May 19, 2024

भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?(पूरी जानकारी)

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस लेख में जिसमे आज हम जानने वाले है भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है इसके बारे में कई बार आपने ज़रूर सुना होगा कि भारत मे कई सारे बड़े Transport कंपनी है लेकिन आप ये नही जानते होंगे कि कहा और किस जगह उपस्थित है तो इस लेख में हम पूरी Details के साथ जानने वाले है भारत की सबसे बड़ी Transport कंपनी के बारे में।

दोस्तो भारत मे कई सारे छोटे बड़े कंपनी है लेकिन भारत की सबसे बड़ी ट्रांफपोर्ट कंपनी के बारे में सायद ही किसी को मालूम होगा और इस लेख को लिखने का मकसद यह है की आप भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संबंधित कुछ अहम जानकारी प्राप्त कर सके।

अगर हम Transport की बात करें तो जब आप किसी चीज़ को एक जगह से दूसरे जगह भेजते है तो उसे Transportation कहते है अक्सर लोगो द्वारा पूछे जाने वाले सवाल की भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है।

और इसकी मालिक कौन है और इसकी अस्थापना कब हुई तो इस लेख में आपकी सारी सवालो का जवाब दी जाएगी जिसके लिए इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?

तो चलिए अब हम जानते है को भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है और उसका पूरा नाम क्या है भारत की सबसे बड़ी Transport कंपनी का नाम Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एस. वी. एल. एल) है।

जोकि कई सारे बड़े शहर में मौजूद है तो चलिए नीचे जानते है भारत की सबसे बड़ी कंपनी Siddhi Vinayak Logistics Limited के बारे में पूरी Details के साथ।

इसे भी पढ़े –

1.WhatsApp की Delete Message वापस कैसे लाए?
2.LIC Check और भुगतान करने वाला Apps
3.Photo को Cartoon बनाने वाला Apps
4.MB देखने वाला Apps

1. Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL)

दोस्तो भारत की तो कई सारी बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी है लेकिन भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) है जिसका स्थापना 2002 में गुजरात के सूरत में की गई थी और अभी के समय मे Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) लगभग भारत में 110 ब्रांच के साथ कई सारे सहरो में मौजूद है जैसे कि – दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु आदि इस तरह की लगभग कई राज्यों में उपस्थित है।

अगर हम Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) कंपनी की मालिक की बात करें तो श्री रूपचंद वैध के द्वारा इस कंपनी को सुरु की गई थी जोकि अभी के समय मे भारत की सबसे बड़ी Transport कंपनी हो गई है लेकिन इस कंपनी की डायरेक्टर श्री दीपक वैद्य है।

और इस कंपनी की सुरुवात श्री रूपचंद वैध ने 40 ट्रक के साथ साल 2002 में किया था जोकि साल 2015 तक 7800 ट्रक की कंपनी बन गई थी और इन ट्रैकों से कंपनी LPG, स्टील और कई तरह की माल को Transport यानी कि भेजी जाती है।

यदि हम Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) की बात करें तो Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) जोकि अपनी लक्जरी बस सेवाओ के नाम से भी जानी जाती है और इसमें वाहनों की बात करें तो कई हजार Vehicle उपलब्ध है जिसका नाम कुछ इस तरह से है।

Ashok Leyland, Tata Motors, Eicher, और Mahindra आदि इस तरह की कंपनी में Vehicle मौजूद है जोकि अभी भारत मे सफर करने वाले व्यक्ति को बहोत अच्छा सेवा और सुबिधा दे रही है।

2. TVS Supply Chain Solution

दोस्तो भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी TVS Supply Chain Solution है दोस्तो इस कंपनी का अस्थापना 1995 में हुई और इस कंपनी का Headquarters Chennai और Tamil Nadu, में उपस्थिति है इसमे टोटल काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 18,000 है।

यदि हम इसकी Turnover की बात करें तो इसकी 7000 करोड़ का Turnover है और इसकी Competitors के बारे में बात करें तो Mahindra Logistics, DARCL और भी इस तरह की बहोत सारे इसके Competitors है यह भारत में ही नही बल्कि और भी कई सारे देशो में सेवा प्रदान कराता है जैसे कि – अमेरिका, यूरोप, यूनाइटेड, भारत आदि इस तरह की देशो में सुबिधा देती है।

अंतिम शब्द –

आज आपको भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है इसके बारे में पूरी Details के साथ जानने को मिली मैं आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आई होगी अगर यह लेख पसंद आई तो अपने दोस्तों तक भी Share कर दीजिए ताकि वो भी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *