May 19, 2024

[TOP] 8+ Best Photo जोड़ने वाला Apps Download करें

क्या आप भी अपनी फोटो को जोड़ना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज इस लेख में बात करने वाले है Best Photo जोड़ने वाला Apps के बारे में जिसकी मदद से आप दो या दो से ज्यादा अपना अनुसार फ़ोटो को एक साथ जोर सकते है अगर आप इन app से संबंधित जानकारी लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।

आम तौर से आज कल एक साथ जुड़ी हुई फ़ोटो कई सारी चीज़ में आवश्यकता पड़ती है अगर हम किसी चीज़ का online form भरते है तो उसमे ऐसा होता है की हमारे आधार कार्ड या फिर अन्य प्रकार की कोई document एक साथ जुड़ी हुई जरूरत पड़ती है तो ऐसे में फ़ोटो या डॉक्यूमेंट को जोड़ने के लिए हमारे पास app का होना बहोत महात्वपूर्ण है।

इस बदलती दुनिया मे लोग एक साथ फोटो जोड़ना या फिर फ़ोटो एडिट करना या फ़ोटो पर गाना लगाना ये सब काफी लोग पसंद करते है और आज की इस समय मे फ़ोटो जोड़ना एक तरह से Professional काम हो गया है और इसलिए हुआ कि आज कल लोग अपनी फोटो को एक साथ combined करके और फ़ोटो पर संगीत लगा कर social media पर upload करना काफी पसंद है।

Photo Jodne Wala Apps(फ़ोटो जोड़ने वाला एप्प्स)

तो चलिए दोस्तो सुरु करते है Best Photo जोड़ने वाला Apps के बारे में इसकी मदद से आप कोई सा और कैसा भी फ़ोटो हो सभी को बहोत आसानी से एक साथ जोड़ सकते है तो चलिए जानते है इन सभी app के बारे में जिससे आप फ़ोटो जोर सके तो हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि इन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़े –

Top Best Status बनाने वाला Apps Download करें

7 Best Hawai जहाज वाला Game Download करें

Aadhar Card बनाने वाला Apps

1.PicsArt

PicsArt

यह बहोत शानदार app है जो आपको फ़ोटो को एक साथ जोड़ने में सहायता करता है इसमे आप जितनी चाहे उतना अपना पसंद से फ़ोटो को जोर सकते है और आपको यहाँ अनेक सारे फीचर्स मिलेगी इस्तेमाल करने के लिए।

लेकिन कुछ फीचर्स फ्री भी मिलेगी और कुछ के लिए आपको प्रीमियम लेनी होगी जहां तक मैं बता दु की इसमे आपको लगभग इतने फीचर्स मिल जाएगी जिसकी मदद से आप फ़ोटो एडिटिंग भी कर सकते है।

और तो यह फ़ोटो एडिटिंग में नंबर one app में से एक है आपको बहोत कुछ फीचर्स मिलेगी जिससे अपनी फोटो एडिट करके एक अच्छा सा look दे कर और भी सारे फ़ोटो को जोर सकते है आपको बैकग्राउंड चेंज एडिटिंग और भी बहोत कुछ मिल जाएगी।

App NamePicsArt
Size22 Mb
Download500 Million+
Rating4.2*

2. Collage Maker Photo Editor

Collage Maker Photo Editor

इस app की मदद से भी आप फ़ोटो जोर सकते है और इस app को आज 100 मिलियन (Million) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है।

इसमे आपको कई तरह का फीचर्स मिलेगी जैसे अपनी फ़ोटो को एडिट करके प्रोफशनल लुक दे सकते है एडिट करने के बाद सभी फ़ोटो को एक साथ जोर कर कही social medea पर upload कर सकते है।

मैं बता दु की इसमे आप एक बार मे 20 फ़ोटो को ही जोर सकते है और 100+ से ज्यादा frame मिलेगी जिसमे आप अपना फ़ोटो को सजा सकते है 300+ ग्रिड, फिल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट के साथ फोटो कलर सब कुछ उपलब्ध मिल जाएगी।

App NameCollage Maker Photo Editor
Size13 Mb
Download100 Million+
Rating4.8*

3. Photo Editor Pro – Photo जोड़ने वाला Apps

Photo Editor Pro - Photo जोड़ने वाला Apps

यह भी बहोत खास app है जो आपकी फ़ोटो को जितना चाहे उतना जोर सकते है यह app आपके लिए बहोत useful साबित होने वाला है और आपको फ़ोटो एडिट करने के लिए भी बहोत सारे tools मिल जाएगी।

फोटो एडिटर प्रो वह सब कुछ प्रदान करता है जो आपके लिए ज़रूरत हो फोटो एडिटर प्रो के साथ, आप अपनी फ़ोटो को एडिट करके खूबसूरत सा फ़ोटो बना कर उसको एक साथ जोर कर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर पोस्ट कर सकते हैं। 

और 500+ से ज्यादा effect, facetune, filters ये सब उपलब्ध मिलेगी और logo बनाने के लिए भी। कभी ऐसा होता है की आपको किसी चीज़ में आपकी family की फ़ोटो की ज़रूरत पड़ती है और कोई कही बाहर गया रहता है तो उसकी फोटो मंगा कर इस app के द्वारा सबको साथ मे combined कर सकते है।

App NamePhoto Editor Pro
Size15 Mb
Download100 Million+
Rating4.6*

4. Photo Collage Editor

Photo Collage Editor

यह app भी बहोत अच्छा है जिसकी मदद से आप फ़ोटो जोर सकते है और इस app को zentertain के द्वारा Apr 17, 2014 में जारी किया गया है जिससे आप समझ सकते है कि यह कितना पुराना app है।

और मैं बता दु की इस app की update Mar 19, 2021 में किया गया जिसके बाद यह और भी दिलचस्प app हो गया है इसमे भी आपको बहोत अच्छा – अच्छा फीचर्स मिलेगी जैसे अगर stickers लगाना चाहते अपने फोटो पर तो वो भी मिल जाएगी।

और इसकी 4.3* की रेटिंग दी गई है जोकि एक अच्छी app की पहचान है आज की इस समय में करोड़ो लोगो द्वारा फ़ोटो जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जारहा है आपको एक option मिलेगा जिसे अपने फ़ोटो को select करके एक साथ जोर सकते है।

App NamePhoto Collage Editor
Size29 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

5. Photo Editor Pro Collage Maker 

Photo Editor Pro Collage Maker

उन सभी के जैसा यह भी app है जो आपकी फ़ोटो को एक साथ जोड़ने में ज्यादा से ज्यादा सहायता प्रदान करता है इस आसान सा टूल के साथ तस्वीरें क्रॉप करें, बैकग्राउंड बदलें या वीडियो स्टोरी बनाएं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कहानियां बनाएं या फिर अपने फोटो को जोड़ें और फ़ोटो एडिटिंग के साथ अन्य प्रकार की जैसे Neon effects, Drip effects, quick edit आदि फीचर्स मिल रहे है इस्तेमाल करने के लिए।

और इस app से अपना फ़ोटो को खूबसूरत सा सजा सकते है उसको एक खूबसूरत सा फ्रेम में लगा कर एक साथ जोर सकते है अगर आप इस app को download करना चाहते है तो नीचे दिए गए link को click करके google play स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

App NamePhoto Editor Pro Collage Maker
Size38 Mb
Download10 Million+
Rating4.5*

6. Photo Mix + Photo Collage

इसकी नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का app है जैसे कि आप देख रहे होंगे इस app को फ़ोटो मिक्स या फ़ोटो जोड़ने के लिए ही बनाया गया है और इसकी demo वीडियो भी बना कर बताया गया है।

की किस तरह से फ़ोटो को जोड़ें दोस्तो google play स्टोर पर आपको अनेक सारे app उपलब्ध मिलेगी लेकिन सब app को हम install तो नही कर सकते न क्योंकि उसमें कुछ app आपको फेक भी उपलब्ध मिलेगी।

उन फेक app को डाउनलोड करते है तो आप जिस तरह का फोटो जोड़ना चाहते है उस तरह का नही जोर पाएंगे ऐसे में हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है इसलिए photo mix app को डाउनलोड करें और फ़ोटो को एक साथ जोड़ें।

App NamePhoto Mix + Photo Collage
Size4.2 Mb
Download1 Million+
Rating3.4*

7. Photo Collage Maker

Photo Collage Maker

इस से भी आप फ़ोटो को जोर सकते है अगर आपको देखने मे लग रहा होगा की ऊपर में जो app है और ये app है दोनों एक ही तो नही है जी नही दोस्तो इस app की नाम उन सभी के जैसा है लेकिन उन सभी से ज्यादा फीचर्स मिल जाएगी अगर आपको इन सभी app की पहचान करना चाहते है।

तो उनकी रेटिंग ज़रूर देखे जिससे आपको खुद पता चल जाएगा और इसकी size 46 MB की मिल जाएगी अगर आप इस app को इस्तेमाल करेंगे तो कई तरह का फीचर्स दिखेगा आपको फ़ोटो जोड़ने के लिए जिसे आप अपना अनुसार फ़ोटो को जोर सकते है।

और एक खास बात मैं बता दु की फ़ोटो जोड़ने के इलावा आप चाहे तो amazing filters, stickers को लगा कर फ़ोटो भी खिंच कर एडिटिंग कर सकते है।

App NamePhoto Collage Maker & Editor
Size46 Mb
Download100 Million+
Rating4.0*

8. Photo Blender

Photo Blender

दोस्तो आज मैं बताने वाला हु Photo Blender app के बारे में इस app की मदद से आप अपने फोटो mix कर सकते है या उसे blend करके नया फ़ोटो बना सकते है और आप दो या तीन या चार जितना भी फ़ोटो हो सभी को जोर सकते है।

एक नया और जबरदस्त फ़ोटो बना सकते है और इस app को इस्तेमाल करना बेहद आसान है अगर आप इस app को इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ परमिशन मांगेगी तो उसको allow करके open कर सकते है।

यदि आप फ़ोटो जोड़ना चाहते है तो फ़ोटो को एक साथ जोड़ने के लिए अगर आप चाहे तो gallery से भी फ़ोटो लेकर जोर सकते है या फिर उसमें एक और option मिलेगी फ़ोटो खिंचने का तो फ़ोटो खिंच कर भी combined सकते है।

App NamePhoto Blender
Size32 Mb
Download5 Million+
Rating3.9*

9. Ultimate Photo Blender / Mixer

Ultimate Photo Blender / Mixer

क्या आप किसी ऐसी app की तलाश कर रहे है जिसकी मदद से फ़ोटो जोर सके तो मैं बता दु की ultimate फ़ोटो app को जरूर इस्तेमाल करें जो आपको फ़ोटो को जोड़ने में मदद करता है इस app को इस्तेमाल करने में काफी मज़ा आने वाला है 

आप अपनी बनाई गई तस्वीर को सीधे ऐप से किसी भी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं फोटो मिक्सर के साथ आप अपनी तस्वीर को एक साथ में मिलाकर एक अद्भुत पोस्टर बना सकते हैं और उसे कही भी upload कर सकते है।

App NameUltimate Photo Blender / Mixer
Size21 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*

 अंतिम शब्द –

आज की इस लेख में मैंने आपको 8+ Best Photo जोड़ने वाला Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हु की इन सभी को इस्तेमाल करके बिल्कुल आसानी से फ़ोटो जोड़ पाएंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आई होगी तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा बता सकते है या फिर आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल है तो ज़रूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *