December 5, 2024

TOP Best Photo काटने वाला Apps Download करें।

क्या आप अपना फ़ोटो को काटना चाहते है और फ़ोटो को काट कर किसी और पेज पर सेट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए क्योंकि आज हम बात करेंगे Best Photo काटने वाला Apps के बारे में जिससे अपनी फ़ोटो को कट करके उसे एडिट करके एक Album में सजा सकते है।

दोस्तो अभी के समय लोगो को फ़ोटो खिंचवाने का बहोत सौख है कि अपनी फ़ोटो खिंच कर कही Social Media पर Upload कर सके और उसी फ़ोटो में से किसी फ़ोटो का बैकग्राउंड अच्छा नही आता है तो उसे अपना अनुसार कट करने के लिए किसी न किसी App की आवश्यकता होती लेकिन हमें मालूम नही रहता है।

की किस App से अपना फ़ोटो को कट करके किसी अच्छा बैकग्राउंड वाले image पर लगा सके तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि फ़ोटो काटने वाला App के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके दोस्तो कभी आप कही घूमने जाते है और अपना फ़ोटो खिंचते है।

तो आपकी फ़ोटो की बैकग्राउंड में कोई न कोई बार बार आ जाता है ऐसे में आपका अच्छा फ़ोटो होते हुए किसी Social Media पर Upload नह करते ऐसे में आप इन App को उपयोग करके अपना फ़ोटो या फिर फ़ोटो की बैकग्राउंड में रहने वाले व्यक्ति को कट करके हटा सकते है।

Photo Katne Wala Apps(फ़ोटो काटने वाला एप्प्स)

तो चलिए दोस्तो बात करते है Best Photo काटने वाला Apps के बारे में ताकि आप इन App को उपयोग करके अपना फ़ोटो या फिर किसी दोस्त का फ़ोटो जिस तरह से काटना चाहते है काट कर अपने हिसाब से उसे एडिट करके Set-up कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

1.Live TV देखने वाला Apps 
2.Shadi का Video बनाने वाला Apps
3.Photo को Cartoon बनाने वाला Apps
4.Video Call करने वाला Apps

1. Background Eraser

Background Eraser

Background Eraser फ़ोटो काटने वाला ही नही बल्कि फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला भी App है दोस्तो कभी आप Logo बनाते होंगे लेकिन आपको मालूम नही होता है कि Logo का Background कैसे Remove किया जाता है इसलिए आप इस App को इस्तेमाल करें जोकि फ़ोटो या Logo का बैकग्राउंड Remove करने में बहोत सहायता करता है।

इसके अंडर आपको काफी कमाल के फीचर्स मिल रहे है जिससे अपनी फ़ोटो को काट भी सकते है और फिर उसकी बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और यह बिल्कुल फ्री App है जिससे अपनी फ़ोटो को कट करके जैसे कि Taj Mahal के आगे लगा सकते है।

App NameBackground Eraser
Size5.4 Mb
Download100 Million+
Rating4.3*

2. PhotoCut Pro Remove

इसकी मदद से भी अपनी फ़ोटो को काट सकते है और यह फ़ोटो काटने के लिए अपने यूजर को हर एक सुबिधा देता है जितना जिसके लिए आवश्यक हो दोस्तो कभी आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए या फिर फ़ोटो को काटने के लिए App डाउनलोड किये होंगे।

लेकिन उससे आप कुछ खास फ़ोटो कट सही से नही कर पाते होंगे ऐसे में आपको परेशानी का Face करना पड़ सकता है ऐसे में Photo Cut Pro Remove आपके लिए बहोत अच्छा विकल्प है इसलिए कि आप इससे अपनी फोटो को कट करके या फिर बैकग्राउंड Remove करके सुंदर सा फ़ोटो में सेट कर सकते है।

App NamePhotoCut Pro Remove
Size38 Mb
Download1 Million+
Rating4.1*

3. Background Eraser Photo Editor

Background Eraser Photo Editor - Photo काटने वाला Apps

दोस्तो आपको कोई ऐसा App मिले जिससे आप अपनी फ़ोटो को कट कर सके और Edit भी कर सके तो कैसे रहेगा तो चलिए जानते है Background Eraser Photo Editer जिससे आप अपनी फ़ोटो को काट कर अच्छा से अच्छा बैकग्राउंड दे पाएंगे।

दोस्तो इसमे आपको फ़ोटो कट करने के लिए फ़ोटो Select करना होता है की आप कितना फ़ोटो को कट करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी Finger से चीन्हा बना देना होता है कि इतना से इतना फ़ोटो कट करना होता है और तो और इसमे आप अपनी फ़ोटो को एडिट करके और भी दिलचस्प फ़ोटो बना सकते है।

App NameBackground Eraser Photo Editor
Size16 Mb
Download10 Million+
Rating4.7*

4. Cut And Paste – Photo काटने वाला Apps

यही बहोत शानदार App है जिससे अपनी फ़ोटो को कट कर सकते और इसे खास करके फ़ोटो को काटने के लिए और फ़ोटो का बैकग्राउंड Remove करने के लिए ही बनाया गया है आज के समय में इसे 10 Million+ (मिलियन) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जारहा है।

यहाँ तक कि इसमे Demo वीडियो भी बना कर बताया गया है कि किस तरह से अपने फ़ोटो को कट सकते है इसमे अपनी फ़ोटो को कट करके उसकी बैकग्राउंड Remove करके किसी भी फ़ोटो पर Paste कर सकते है और यह एक Powerful फ़ोटो एडिटिंग App है जिसकी मदद से Beautiful and Interesting फ़ोटो बना सकते है।

App NameCut And Paste
Size8.9 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

5. Remove bg

यह बहोत खास App है जिसकी मदद से अपनी फ़ोटो का बैकग्राउंड Remove कर सकते है इसे खास करके किसी भी फ़ोटो को काटने या बैकग्राउंड Remove करने के लिए इस्तेमाल कर जाता है एक चीज़ मैं बता दु की Remove Bg एक App भी है और Website भी अगर आप Google पर Romove Bg सर्च करते है।

तो इसकी offcial वेबसाइट आ जाएगी जिसे open करके आपको बस अपना फ़ोटो Upload करना होगा जिस फ़ोटो का बैकग्राउंड Remove करना चाहते है उसे Select करेंगे तो आपका फ़ोटो का बैकग्राउंड Remove हो जाएगा बस उसमें आप Download का option दिख रहा होगा जिसे Click करके फ़ोटो को डाउनलोड कर सकते है बस 5 सेकंड में बैकग्राउंड Remove कर सकते है।

App NameRemove bg
Size2.3 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

अंतिम शब्द –

इस लेख में मैंने आपको Best Photo काटने वाला Apps के बारे में जानकारी दिया मैं उम्मीद करता हु की आप इस लेख की माध्यम से अपनी फ़ोटो को बहोत आसानी से काट पाएंगे अगर आपको यह लेख अच्छी लगी तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा बता सकते है और अपने दोस्तों तक भी share कर दीजिए ताकि वो इन App से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *