October 12, 2024

WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजे?(जाने आसान तरीका )

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है आज की इस लेख में जहाँ आज हम जानने वाले है Whatsapp पर अपना Location कैसे भेजे के विसय में आज की इस लेख को लाने का मकसद ये था कि आप कैसे किसी दूसरे व्यक्ति के पास अपना Location भेज सकते है इसमे हम जानेंगे कि अपना Location को आसान तरीका से  किसी दूसरे व्यक्ति के पास किस तरह से भेज सकते है।

जैसे कि आप सभी जानते है आज की इस डिजिटल युग मे स्मार्ट मोबाइल फ़ोन कितना ज्यादा उपयोग किया जारहा है और उसी तरह से Whatsapp भी काफी तादाद में लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है लेकिन Whatsapp में अभी के समय मे काफी कमाल की फीचर्स दिए हुए है और उन्हीं फीचर्स में से एक और है जिसे Location भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अभी के समय मे बहोत कम लोग है जो ये नही जानते है कि Whatsapp की सहायता से Location भेजा जाता है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो ये तो जानते है कि Whatsapp से Location भेजा जाता है लेकिन उन्हें ये नही मालूम होता है कि किस तरह से भेजना होता है इसीलिए आज हम Step By Step बात करने वाले है Location भेजने के बारे में।

इसे भी पढ़े –

1.Fake Call करने वाला Apps
2.Photo Download करने वाला Apps
3.Photo पर नाम लिखने वाला Apps
4.Screen Recording करने वाला Apps

WhatsApp Location किस तरह से काम करता है?

आज से कुछ साल पहले की बात करें तो उस समय एक दूसरे का Location बताना बहोत ज्यादा कठिन होता था जब आप कही जाते किसी दोस्तो या फिर रिश्तेदार के यहाँ तो आपको रास्ता नही मालूम रहता ऐसे में आपको पूछते – पूछते जाना पड़ता था ऐसे में हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता था।

लेकिन अब ऐसा नही है क्योंकि इस बदलती दुनिया मे धीरे – धीरे जब समय बीतता गया तो बहोत कुछ की सुबिधा हो गई है और इस Technology की दुनिया मे आपको किसी से पूछने की आवश्यकता नही क्योंकि WhatsApp Location की मदद से आप उस जगह का Location मंगा कर बहोत आसानी से उस Location पर जा सकते है।

यदि WhatsApp Location की बात करें तो ये बिल्कुल Google Map की तरह है क्योंकि Location भेजने के लिए Google Map के द्वारा काम करता है दोस्तो सबसे पहले तो Google Map आया तो यही देखते हुए WhatsApp को Update करके WhatsApp Location, WhatsApp Pay इस तरह का और भी अन्य प्रकार की फीचर्स को Add कर दिया गया है।

WhatsApp में Location कितने प्रकार से भेज सकते है?

दोस्तो जब बात आती है Location की, तो आपको मैं बता दु की आप WhatsApp के द्वारा दो प्रकार की Location भेज सकते है।

  1. Current Location
  1. Live Location

Current Location और Live Location में क्या अंतर है?

1. Current Location:> उसे कहते है जब कोई व्यक्ति एक जगह पर मौजूद हो अगर कोई व्यक्ति अपने घर मे रहता है और वो अपने घर का Location डालता है तो उसे Current Location कहते है यदि आप अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार को घर बुलाते है तो उन्हें WhatsApp के द्वारा Current Location भेजे ताकि वो आपकी Location की सहायता से आपके पास आ सके।

2. Live Location :> उसे कहते है जब कोई व्यक्ति एक जगह से दूसरे जगह या फिर और कही घूमने जाता है तो उस व्यक्ति के बारे में बताता है की अभी वो कहा है और किस तरफ कौन सी दिशा में जारहा है पल – पल की जानकारी देता है बस आपको Location भेजना होता है उसके बाद WhatsApp Live Location दिखाने लगता है।

WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजे?

आइए अब जानते है Location भेजने के विसय में तो हमे Step By Step Follow करें।

Current Location

Step1. सबसे पहले आप अपना WhatsApp on करें और आपको जिस व्यक्ति के पास Location भेजना है तो उसकी नंबर पर Click करके Chat में जाए।

Step2. जाते ही आपको नीचे में जहाँ से मैसेज किया जाता है उसके बगल में बहोत सारे option रहता है जहाँ से लोगो फ़ोटो भी भेजा करते है वहाँ आपको Location का option दिख रहा होगा तो Location पर Click करें।

WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजे? Step1

Step3. अब आपको दो प्रकार के Location देखने को मिलेगा जिस Location को भेजना चाहते है उस पर Click करके भेज सकते है तो आइए Current Location पर Click करते ही आपका Location Send हो जाएगा।

Step2

Live Location

Step4. अब बात करते है Live Location के बारे में ऊपर में मैंने जिस तरह से बताया उस तरह से Location पर जाए और फिर Share Live Location पर Click करें।

Step3

Step5. Click करते ही यहाँ पर दिख रहा होगा की आप अपना Live Location कितना समय के लिए भेजना चाहते 15 मिनट या 1 घंटा या 8 घंटा जितना समय के लिए भेजना चाहते है।

Step4

Step6. उस पर Select करके Click कर दे और एक चीज़ का ख्याल रखियेगा यह Live Location है और आप जहाँ – जहाँ जाइएगा वहाँ – वहाँ आपका Live Track करते रहेगा अगर आप चाहे तो Location Stop भी कर सकते है।

Step5

WhatsApp Location भेजने का फायदा?

दोस्तो आप एक अस्थान से दूसरे अस्थान तक बिना किसी समस्या के जाने के लिए WhatsApp Location का उपयोग कर सकते है जैसे कि अगर आप किसी दोस्तो या फिर रिश्तेदार को अपने घर बुलाना चाहते है और उन्हें आपका घर का रास्ता नही मालूम रहता है तो आप WhatsApp Location भेज कर उन्हें बिना किसी परेशानी के बहोत आसानी से बुला सकते है।

अंतिम शब्द –

तो आज आपने जाना WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजे के बारे में मैं आशा करता हु इस लेख के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के पास बहोत आसानी से Location भेज पाएंगे यदि यह लेख आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी Share कर दे ताकि वो भी Location भेजने के विसय में जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *