November 3, 2024

Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps Download करें।

क्या आप अपना फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है या फिर बैकग्राउंड चेंज करने वाला app की तलाश कर रहे है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम बात करने वाले है Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps के बारे अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़े ताकि आप जानकारी प्राप्त कर सके।

दोस्तो जैसे की कभी आप अपना फ़ोटो खिंचते है तो ऐसा होता है की फ़ोटो के पीछे का look खराब हो जाता है तो इस कारण हमारी अच्छी फ़ोटो भी हो इसकी बैकग्राउंड की वजह से खराब दिखने लगती है तो ऐसे में हमारे लिए एक समस्या खरा हो जाती है तो इन सभी app की मदद से आप अपना फ़ोटो का बैकग्राउंड बदल कर एक दिलचस्प फ़ोटो बना सकते है।

अगर आपका पुराना फ़ोटो हो या फिर नया कोई सा भी फ़ोटो हो सभी का बैकग्राउंड बहोत आसानी से चेंज कर सकते है और अपने फोटो का बैकग्राउंड कुछ ही समय मे चेंज कर के एक अच्छा look दे कर Social Midea Platform पर upload कर सकते है।

Photo Ka Background Change Karne Wala Apps(फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला एप्प्स)

अगर आप Photo का Background चेंज करने वाला Apps के बारे में या उनसे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस Article में हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके जिसकी मदद से आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते है तो आइए दोस्तो शुरू करते है।

इसे भी पढ़े –

9 Best Gadi Number Check करने वाला Apps

6 Best Photo Ka Colour Change करने वाला Apps

8 Best Cartoon video बनाने वाला apps

1. PicsArt

PicsArt

Picsart भारत का बहोत ही शानदार फ़ोटो edit करने वाला app में से एक है जिसे डाउनलोड करके आप एक बहोत अच्छा फ़ोटो edit भी कर सकते है और बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है इस app में आपको अनेक तरह – तरह का फीचर्स मिलेगी।

जिसकी मदद से आप अपना फ़ोटो को और भी बेहतरीन बना सकते है आज इस app को दुनिया भर में 500 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है।

और आप भी इस app को इस्तेमाल करके Photo Edit, Video Edit, Backgrounds और कई तरह का effects भी डाल सकते है अगर आप Background चेंज करना चाहते है तो हमारे साथ Step By Step Follow करें।

Picsart से Background चेंज करने की तरीका-

Step1. इस app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए Link को Click करके Google play स्टोर के द्वारा डाउनलोड करके मोबाइल फ़ोन में install करें।

Step2. अगर आप जब app open करेंगे तो आपको कुछ Personal details डालने का option मिलेगी तो details डाल कर App Login करें।

Step3. उसके बाद आप app की Homepage पर आजायेंगे वहां पर आपको नीचे Plus का icon देखने को मिलेगी तो वहां पर आप Click करें।

Background चेंज Apps

Step4. वहां click करने के बाद आगे आपको कई तरह का option देखने को मिलेगी लेकिन आपको Background चेंज करना है तो बैकग्राउंड का option दिख रहा होगा तो उसे Click करें।

Background चेंज

Step5. Background Click करने के बाद आपको कई तरह का option मिलेगी और तरह – तरह का colour Full Background लगाने को मिलेगी आप जिसे लगाना चाहते है आपको जो अच्छा लगे वो Background select करके Click करें उसके बाद अपना photo select करके Background चेंज कर लीजिए।

Background चेंज
App NamePicsArt
Size29 Mb
Download500 Million+
Rating4.2*

2. Teleport – Photo का Background चेंज करने वाला Apps

Teleport - Photo का Background चेंज करने वाला Apps

Teleport भी एक बहोत अच्छा app है जिसे इस्तेमाल करके फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और यह app बैकग्राउंड चेंज करने में बहोत सहायता भी करता है यह बिल्कुल मुफ्त app है जिसे Teleport खुदके द्वारा jul 14, 2017 में जारी किया गया है।

यह एक नया app है जिसे आज दुनिया भर में 50 लाख से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है साथ ही इसकी Size 51 MB की मिल जाएगी यह app बाकी और सभी से बहोत अलग है क्योंकि इसमें आप Automatic बैकग्राउंड पूरी तरह से बदल सकते है।

इस app को खास बैकग्राउंड चेंज करने के लिए बनाया गया है इसकी update oct 2, 2021 में किया गया है जिसके बाद यह और भी दिलचस्प हो गया है टेलीपोर्ट फोटो एडिटर के साथ अपनी तस्वीरों को स्वचालित रूप से संपादित करें।

App NameTeleport
Size51 Mb
Download5 Million+
Rating4.0*

3. FaceApp

FaceApp

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है FaceApp की नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि यह एक समय की बहोत पॉपुलर app है जिसे आप इस्तेमाल करके अपना फ़ोटो के द्वारा चेक कर सकते है।

की आप किस age में किस तरह का दिखेंगे इसमे आपको एक filter मिलेगी जिसे इस्तेमाल करके आप यह देख सकते है कि आप बचपन में कैसे थे बड़े होने के बाद कैसे दिखेंगे और बूढ़े होने के बाद आप किस तरह का दिखेंगे और साथ ही Automatic बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है।

आपको एक app में कई तरह का अच्छा फीचर्स मिलेगी इसमें आपको बहोत अच्छी – अच्छी फ़िल्टर भी मिलेगी फ़ोटो खिंचने के लिए और अपनी photo का बैकग्राउंड चेंज करके एक नया look दे सकते है।

App NameFaceApp
Size43 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

4. Automatic Background Changer 

यह एक ऑटोमैटिक बैकग्राउंड चेंज app  है आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड काट सकते हैं और अपनी अनुसार फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं इस app को इस्तेमाल करके बहोत खूबसूरत सा बैकग्राउंड बना सकते है।

और तो इसमे आपको demo वीडियो भी बना कर बताया गया है की यह किस तरह का app है यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है Google Play स्टोर इसकी 4.3* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी App की पहचान है आप कुछ ही सेकंड में फ़ोटो को बदल सकते हैं।

इस app की मदद से आपका फ़ोटो कितना भी पुराना हो उसका बैकग्राउंड बदल कर उसे एक नया फ़ोटो बना सकते है इस app को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

App NameAutomatic Background Changer
Size5 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

5. Photo Background Eraser

Photo Background Eraser

उन सभी के जैसा यह भी बहोत अच्छा app है जिसकी सहायता से फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और यह काफी पुराना और भरोसेमंद app है अगर आप अपना फ़ोटो की बैकग्राउंड हटाना चाहते है।

और हटा कर एक अच्छा सा बैकग्राउंड लगाना चाहते है तो इस app में आपको फीचर्स मिलेगी जिसे इस्तेमाल करके फ़ोटो का बैकग्राउंड delete करके एक खूबसूरत सा बैकग्राउंड लगा सकते है और आपको इसमे कई तरह का अच्छा – अच्छा फीचर्स मिलेगी और सबके सब बिल्कुल फ्री है।

App NamePhoto Background Eraser
Size5.4 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

6. PickU Photo Editor & Cutout

PickU Photo Editor & Cutout

यह app कमाल का फोटो edit के साथ अपना फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में मदद करता है️ यह फोटो एडिटर स्मार्ट स्कैन की मदद से आपकी फोटो का बैकग्राउंड अपने आप हटा सकता है और एक अच्छा सा बैकग्राउंड लगा सकते है।

अगर आपकी अपनी तस्वीर धुंधली या गन्दा है तो उसको अलविदा कहें और इस app का उपयोग करके बैकग्राउंड बदल सकते है हमारे मैजिक टेम्प्लेट का उपयोग करें एक क्लिक में अद्भुत चित्र बनाएं।

इसमे आपको फ़ोटो खिंचने के लिए Portrait filter, Cartoon filter, Art filter, Nature filters आदि इस तरह की अच्छी फीचर्स और फ़िल्टर मिलेगी।

जो आपको फ़ोटो खिंचने में सहायता प्रदान करता है अगर आप अपना एक अनोखा फ़ोटो बनाना चाहते है तो आपको कई सारे stickers भी मिलेगी वो भी फ्री में जिसे अपनी फोटो को बदल कर अनोखा रूप दे सकते है।

App NamePickU Photo Editor & Cutout
Size26 Mb
Download50 Million+
Rating4.1*

 ️ 

7. Photo Background Change Editor

अगर आप भी चाहते है कि काश हम भी फ़ोटो का  बैकग्राउंड चेंज करें तो फ़ोटो बैकग्राउंड आपके लिए बहोत लाभदायक साबित होने वाला है इस app की मदद से आप अपनी फोटो की बैकग्राउंड में कई सारी खूबसूरत सी चीज़ को लगा सकते है।

कभी आप सोचते होंगे कि काश हम भी दूसरी देश घूमने जाए और अच्छी – अच्छी फ़ोटो खिंचे लेकिन किसी परेशानी के वजह से आप नही जा पाते है लेकिन इस app के द्वारा अपनी फोटो की बैकग्राउंड में अमेरिका या फिर लंदन।

ये सब जगह की खूबसूरत से खूबसूरत जगह को अपनी बैकग्राउंड में लगा सकते है इस app से आसानी से फोटो की गलतियों को काटें और सुधारें और सबसे छोटे हिस्से को भी मिटा दें किसी भी प्रारूप में किसी फ़ोटो या वीडियो को पूरा करने के लिए 100+ से अधीक फ्रेम मिलेगी।

App NamePhoto Background Change Editor
Size41 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

8. Photo Room Studio

PhotoRoom एक ऑल-इन-वन ऐप है जहां आपको फ़ोटो edit और background चेंज करने के लिए कई सारी अच्छी सुविधा मिल जाएगी इस app में आपको 1000 से ज्यादा बैकग्राउंड बना हुआ मिलेगी जिसे आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड में लगा सकते है।

PhotoRoom के साथ, आप अपनी तस्वीरों को कुछ ही सेकंड में प्रोफेशनल क्वालिटी सामग्री में बदल सकते हैं और आपको इसमे कई सारे फीचर्स मिलेगी वो भी बिल्कुल फ्री में अगर आप फ्री वाली फीचर्स इस्तेमाल करते है।

और आपको पसंद नही आई तो इसमे आप प्रीमियम फीचर्स purchase करके अपना बैकग्राउंड या फिर फ़ोटो एडिट कर सकते है अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे link को click करके डाउनलोड कर सकते है।

App NamePhoto Room Studio
Size25 Mb
Download10 Million+
Rating4.3*

9. Remove BG

Remove BG जोकि अभी के समय में किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है कि इसमें आप अपनी पुराना से पुराना फ़ोटो का बैकग्राउंड Remove कर पाएंगे इसमे आपको उस फ़ोटो को Select करना रहता है जिसका आप Background Remove करना चाहते है बस आपको उस फ़ोटो को Select करके। Remove BG पर Share कर देना है।

जिसके बाद Background Remove हो जाएगा आपको खुद फ़ोटो को डाउनलोड करने के लिए option आएगा अगर आप HD Quality में डाउनलोड करना चाहते है तो कर सकते है या Normal Quality में यहाँ तक कि Remove BG का official वेबसाइट भी है जिस पर जाकर बैकग्राउंड Remove कर सकते है अगर आप इस App को उपयोग करते है तो आपको किसी दूसरे App को डाउनलोड करने का ज़रूरत नही पड़ेगा।

App NameRemove BG
Size2.9 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

10. Photo Funia

Photo Funia आपको फ़ोटो एडिट करने के लिए और फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में भी मदद करता है यह आपकी तस्वीर में काफी बदलाव ला सकता है क्योंकि इसमे एडिट करने के लिए कई कमाल के फीचर्स मिल रहे है।

यह फ़ोटो एडिट और फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज तो करता ही है बल्कि उसके साथ आपकी Photo Resize करने में भी मदद करता है अपने सोचा नही होगा कि आपकी फ़ोटो में बदलाव लाने के लिए कितना सारा फीचर्स मिल जाएंगे बस आपको इस App को डाउनलोड करना जिसके बाद इस app की कमाल देखेंगे कि किस तरह का है।

App NamePhoto Funia
Size5.6 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*

अंतिम शब्द –

आज मैंने इस article में आपको Best Photo का Background चेंज करने वाला Apps के बारे में बताई मैं उम्मीद करता हु इन सभी app को इस्तेमाल करके आप अपनी फ़ोटो का बैकग्राउंड बहोत आसानी से चेंज कर सकते है।

अगर आप एंड्राइड app से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पोस्ट  पर आए और अच्छी से अच्छी जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *