October 12, 2024

5 Best Photo Blur करने वाला Apps Download करें।

क्या आप किसी ऐसी App की तलाश में है जिसकी मदद से अपनी फ़ोटो की बैकग्राउंड को धुंधला यानी कि Blur कर सके तो आप बिल्कुल सही जगह आए क्योंकि आज हम इस लेख के द्वारा Best Photo Blur करने वाला Apps के बारे में जानने वाले है ताकि आप इन App को इस्तेमाल करके अपनी फ़ोटो की बैकग्राउंड अच्छा से Blur कर पाएंगे।

दोस्तो आज इस बदलती जनरेशन में फ़ोटो हर कोई खिंचना चाहता है अधिक तर लोग फ़ोटो खिंच कर Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ोटो upload करना चाहते है और जब बात आती है फ़ोटो Blur करने की तो फ़ोटो Blur करने से आपकी फ़ोटो और भी अद्भुत दिखने लगती है।

ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी फोटो एक Professional फ़ोटो दिखे ताकि अपनी फ़ोटो जहाँ चाहे वहाँ Social Midea पर upload कर सके दोस्तो अभी के समय मे जितना भी Smart Mobile फ़ोन आरहा है।

लगभग सभी मे Portrait का option वाला फीचर्स मिल रहा है जिसकी मदद से अपनी फोटो की बैकग्राउंड में Blur कर सकते है और इसमे जितना भी App के बारे में बताने वाला हु सभी को इस्तेमाल करके आपके पास कोई सा भी फ़ोन हो उसमे अपना फ़ोटो को Blur कर पाएंगे।

Photo Blur Karne Wala Apps(फ़ोटो बलौर करने वाला एप्प्स)

दोस्तो अब हम बात करने वाले है Photo Blur करने वाला Apps के बारे में ताकि आप इन सभी को इस्तेमाल करके बहोत आसानी से फ़ोटो Blur कर पाएंगे वो भी बिल्कुल फ्री में और इन App से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अंत तक बना रहना होगा तभी जा कर आप इन App के बारे में जान पाएंगे तो चलिए जानते है Best App के बारे में।

इसे भी पढ़े –

1.Call आने पर नाम बताने वाला Apps
2.PDF बनाने वाला Apps
3.Game बनाने वाला Apps
4.Gadi Number Check करने वाला Apps

1. Blur Photo

Blur Photo

इसकी नाम से ही आपको पता लग रहा होगा कि यह किस तरह का App इसे खास करके फ़ोटो को Blur करने के लिए ही बनाया गया है और तो दोस्तो इस ऐप को अभी के समय मे काफी ज्यादा पसंद किया जारहा है इसे आज के समय मे रोज करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है।

अक्सर लोग कही शादी में जाते है तो वहाँ की कुछ ऐसी मोमेंट होती है जिसे फ़ोटो खिंच कर अपने फ़ोन में Save कर लेते है लेकिन कुछ फ़ोटो का बैकग्राउंड सही नही आता है ऐसे में आप इस App को उपयोग करके अपने फ़ोटो की बैकग्राउंड Blur कर सकते है।

ताकि आपकी बैकग्राउंड के बारे में पता ना चल सके और फ़ोटो Blur करने से आपकी फ़ोटो और भी बेहतरीन दिखने लगती है एक बार इस App को ज़रूर इस्तेमाल करें अगर इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो सभी App के नीचे Link दिया हुआ है जिसे Click करके डाउनलोड कर सकते है।

App NameBlur Photo
Size13 Mb
Download1 Million+
Rating4.5*

2. DSLR Blur Background Bokeh BG

DSLR Blur Background Bokeh BG

दोस्तो यह भी बहोत शानदार App है जिसकी मदद से फ़ोटो Blur कर सकते है और तो आपने DSLR कैमरा के बारे में ज़रूर सुना होगा क्योंकि यह App उसी तरह है इससे अगर आप फ़ोटो खिंचते है तो आपका फ़ोटो बिल्कुल DSLR से खिंचा गया फ़ोटो की तरह आएगा।

यहाँ तक कि इसमें आप अपनी Gallery की फ़ोटो का भी Background Blur कर सकते है इसमें आपको काफी कमाल के फीचर्स मिल रहे है और उसके साथ कई सारे Effects भी अगर आप इस App को इस्तेमाल करते है तो आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है।

App NameDSLR Blur Background Bokeh BG
Size20 Mb
Download10 Million+
Rating3.9*

3. Blur Background Photo Editor

Blur Background Photo Editor

यह भी बहोत बेहतरीन App है जिसकी मदद से फ़ोटो को Blur कर सकते है अगर आप घर बैठे – बैठे फ़ोटो को Blur कर सके तो कैसा रहेगा तो चलिए जानते है  Blur Background Photo Editor के बारे में जिसे इस्तेमाल करके आप अपनी फ़ोटो Blur कर ही सकते इसके इलवा फ़ोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है।

जहाँ तक मैं बता दु की इसमे आपको फ़ोटो एडिट करने के लिए भी फीचर्स दिया गया है जोकि काफी कम App में ऐसे शानदार फीचर्स मिलते है इसकी मदद से आप अपनी नया – पुराना जो जैसा फ़ोटो चाहते है उसे एडिट करके और अच्छा बना सकते है उसकी बैकग्राउंड Remove करके अपना मन मुताबिक बैकग्राउंड लगा सकते है।

App NameBlur Background Photo Editor
Size33 Mb
Download10 Million+
Rating3.7*

4. Blur Image

Blur Image

इसके बारे में सुना ही होगा क्योंकि यह काफी पुराना App है जिसे आज के समय मे 10 Million+ (मिलियन) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है और इसे Jul 17, 2017 में जारी किया गया था और इसकी update Jun 28, 2022 में किया गया जिसके बाद यह App को और भी ज्यादा पसंद किया जारहा है।

इस लिए की इसमे बहोत सारे कमाल के फीचर्स Add कर दिए गए है इस App को आप online और offline जिस तरह से इस्तेमाल करना चाहते है इस्तेमाल कर सकते है इसके अंडर फ़ोटो Blur करने के लिए Brush Size, Blurriness का option मिलेगा जिससे फ़ोटो Blur कर सकते है उसके बाद Download का option दिख रहा है उससे अपना फ़ोटो डाउनलोड कर सकते है।

App NameBlur Image
Size6.3 Mb
Download10 Million+
Rating4.0*

5. Snapseed – Photo Blur करने वाला Apps

Snapseed - Photo Blur करने वाला Apps

क्या आप अपनी फ़ोटो को पहले से और भी शानदार बनाना चाहते है और फ़ोटो Blur करके किसी ऐसी Social Midea Platform पर upload करना चाहते है जहाँ आपकी फ़ोटो को ज्यादा से ज्यादा पसंद किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा Like मिले तो आप Snapseed को ज़रूर इस्तेमाल करें क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी फोटो को बहोत अच्छा लुक दे सकते है और इसकी Google Play स्टोर पर 4.2* की रेटिंग दी गई है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह किस तरह का App है।

अक्सर लोग फ़ोटो कैप्चर तो कर लेते है लेकिन कुछ कमी के कारण अच्छा खासा फ़ोटो खराब दिखने लगता है ऐसे में उन्हें समझ नही आता है कि किस App से अपना फ़ोटो को सही कर सके तो उसके लिए आप Snapseed की सहायता ले सकते है जिससे Background, Blur और Editing करके और भी दिलचस्प फ़ोटो बना सकते है यह App अपने यूजर को फ़ोटो Blur करने में हर एक सुबिधा देता है जितना जिसके लिए आवश्यक हो।

App NameSnapseed
Size24 Mb
Download100 Million+
Rating4.2*

अंतिम शब्द –

आज आपने जाना Best Photo Blur करने वाला Apps के बारे में जिसे इस्तेमाल करके कम से कम समय मे फ़ोटो Blur कर पाएंगे मैं उम्मीद करता हु यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप ऐसे ही अच्छी से अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर आते रहे ताकि आपके लिए और भी Android App से संबंधित जानकारी ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *