November 3, 2024

10 Best Online Shopping करने वाला Apps Download करें।

यदि आप ऑनलाइन Shopping करना चाहते है या shopping करने वाला app की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम बात करने वाले Online Shopping करने वाला Apps की बारे में जिनकी मदद से आप बिलकुल आसानी से घर बैठे-बैठे shopping कर सकते है यदि आप ऑनलाइन कपड़े या ऑनलाइन कोई product खरीदना चाहते है।

तो आपको आज मैं इस लेख में बताने वाला best App के बारे में जिनकी मदद से आप ऑनलाइन खरीदारी बिल्कुल आसानी से कर सकते है दोस्तो इस बदलती दुनिया में लोग घर बैठे-बैठे किसी भी चीज़ का खरीदारी करना बहोत आसान है इस लेख में कुछ ऐसे app की जानकारी देने वाला हु जोकि बहोत अच्छा app है।

क्योंकि उन app को इस्तेमाल करके आप फ्री में ढेर सारे officers के साथ-साथ 100% cashback या तो discount का प्राप्त होगी आज इस technology की जमाने मे लोग दुकान पर जाने के वजाए अपने घर बैठे-बैठे smartphone की मदद से ऑनलाइन Shopping करना पसंद कर रहे है और तो इन app की बात करें तो यदि आप कोई product order करते है और तो आपको नही पसंद है तो आप बिलकुल आसानी से return भी कर सकते है।

Online Shopping karne wala app(ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला एप्प्स)

आइए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए हम आज आपको उन बेस्ट online shopping करने वाला Apps की बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप बगैर परेशानी के घर बैठे-बैठे shopping कर सकते है और तो न पसंद आने पर उसको return भी कर सकते है पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहे।

1. Amazon

Amazon दुनिया के सबसे मशहूर और 100% trusted ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app है आज इस app का इस्तेमाल इंडिया भर में 70% से ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले app है और तो इसमे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको नया-नया आफर मिलती है और तो अगर आप खरीदारी करते समय संगीत सुनना पसंद करते है।

तो बस आपको माइक आइकन पर टैप करें बस आपको जिस सिंगर का संगीत सुनना पसंद करते है बेहद आसानी से सुन सकते है यदि इस app की बाद करें तो इसमे आपको ऑनलाइन खरीदारी करने के साथ-साथ इस app की मदद से अपना बिल का भुगतान और किसी के पैसा ट्रांसफर करें आदि इस तरह का आपको बहोत कुछ का option मिलेगी 

App NameAmazon
Size53 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

2. Flipkart – Online Shopping करने वाला apps

online शॉपिंग करने वाला app में से दूसरा सबसे अच्छा और trusted app है Flipkart दोस्तो जब amazon आने के बाद दूसरा सबसे अच्छा इंडिया का ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app माना जाता है हालांकि अगर दुकान में जाकर खरीदारी करना थोड़ा मुश्किल होता है और उन्ही मुश्किल को आसान बनाने के लिए फ्लिपकार्ट बहोत अच्छा विकल्प है जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे बिना परेसान हुए ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

अगर आप कही भी और दुनिया की किसी भी जगह आपके लिए फ्लिपकार्ट बेहद आसानी से आपका product आपके पास delivery कर सकता है और तो दोस्तो यदि आप 500 से ऊपर का शॉपिंग करते है तो आपको फ्री में आपके घर पहुंचा सकता है और या आपको किसी चीज़ पसंद नही आया तो आप delivery cancel करके अपना पैसा प्राप्त कर सकते है।

App NameFlipkart
Size18 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

3. Meesho

अगर meesho app की बारे में बात करें तो यह भी बहोत अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app है और तो यह App को 16 Feb, 2017 में बनाया गया था और इसका update 31 मार्च 2022 में किया गया है और आज यह दुनिया के लाखों करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है इस app में आप किसी कपड़े का खरीदारी करने में आपको बहोत कुछ का offier देता है इस app से आपको किसी product का खरीदारी में कम पैसे में अच्छा समान प्राप्त कर सकते है।

आज इस app की बात करें तो google play स्टोर पर इसका रेटिंग 4.4* जो बहोत ही अच्छा रेटिंग मिली है और डाउनलोड की बात करें तो 100 मिलियन+ से अधीक लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है जोकि एक अच्छी app की पहचान है इस से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह किस तरह का ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app है इसकी मदद से आप कुछ second में ही कपड़े का रेट पता कर सकते है यह app आपके लिए बहोत usefull app है।

App NameMeesho
Size14 Mb
Download100 Million+
Rating4.4*

4. eBay

eBay - online shopping करने वाला Apps

eBay भी एक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app में से एक है इस app के अंदर भी आपको सभी प्रकार के product को बिल्कुल आसानी से खोज कर ऑनलाइन order कर सकते है और आपको अपना मन पसंद चीज़ों को अपना मन मुताबिक प्रोडक्ट filter कर सकते है यह app जब मार्किट में आया था तो इसके बारे में किसी को जानकारी नही था।

लेकिन आज इन दिनों में दुनिया के बेस्ट app से एक app है इस app में आप मन पसंद की ब्रांड खरीदने के साथ-साथ बेच भी सकते है इस app में उपयोगी सुविधाओं के अनुसार खोज करें जहां आप अपनी पसंद की कीमत पर वही पा सकते है जो आप चाहते है इस app की मदद से आप अच्छी-अच्छी खरीदारी कर सकते है।

App NameeBay
Size48 Mb
Download100 Million+
Rating3.7*

5. Paytm Mall

Paytm Mall इस app को paytm द्वारा लाया गया है यह app गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए भारत का प्रमुख शॉपिंग app है और तो भारत का सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app है और इस app में आपको 95% cashback के द्वारा आज दुनिया भर में धीरे-धीरे popular होते जारहा है और तो paytm mall app के द्वारा मोबाइल रिचार्ज और pay bills, bank transaction आदि इसके इलावा और भी सारी चीज़ों का पेमेंट कर सकते है।

यदि अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो इस app की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है या अगर आप offline दुकान से खरीदारी करते है आपके पास नगद पैसा नही होने पर इस app की जरिये ऑनलाइन पेमेंट करके अपना सामान प्राप्त कर सकते है।

App NamePaytm Mall
Size9.7 Mb
Download10 Million+
Rating3.2*

6. Myntra 

यदि आपको myntra app की बारे में जानकारी है तो अच्छी बात है यदि जानकारी नही है तो आज हम बात करने वाले दुनिया फास्टेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला app के बारे में दोस्तो अगर आप बरे या छोटे बच्चो के लिए शॉपिंग करना चाहते है तो आज आप इस app की मदद से बिल्कुल आसानी से शॉपिंग कर सकते है और तो आपको जिस तरह का कपड़े चाहिए अपना मन पसंद का वो शॉपिंग कर सकते है।

और तो यदि आप first टाइम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको 400 का off मिलेगी किसी भी चीज़ की खरीदारी करने के लिए myntra app आपके लिए बहोत अच्छा विकल्प है अगर आप किसी चीज़ की खरीदारी करने पर जैसी की कोई कपड़े नही पसंद आती है तो बहोत आसानी से return या तो exchange कर सकते है आप समझ सकते है यह किस तरह का app है।

App NameMyntra
Size16 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

7. JioMart

JioMart

क्या आप भी online खरीदारी करना चाहते है या फिर online आफर का लाभ उठाना चाहते है तो JioMart को ज़रूर इस्तेमाल करें जो आपको online shopping करने में काफी ज्यादा मदद करने वाला है jio के बारे में तो आपने ज़रूर सुना होगा।

क्योंकि Jio Mart यह एक Jio के द्वारा बनाया गया Official App है जिसे आज दुनिया भर के करोड़ो लोगो द्वारा उपयोग किया जारहा है यहाँ आपको हर एक चीज़ online खरीदने के लिए मिल जाएगी जो आपको Free Home Delivery दिया जारहा है।

App NameJioMart
Size16 Mb
Download50 Million+
Rating4.5*

8. Alibaba

उन सभी के जैसे यह भी App है जिसकी सहायता से shopping कर सकते है दोस्तो जब बात आती है shopping की तो ऐसे में लोग Safe Aur Secure App की तलाश में रहते है ऐसे में आप Alibaba को इस्तेमाल करें जिससे आप बहोत आसानी से shopping कर पाएंगे।

अगर आप सस्ती – सस्ती समान खरीदना चाहते है तो उसके लिए Alibaba बहोत अच्छा विकल्प है और यह काफी पुराना है और Alibaba के द्वारा जारी किया official App है साथ ही इसमे Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है कि इसमे आप Car, Bike सब कुछ ऑनलाइन खरीद सकते है।

App NameAlibaba
Size53 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

9. Shopsy Shopping App

Shopsy Shopping App

Shopsy एक नया और कमाल का App है जिसे खास करके online shopping करने के लिए ही बनाया गया है और तो Shopsy को Shopping करने की मामला में Google Play Store के द्वारा 2022 में Best App का Award भी मिल चुका है।

इसमे आपको समय – समय पर अच्छे offer का लाभ उठाने के लिए 20% से लेकर 40% तक offer दिया जाता है यहाँ आप कम पैसा में अच्छा खासा खरीदारी कर सकते है इसमे आपको लगभग 15 करोड़ तक Product मिल जाएगा जिसे मन चाहे उसे order कर सकते है।

App NameShopsy Shopping App
Size16 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

10. Big Basket

Big Basket

क्या आप भी जानना चाहते है कि Big Basket online shopping करने के लिए किस तरह का ऐप है तो मैं बता दु की Big Basket ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में बहोत ही शानदार ऐप है जो अपने यूजर को ऑनलाइन शॉपिंग करने में हर एक सुबिधा देता है।

जितना जिसको आवश्यक हो इसमे आपको 40,000+ से ज्यादा Products दिया जारहा है अगर आपको खाना order करना है तो वो भी कर सकते है जोकि आपको 30 से 40 मिनट में खाना पहुंचा देता है।

और इसमे हर तरह का खाना मिलता है जैसे कि Vegetables, Groceries, Fish, Chicken, Meat आदि आपको जो चाहिए ऑनलाइन घर पे मंगा सकते है।

App NameBig Basket
Size25 Mb
Download10 Million+
Rating4.5*

FAQ

Q1. Online Shopping करने के लिए सबसे बढ़िया App कौन – सा है?

दोस्तो मैंने इस लेख के माध्यम से जितना भी App के बारे में जानकारी दी सबके सब बढ़िया है लेकिन जब सबसे Best की बात करें तो Amazon, Flipkart, Meesho और Myntra है।

Q2. भारत का सबसे पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग App कौन – सा है?

मेरा मानना है कि आज के समय मे सबसे ज्यादा लोग Amazon और Flipkart का उपयोग कर रहे है।

Q3. ऑनलाइन शॉपिंग कौन – सा App से करे?

ऑनलाइन शॉपिंग Amazon और Flipkart से करें जो अभी के समय मे काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जारहा है और तो ज्यादा तर जो लोग इन ही App से online शॉपिंग कर रहे है।

अंतिम शब्द –

ये था आज का लेख जिसमे मैंने आपको बेस्ट online shopping करने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु इस जानकारी की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी सवाल है तो नीचे दिए गए comment बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *