September 9, 2024

TOP 8+ Best Screen Recording करने वाला Apps Download करें।

Hello, दोस्तो आपका स्वागत है आज की इस लेख में जहां आज हम बात करने वाले है Best Screen Recording करने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से आप बहोत आसानी से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे लगभग कई सारे मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्डिंग करने के लिए option मिलते है जिसकी मदद से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे लेकिन कभी ऐसा होता है की रिकॉर्ड तो हम कर ही लेते हैं लेकिन जब क्वालिटी की बात आती है तो जिस quality में आवाज़ और वीडियो चाहते है।

उस quality में नही मिल पाता है इसीलिए आज आपको बेस्ट ऐप के बारे में बताने वाला हु जिससे रिकॉर्डिंग कर पाएंगे दोस्तो कुछ ऐप ऐसा भी है जहां आप फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड करना चाहते होंगे लेकिन कर नही पाएंगे क्योंकि वहां आपको प्रीमियम लेने के लिए बोलेगी अक्सर इस तरह की परेशानी प्रीमियम वाली ऐप में आती है और प्रीमियम लेने के बाद ही वीडियो या फ़ोटो डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन अब ऐसा नही है।

क्योंकि आप इन साभी ऐप की सहायता से वीडियो को अच्छी से अच्छी quality में रिकॉर्ड कर सकते है और तो आप इन सभी app से वीडियो रिकॉर्ड करके youtube पर live stream भी कर सकते है या फिर अगर गेम खेलते है तो उसे रिकॉर्ड करके youtube पर upload कर सकते है अगर आप इन सभी ऐप के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो यह लेख पूरा ज़रूर पढ़े।

Screen Recording Karne Wala Apps(स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला एप्प्स)

तो आइए दोस्तो जानते है कुछ Best ऐप के बारे में जिससे स्क्रीन रिकॉर्ड कर सके किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में बेस्ट quality के साथ वीडियो recording करना कोई मुश्किल काम नही है क्योंकि बस आपको इन सभी ऐप में से किसी को डाउनलोड करना है उसके बाद स्क्रीन रिकॉर्ड कर पाएंगे अगर आप इन सभी ऐप से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े –

1. 7 Best Gadi बुक करने वाला Apps Download करें

2. [Top] 8+ Best Photo जोड़ने वाला Apps Download करें

3. Best Call Recording करने वाला Apps Download करें

4. Best 10+ Live News देखने और पढ़ने वाला Apps Download करें

1. Screen recorder & video recorder

क्या आप किसी ऐसी ऐप की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से स्क्रीन रिकॉर्ड कर सके तो आप screen recorder ऐप को डाउनलोड करें जो आपको रिकॉर्डिंग करने में बहोत सहायता प्रदान करने वाला है इसमे आप जितना quality का रिकॉर्डिंग करना चाहते है उतना कर सकते है।

और इसमे आपको 240p से लेकर 1080p,60fps तक मिलेगी अगर आप high से high quality में करते है तो उतना ज्यादा इसकी MB बढ़ेगी यदि आप youtube पर किसी प्रकार का कोई जानकारी देना चाहते है या फिर गेम के विसय में तो इस ऐप से रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर upload कर सकते है।

आप online पढ़ाई करते है और वहां आपको कुछ बताया जाता है तो आप सही से देख नही पाते या समझ नही पाते है इसलिए आप इस ऐप से रिकॉर्ड करके बारीकी से देख कर समझ सकते है साथ ही इसकी प्रीमियम को धयान में रख कर बनाया गया है।

App NameScreen recorder & video recorder
Size18 Mb
Download100 Million+
Rating4.7*

2. AZ Screen Recorder – Screen Recording करने वाला Apps

AZ Screen Recorder-Screen Recording करने वाला Apps

यह बहोत शानदार ऐप है जिससे स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है दोस्तो स्क्रीन रिकॉर्ड करना कोई मुश्किल काम नही क्योंकि मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए Az स्क्रीन ऐप का उपयोग करें आज कल तो स्क्रीन रिकॉर्ड करना एक Professional काम हो गया है।

जोकि हर कोई करना चाहता है और अब तो इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके कितने व्यक्ति पैसा कमाने की जरिया बना चुके है और इससे वीडियो रिकॉर्ड करके Youtube पर upload करके पैसा कमा रहे है आप अपनी अद्भुत सा गेम प्ले वीडियो बना कर साझा करें।

आज के समय में इस ऐप को 50 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है आप High-quality videos बना सकते है वीडियो बनाने के लिए कोई limit नही है जितनी बड़ी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है कर सकते है।

App NameAZ Screen Recorder
Size11 Mb
Download50 Million+
Rating4.3*

3. Screen recorder – Audio, Video 

Screen recorder - Audio, Video

उन सभी के जैसा यह भी ऐप है जिससे रिकॉर्डिंग कर सकते है इसको खास करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए ही बनाया गया है इसमे आप Audio, Video दोनों प्रकार से रिकॉर्डिंग कर सकते है अगर आप कोई संगीत सुनते है और वो आपको पसंद आता है।

ऐसे में इससे रिकॉर्ड करके save कर सकते है यहां आपको वीडियो creat करने के इलावा वीडियो Edit करने के लिए भी मिल रहे है जोकि काफी कम ऐप में ऐसी सुबिधा दी जाती है आप कोई वीडियो रिकॉर्डिंग करते है तो उस वीडियो को एडिट करके।

एक अनोखा रूप दे सकते है इसमे आपको कई तरह का option मिलते है जैसे कि Crop करने की Text, Music, Speed, Slow, Stickers आदि इस तरह का और भी अन्य प्रकार की फीचर्स मिल जाएगी Screen Recorder के साथ बिना किसी समय सीमा के वीडियो रिकॉर्ड करें और साझा करें।

App NameScreen recorder – Audio, Video
Size23 Mb
Download50 Million+
Rating4.6*

4. Super Screen Recorder + Video Recording

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का ऐप है और यहां तक कि आपको demo वीडियो भी बना कर बताया गया है कि किस तरह से स्क्रीन रिकॉर्ड करें जोकि आज की समय मे इसे करोड़ो लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है।

आप 2K तक स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है जोकि 12Mbps, 60FPS रिकॉर्ड होगी जिसके बाद आपकी वीडियो quality में एक अलग ही रूप देखने को मिलेगी Full HD videos के साथ यहां आप ज्यादा से ज्यादा तक रिकॉर्डिंग कर सकते और कम से कम तक भी।

Super Screen Recorder के साथ Full HD Live Streaming, Brush Tool, Video Editor, GIF Maker आदि ये सभी उपलब्ध मिल जाएगी इस लोकप्रिय ऐप की कोई समय सीमा नही यह Live Stream, Screen Shot और वीडियो एडिटर ऐप्स में से नंबर 1 ऐप है।

App NameSuper Screen Recorder + Video Recording
Size25 Mb
Download10 Million+
Rating4.4*

5. Mobizen Screen Recorder

ये भी बहोत बेहतरीन ऐप है जिससे स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते है अभी के समय मे लोग गेम का वीडियो डालना या फिर लाइव स्ट्रीम करना ज्यादा पसंद करते है और यह काफी पुराना ऐप है जिसे 2016 में बेस्ट App का Award भी मिल चुका है।

इसकी रेटिंग की बात करें तो Google Play स्टोर पर 4.2* की रेटिंग दी गई है जिससे आप समझ सकते है कि यह आपके लिए कितना useful साबित होने वाला है किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करना बिल्कुल आसान है बस आपको टच करना है।

आपकी रिकॉर्डिंग खुद पे खुद होना सुरु हो जाएगी यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को click करके गूगल प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है किसी भी वीडियो को अपनी मोबाइल Storage या SD Card में Save कर सकते है।

App NameMobizen Screen Recorder
Size31 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

6. Screen Video Recorder & Editor

Video रिकॉर्डर आपको गेम खेलते समय एक टच पर फ़िल्टर, प्रभाव, संगीत के साथ रिकॉर्ड करें गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो वहां आपको हजारों के तादाद में ऐप उपलब्ध मिल जाएगी लेकिन आपको मालूम नही होगा कि कौन – सा ऐप कैसा है।

ऐसे में आप किसी ऐप को इस्तेमाल करते है तो आपको वो सुबिधा नही मिल पाएगी जो किसी यूजर के लिए आवश्यक हो क्योंकि वहां कुछ ऐप fake भी उपलब्ध रहते है इसीलिए आप वीडियो रिकॉर्डर को उपयोग करें जहां आपको हर एक सुबिधा मिलेगी जो किसी यूजर के लिए आवश्यक हो।

जहां तक मैं बता दु की इसके साथ अपने मोबाइल की कैमरा के सहायता से भी रिकॉर्ड कर सकते है आप छोटा सा वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसे GIF में बदल सकते है आप मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड कर ही सकते बल्कि टेबलेट में भी रिकॉर्डिंग कर सकते है।

App NameScreen Video Recorder & Editor
Size54 Mb
Download100 Million+
Rating4.5*

7. Screen Recorder Studio

यह बहोत मज़ेदार और बिल्कुल मुफ्त स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप आपको अपने किसी चीज़ की जीत के पल को कैप्चर रिकॉर्डिंग करके save करें यदि आप किसी का कोई वीडियो या फिर story देखते है और वो वीडियो आपको पसंद आती है आप उस वीडियो को Save करना चाहते है।

लेकिन वो आपकी मोबाइल फ़ोन में save नही हो पाता है तो आप इस ऐप के द्वारा उसे रिकॉर्ड करके save कर सकते है यह एक नया ऐप है जिसे Vidma Video Studio के द्वारा Jun 19, 2020 में जीरी किया गया था और इसकी update की बात करें।

तो Oct 24, 2022 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प हो गया है यदि आप कोई ऐप या गेम के बारे में जानकारी देना चाहते है तो इससे आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके उसमें अपनी आवाज़ सेट करके बता सकते है कि कौन सा ऐप कैसे इस्तेमाल करें या गेम कैसे खेले।

App NameScreen Recorder Studio
Size4.8 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*

8. Screen Recorder Video Recorder 

दोस्तो कभी – कभी ऐसा होता है कि cricket मैच चलता है लेकिन कितने लोग चाह के भी नही देख पाते है क्योंकि देखने के लिए प्रीमियम की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए इससे आप क्रिकेट को रिकॉर्ड करके Facebook जैसी Platfirm पर डाल सकते है।

अगर आप किसी गेम का वीडियो रिकॉर्ड करते है तो उस वीडियो को slow करके और भी जबरदस्त वीडियो बना सकते है इसमे जितना भी ऐप देख रहे होंगे सभी का नाम same जैसा दिख रहा होगा लेकिन सब के सब अलग – अलग ऐप है।

आप इन ऐप को पहचान करना चाहते है तो इसकी size download MB देख कर पता कर सकते है यह बहोत अलग और ज्यादा quality 240p to 1080p, 90FPS, 24Mbps तक गेम रिकॉर्ड करने के लिए देता है।

App NameScreen Recorder Video Recorder
Size78 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

9. Glip Screen Recorder – Screen Recording Karne wala Apps

Glip Screen Recorder

क्या अगर आप Youtuber हो या फिर यूटुबेर बनना चाहते है यदि आप Free Fire, Pubg कोई भी गेम का GamePlay रिकॉर्ड करना चाहते है तो कही न कही बात आजाती है screen recorder की क्योंकि जब आप गेम खेलते है तो आपकी गेम को रिकॉर्ड करने के लिए ऐप की ज़रूरत पड़ती है।

और इस ऐप को आज कितने सारे यूटुबेर भी उपयोग कर रहे है यह एक गेम recoder ऐप है इसे ज्यादातर लोग जो गेम खेलते है या वीडियो बनाते है वो लोग उपयोग करते है क्योंकि इससे Pubg, Free Fire जैसी पॉपुलर गेम का वीडियो बना कर Youtube, Facebook पर upload कर सकते है।

App NameGlip Screen Recorder
Size26 Mb
Download5 Million+
Rating4.2*

अंतिम शब्द –

आज की इस लेख में मैंने आपको 8+ Best Screen Recording Karne Wala Apps के बारे में बताया मैं उम्मीद करता हु की इन सभी ऐप को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे अगर यह लेख आपको पसंद आया तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए ताकि आपके लिए और भी एंड्राइड ऐप से संबंधित जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *