Million+
Rating4.3*

8. Weather & Radar

यह ऐप आपको मौसम के विसय में बहोत सही जानकारी देने वाला है जिसके बाद आप बिल्कुल मौसम की जानकारी Live पता कर सकते है इसमे आप मौसम तो देख सकते और उस से संबंधित मौसम के बारे में न्यूज़ भी पढ़ सकते है इसकी Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है।

की यह किस तरह का ऐप है Weather & Radar को Jul 17, 2012 में जारी किया गया था जोकि बहोत पुराना और लाभदायक ऐप है जिसे Jan 6, 2023 हाल में ही update करके और भी दिलचस्प बना दिया है इसके साथ 32 MB की Size और 4.2 की रेटिंग भी दी गई है जोकि एक अच्छी ऐप की पहचान है।

App NameWeather & Radar
Size32 Mb
Download50 Million+
Rating4.2*

अंतिम शब्द –

ये था आज का लेख जिसमे आपने Best Mausam देखने वाला Apps के बारे में जाना मैं आशा करता हु इन ऐप को उपयोग करके बहोत आसानी से मौसम के विसय में जान सकते है अगर आपको यह लेख अच्छी लगी तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा ज़रूर बताए या फिर आपके पास इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है तो पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *