October 12, 2024

PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?(Editing करने का सबसे आसान तरीका)

क्या आप अपना फ़ोटो एडिट करना चाहते है या फिर फ़ोटो कैसे एडिट किया जाता है इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि इस लेख में हम बात करने वाले है PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी फ़ोटो को एडिट करके और भी दिलचस्प बना सकते है।

अक्सर लोग फ़ोटो तो खीच लेते है लेकिन उसमें कुछ कमी रह जाता है और उस कमी के कारण चाह के भी कही Social Midea पर upload नही कर पाते है इसीलिए हम आपको पूरी Details के साथ फ़ोटो एडिट करने के विसय में जानकारी देने वाले है ताकि आप अपनी फोटो को अच्छा से अच्छा एडिट कर पाएंगे।

दोस्तो अपना फ़ोटो तो हर कोई एडिट करना चाहते है लेकिन मालूम नही रहता है कि फ़ोटो किस तरह से एडिट किया जाता है अक्सर हम किसी दूसरे के फ़ोटो किसी Social Midea पर देखते है तो हमे भी ख्याल आता है कि काश हम भी उस तरह से फ़ोटो एडिट कर पाते तो इस लेख में हम बात करेंगे PicsArt के बारे में जिसकी मदद से Photo Editing, Video Editing, Photo Cut, Photo का Colour आदि ये सब बेहद आसानी से कर पाएंगे।

PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

दोस्तो फ़ोटो एडिट करना कोई मुश्किल काम नही बल्कि प्रोफेशनल काम हो गया है लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि फ़ोटो किस तरह से एडिट किया जाता है फ़ोटो एडिट करने के लिए तो कई सारे App उपलब्ध है लेकिन मेरा मानना है कि किसी भी फ़ोटो को एडिट करने के लिए PicsArt ही बेहतर विकल्प है तो चलिए जानते है PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें के बारे में तो हमारे साथ Step By Step Follow करें।

इसे भी पढ़े –

1.भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?
2.चेहरा बदलने वाला Apps 
3.Online पढ़ने वाला Apps
4.Mausam देखने वाला Apps 

PicsArt से फ़ोटो Blur कैसे करें?

Step1. दोस्तो फ़ोटो Blur करने के लिए सबसे पहले नीचे Link को Click करके PicsArt install कीजिये अब फ़ोटो Blur करने के लिए सबसे पहले PicsArt में जाइये और उस फ़ोटो को Select कीजिये जिसको Blur करना चाहते है तो चलिए हम एक फ़ोटो को Select कर लेते है।

Step1 - PicsArt Se Photo Blur Kaise Karen

Step2. Photo Select करने के बाद आप PicsArt की पेज पर आजायेंगे जहाँ आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा तो नीचे में आपको Effects का option दिख रहा होगा तो आप Effects पर Click करें।, PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

Step2 - PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

Step3. Effects वाले option पर Click करके आगे बढ़ेंगे तो आपको एक Blur का option दिख रहा होगा तो आपको Blur पर Click कर देना है।

Step3

Step4. तो अब जैसे ही आप Blur वाले option पर click करेंगे तो आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा।

Step4

Step5. आप उस Blur पर Click करके अपना फ़ोटो Blur कर सकते है यदि आप Blur नही करना चाहते है तो आपको None का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करके अपना फ़ोटो पहले जैसा कर सकते है।

Step5

अब आपका फ़ोटो Blur हो चुका है अगर आप इस फ़ोटो को Download करना चाहते है तो image के ऊपर में Download का option दिख रहा होगा तो उसे Click करके फ़ोटो डाउनलोड कर सकते है, तो चलिए अब जानते है किसी भी फ़ोटो पर Latest Latest Stickers कैसे लगाए।, PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

PicsArt से फ़ोटो पर Stickers कैसे लगाए?

Step1. सबसे पहले तो PicsArt में जा कर उस फ़ोटो को Select कर लीजिए जिस फ़ोटो पर Stickers लगाना है तो चलिए एक फोटो को Select करते है।

Ste1 - PicsArt se Photo Par Stickers Kaise Lagaye

Step2. Select करते ही आपको नीचे में एक Stickers का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step2

Step3. अब आपको कई सारे Stickers देखने को मिलेगा जिसे आप चाहे उसे लगा सकता है या फिर सर्च कर सकते है।

Step3

Step4. यदि आप अपना अनुसार किसी प्रकार का कोई Stickers लगाना चाहते है जैसे की – Car, Mobile, Bike आदि तो आपको ऊपर साइड में Search करने का option दिख रहा होगा तो जिस तरह का Stickers चाहते है उस पर सर्च करके Select करके लगा सकते है तो चलिए Car सर्च करते है।

Step4

Step5. अब जैसे ही उस सर्च किये हुए Car पर Click करेंगे तो कुछ ही सेकंड लगेगा डाउनलोड होने में उसके बाद खुद आपकी फ़ोटो पर Car की Stickers आजायेगी।

Step5

जैसे की आप ऊपर image में देख सकते है की Car का Stickers लग गया है इसी तरह से आप भी बहोत आसानी से Stickers लगा सकते है और जिस तरह का Stickers लगाना चाहते बस आपको सर्च करना है।

हा एक चीज़ मैं आपको बता दु की इसमे कुछ Stickers Premium वाला भी रहते है जिसे आप PicsArt की प्रीमियम लेने के बाद डाउनलोड कर सकते है हा लेकिन इसमें आपको इतने शानदार – शानदार स्टिकर्स मिलेंगे जिसके लिए आपको प्रीमियम लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी तो चलिए अब जानते है फ़ोटो पर Light Effects डालने के विसय में।

PicsArt से फ़ोटो में Light Effects कैसे डाले?

Step1. सबसे पहले जिस फ़ोटो में Light Effects डालना चाहते है उसे Select कर लीजिए।

Step1 - PicsArt se Photo Light Effects kaise Daale

Step2. फ़ोटो Select करने के बाद अब आप PicsArt में आएंगे तो नीचे साइड में Scroll करके आगे बढ़ेंगे तो Lens Flare का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step2 - PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

Step3. Click करते ही आपको कुछ इस तरह से Lighting और Effects देखने को मिलेगा।

Step3

Step4. अब आप जिस Lighting Effects को अपना फ़ोटो में लगाना चाहते है उसे Select करें।

Step5. तो चलिए अब हम लाल Lighting Effects को Select करते है तो अब आप देख सकते है नीचे Image पर लाल कलर की Lighting Effects आ चुकी है इसी तरह से आप बहोत आसानी से Lighting Effects डाल सकते है।

Step4

PicsArt से फ़ोटो White और Black कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आप PicsArt से फ़ोटो Select कर लीजिए जिसको White या Black करना चाहते है उस फ़ोटो को।

Step1 - PicsArt se Photo White aur Black Kaise karen

Step2. Photo Select करने के बाद आपको नीचे Effects का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Step2

Step3. जैसे ही आप Effects पर Click करेंगे तो आगे Recent पर आजायेंगे तो आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा।

Step3

Step4. अब आपको नीचे में B&W का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें Click करते ही आपकी फ़ोटो का कलर बदल जायेगा Black और White में कुछ इस तरह से।

Step4

दोस्तो जैसे की आप समझ गए होंगे PicsArt को इस्तेमाल करना कितना आसान है और उतना ही आसान है फ़ोटो एडिट करना PicsArt की मदद से अपनी फ़ोटो को एडिट करके एक अनोखा रूप दे सकते है। PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें?

PicsArt से फ़ोटो का Background कैसे Change करें?

Step1. सबसे पहले जिस फ़ोटो का Background चेंज करना चाहते है उस फ़ोटो को Select करें।

Step2. अब आपको नीचे में Remove BG का option दिख रहा होगा उस पर Click करें।

Step3. Click करने के बाद कई सारे Background कलर आएंगे जिसे आप रखना चाहते है उस कलर को Select करके अपने फ़ोटो के Background कलर लगा सकते है।

Note:– PicsArt App से यदि आप अपना फ़ोटो का Background Remove या फिर चेंज करते है तो फ़ोटो का Background Remove तो हो जाएगा लेकिन आप उस फ़ोटो को Download नही कर पाएंगे इसलिए कि अगर आप PicsArt की प्रीमियम Member Ship लेते है तभी जा कर आप Background Remove करके फ़ोटो Download कर पाएंगे।

1. Remove BG – PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें

अगर आप Logo बनाते है और उसका Background फ्री में Remove करना चाहते है तो आप Remove BG को एक बार जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि यह बिल्कुल फ्री App है अगर आप इस App को Download करना चाहते है।

तो Link को Click करके डाउनलोड कर सकते है या फिर आप App डाउनलोड नही करना चाहते है तो Google पर Remove BG सर्च करके इसकी Official वेबसाइट पर जा कर वहाँ से बहोत आसानी से Background Remove कर सकते है।

अंतिम शब्द –

कैसा लगा आज का लेख क्योंकि इसमें आपको PicsArt से फ़ोटो एडिट कैसे करें के बारे में जानकारी दी गई है मैं उम्मीद करता हु इस लेख की मदद से आप भी फ़ोटो Editing करना सीख जाएंगे और आपने देखा ही कितना आसान है फ़ोटो एडिट करना उसी तरह से आप भी अपना फ़ोटो को एडिट कर पाएंगे और यह लेख अपने दोस्तों को भी Share करें ताकि वो भी अपना फ़ोटो बहोत आसानी से एडिट कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *