October 12, 2024

Instagram पर किसी को Block और UnBlock कैसे करें?

क्या आपको भी Instagram चलाना पसंद है और आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि आज हम इस लेख में जानने वाले है Instagram पर किसी को Block और UnBlock कैसे करें के बारे में जिससे किसी को Block भी कर पाएंगे या फिर Block किये हुए व्यक्ति को UnBlock भी कर पाएंगे। 

दोस्तो जैसे की आप सभी जानते है इंस्टाग्राम कितना बड़ा और फेमस Social Midea है जिसे दुनिया के हर एक देशों में इस App को उपयोग किया जाता है अक्सर ऐसा होता है कि कभी कोई इंसान आपको इंस्टाग्राम पर परेशान करता है तो आपको उस इंसान को Block करने का ख्याल आता है लेकिन आपको मालूम नही रहता है की किसी को कैसे Block करें।

और इस लेख में आपको जानकारी देने का मकसद ये था कि कोई आपको परेशान ना करें या फिर आपसे कोई व्यक्ति गलती से Block हो गया हो तो आप उसे UnBlock करने के बारे में जान सके अगर आप इंस्टाग्राम पर Block और UnBlock से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

दोस्तो इंस्टाग्राम एक ऐसा Social Media है जिसे आज की इस युग मे हर कोई जानता है चाहे वो बच्चे हो या बड़े और इंस्टाग्राम पर लोग खुदका Video बनाना या फिर अपना फ़ोटो upload करना काफी ज्यादा पसंद करते है और यह सब देखते हुए अब इंस्टाग्राम एक पैसा कमाने का जरिया भी हो चुका है तो आइए जानते है इंस्टाग्राम से जुड़ी कुछ खास जानकारी।

इसे भी पढ़े –

1.10 Best चेहरा बदलने वाला Apps 
2.WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजे?
3.Video Editing करने वाला Apps
4.Video Call करने वाला Apps

Instagram क्या है? Instagram पर किसी को Block और UnBlock कैसे करें?

दोस्तो Instagram एक Social Media App है जिसे Apr 3, 2012 में जारी किया गया था जिसे Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा Design किया था जिसके बाद कुछ समय बीतता गया तो बढ़ती Popularity को देखते हुए Facebook वाले ने 2012 में खरीद लिया था।

जिसके बाद इस App को Update करके Photo, Filter, Video जैसी कमाल की फीचर्स को Add किया जिसके बाद अभी के समय में Instagram को लगभग 1 Billion+ (बिलियन) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है।

Instagram पर किसी को Block कैसे करें?

तो आइए दोस्तो समय को देखते हुए सुरु करते है और जानते है Instagram पर किसी को Block कैसे करें के बारे में जिसके बाद किसी भी व्यक्ति को बहोत आसानी से Block और UnBlock कर पाएंगे अगर आप किसी व्यक्ति को Block और UnBlock करने के बारे में जानना चाहते है तो हमे Step By Step Follow करें।

Step1. सबसे आप जिस व्यक्ति को Block करना चाहते है उस व्यक्ति के Message बॉक्स में जाए और आपको ऊपर में View Profile का option दिख रहा होगा उसपर Click करें।

Step1 - Instagram पर किसी को Block और UnBlock कैसे करें?

Step2. Click करते ही आप उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम Profile पर आजयेंगे जहाँ आपको ऊपर साइड में 3 डॉट ••• दिख रहा होगा उसपर Click कर दीजिए।

Step2

Step3. डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे option मिलेंगे लेकिन उनमें से आपको Block पर Click करना है क्योंकि इसमे Block करने के बारे में बताया जारहा है।

Step3

Step4. अब आपको Block करने के दो option मिलेंगे जोकि इन मे से पहले वाला option को Click करके Block कर दीजिए।

  1. Block And other Accounts They May Have Aur Creat 
  2. Block 
Srep4

Instagram पर किसी को UnBlock कैसे करें?

Step1. दोस्तो इंस्टाग्राम से किसी को unblock करने के लिए अपने Account के Homepage पर जाएंगे और साइड में 3 चिन्ह का option दिख रहा होगा उसको Click करें।

Step1

Step2. Click करने के बाद आपको कई सारे अनेक option मिलेंगे जिसमे से आपको Settings का option दिख रहा होगा उसपर click करें।

Step2

Step3. अब आगे आपको Lock जैसा option दिख रहा होगा जिसका नाम Privacy होगा उस पर click कर दीजिए।

Step3

Step4. Click करने के बाद जब आगे जाएंगे तो नीचे आपको Blocked Accounts का option दिख रहा होगा जिसमें जितना भी Block किया गया Account वहाँ उपलब्ध मिल जाएगी।

Step4

Step5. अब सामने आपको Block किया गया Account दिख रहा होगा तो जिसे Unblock करना है उन सभी पर Click करके UnBlock कर सकते है।

Step5

Instagram का मालिक कौन है?

Facebook एक अमेरिकन कंपनी है और अभी के समय मे इंस्टाग्राम का मालिक Facebook कंपनी है और Facebook का मालिक (Mark Zukerberg) है यानी कि इन दोनों Facebook और Instagram का मालिक एक ही व्यक्ति है।

 अंतिम शब्द –

ये रहा आज का लेख जिसके माध्यम से आपने जाना Instagram पर किसी को Block और Unblock कैसे करें के बारे में मैं आशा करता हु आप इस लेख के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को Block या UnBlock बहोत आसानी से कर पाएंगे अगर आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *